Posts

Showing posts from May, 2021

अल्बर्ट आइंस्टीन ने सापेक्षता के सिद्धांत का कब किया था परीक्षण और क्या आए थे बदलाव ?

Image
29 मई 1919 में महान विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत का परीक्षण कर पुष्टि की गई। इस सिद्धांत के तहत प्रकाश में बदलाव को समझने लिए सूर्यग्रहण का समय चुना गया था। भौतिक विज्ञान और अंतरिक्ष संबंधी अध्ययनों में इस सिद्धांत का बड़ा योगदान है। World History

चीन में कब बनी थी लोकतंत्र कि देवी की प्रतिमा ?

Image
चीन में लोकतंत्र के समर्थन में आंदोलन कर रहे छात्रों ने 22 मई 1989 में स्टैच्यू आफ लिबर्टी जैसी प्रतिमा तैयार की थी। इसे गोडेस आफ डेमोक्रेसी (लोकतंत्र की देवी) नाम दिया गया था। प्रतिमा की तस्वीर को सर्वाधिक वायरल हुई तस्वीरों में माना जाता है।  Covid-19 News Update

भारत का पहला बैलिस्टिक मिसाइल की शुरुआत कब हुआ और उसे बनाया किसने था,?

Image
22 मई 1989 में महान विज्ञानी और भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नेतृत् चांदीपुर रेंज में बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-एक का परीक्षण किया गया। इस परीक्षण के साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया, जिनके पास परमाणु बम बनाने और निर्देशित तरीके से इस्तेमाल करने की क्षमता है।

भारत में जल्द ही आयेगा 5G : केंद्र सरकार ने सभी टेलीकॉम कंपनी को दी मंजूरी कब तक आ सकता है 5g जाने पूरी खबर

Image
नई दिल्ली, दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने देश में 5जी के परीक्षण के लिए टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षण दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुजरात, हैदराबाद तथा अन्य चुनिंदा लोकेशंस पर किया जाएगा। टेलीकॉम कंपनियों को 700 मेगाहर्ट्ज बैंड, 3.3-3.6 गीगाहर्ट्ज बैंड तथा 24.25-28.50 गीगाहर्ट्ज बैंड में विभिन्न लोकेशन पर स्पेक्ट्रम मुहैया कराया गया है। डीओटी ने पांच मई को रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआइएल) तथा महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) को देश में 5जी परीक्षण की इजाजत दे दी थी। हालांकि परीक्षण में चीन की कंपनियों के उपरकणों के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। डीओटी के अनुसार 5जी तकनीक में 4जी के मुकाबले 10 गुना बेहतर डाउनलोड स्पीड मिलेगी। परीक्षण अवधि छह महीने की होगी। इसमें कंपनियों द्वारा उपकरण हासिल करने और उन्हें स्थापित करने में लगने वाला दो महीनों का समय शामिल है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुजरात, हैदराबाद तथा अन्य चुनिंदा लोकेशंस पर होंगे परीक्षण, छह महीने की होगी परीक्षण अवधि  D

अमेरिका में हिंदू समर्थक संगठन को धमका रहा पाकिस्तान : आखिर क्यों हो रहा हिन्दुओं पर जुल्म ?

Image
वाशिंगटन : बांग्लादेश में 1971 में हुए नरसंहार के उजागर होने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। उसकी इन करतूतों की परत दर परत खोलने वाले अमेरिकी हिंदू संगठन को अब पाकिस्तान धमकी दे रहा है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने कहा है कि उसे पाकिस्तान के दूरसंचार प्रधिकरण (पीटीए) से धमकी मिली है कि वह अपनी वेबसाइट के बंगाली हिंदू नरसंहार वाले पेज को 24 घंटों में हटा दे। इस पेज पर 1971 में पाकिस्तानी सेना के द्वारा बर्बरता से नरसंहार और दुष्कर्म करने के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई है।  American Express

जल्द ही हो सकता हैं अमेरिका और चीन में बड़ा युद्ध और आखिर क्यों होगा ये युद्ध क्या है पूरी सच्चाई ?

Image
वाशिंगटन : अमेरिका चीन से मुकाबले में बहुत आगे जाने की रणनीति बनाए हुए है और उसी के तहत उसने सीनेट में अनुसंधान और विकास के संबंध एक महत्वपूर्ण बिल सीनेट में रखा है। इस बिल के मंजूर होने के बाद शोध कार्यों और तकनीक को उन्नत बनाने में मदद मिलेगी। अमेरिका में ही कंप्यूटर चिप बनाने जैसे कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 50 बिलियन डालर (तीन लाख साठ हजार करोड़) का प्रविधान किया गया है। यह बिल एक हजार पेज से ज्यादा का है। अमेरिकन इनोवेशन एंड कंपटीशन एक्ट जो बाइडन प्रशासन के ढांचागत विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस पर सीनेट में बहस का कार्य पूरा हो गया है और वोटिंग की जाएगी। संसद में बहस के दौरान कहा गया कि यह बिल चीन को पीछे छोड़ने के लिए नहीं वरन अपने आप को बेहतर बनाने के लिए है, जिससे चीन की चुनौतियों का आसानी से मुकाबला किया जा सके। इस बिल के जरिये अमेरिका में नवाचार और अनुसंधान के मामले में नया अध्याय शुरू होगा। इसके माध्यम से नेशनल साइंस फाउंडेशन को फंड दिया जा सकेगा। तकनीक और नवाचार के लिए निदेशालय की स्थापना भी की जाएगी। अमेरिकी रक्षा मंत्री जान आस्टिन ने कहा कि हमा

पाकिस्तान के सैनिक आखिर क्यों कर रहे अफगानिस्तान के आतंकवादियो की मदद ?

Image
हेलमंद : एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में आतंकवादियों के साथ मिलकर छद्म युद्ध लड़ रहा है। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में हवाई हमलों के दौरान एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी भी मारा गया है। यह पाक अधिकारी अलकायदा के छिपे हुए अड्डे पर था। यहां हवाई हमलों में अलकायदा के कुछ आतंकवादियों के मरने के साथ ही यह पाकिस्तानी। अफसर घायल हुआ। पाक सेना उसको गंभीर हालत में डूरंड लाइन के दूसरी तरफ ले गई। उसे क्वेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने बाल्ख प्रांत में भी तालिबान के अड्डों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में 23 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। अफगानिस्तान में पाक सैन्य अधिकारी के मारे जाने से पूरी तरह से साफ हो गया है कि आतंकवादियों को पाक सेना संरक्षण ही नहीं दे रही, उनके साथ अफगान सुरक्षा बलों से संघर्ष में सक्रिय रूप से भाग भी ले रही है। ज्ञात हो कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाक से दो टूक कहा था कि वह यह तय करे कि उसको अफगानिस्तान से दोस्ती रखनी है या दुश्मनी ।  Technical issues

आखिर कितना दिन लग सकता है पूरे भारत में सभी को वैक्सीन लगने में ? जाने पूरी क्या है खबर

Image
ब्रिटिश मीडिया में आए अदार पूनावाला के बवा बाद, 3 मई को भारत सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उसने कोविशिल्ड की 11 करोड़ खुराक के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को और कोवाक्सिन की पांच करोड़ खुराक के लिए भारत बायोटेक को आदेश दिए थे। यह आपूर्ति तीन महीनों में करनी थी और इसके लिए भुगतान भी अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कर दिया गया था। अपनी विज्ञप्ति में सरकारने संबंधित टीकों की 10 करोड़ और दो करोड़ खुराक के पिछले आदेश का भी जिक्र किया था, जिनमें से क्रमशः 87 प्रतिशत और 44 प्रतिशत की आपूर्ति हो चुकी थी। टीकों को मंजूरी मिलने के बाद और उस महीने के मध्य में भारत में टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने से पहले, संभवतः सबसे पहला ऑर्डर या आदेश जनवरी में दिया गया था। इसके विपरीत, ब्रिटिश सरकार ने मई 2020 की शुरुआत में ही एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की नौ करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया था, इतनी खुराक ब्रिटेन की 67 प्रतिशत आबादी को टीका देने के लिए पर्याप्त है। उसी महीने, अमेरिकी सरकार ने 30 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया था, जो उसकी 46 प्रतिशत आबादी के लिए पर्याप्त था। सितंबर 2020 तक, जापान, यूरोपीय

कौन होंगे नेपाल के नए प्रधानमंत्री : नेपाल के राजनीतिक में बहुत ही हो रहा उलट फेर सभी राजनीतिक पार्टी मिली जुली दिख रही है ।

Image
काठमांडू : नेपाल में मध्यावधि चुनाव कराने पर आमादा कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अब सभी राजनीतिक दलों से मिल जुलकर सरकार बनाने और देश में चुनाव कराने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने संसद (प्रतिनिधि सभा) को भंग करने की अपनी सिफारिश पर अजीबो-गरीब सफाई दी है। कहा है कि बिना काम काज वाली संसद देश में अस्थिरता पैदा करने का कारण बन रही थी, इसलिए उसे भंग करने की सिफारिश सरकार ने की। टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संदेश में ओली ने कहा, चुनाव कभी पीछे लौटने वाला फैसला नहीं हो सकता। यह हमेशा आगे बढ़ने वाला प्रगतिवादी फैसला होता है। अल्पमत ओली सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने 22 मई को संसद को भंग कर दिया था और नवंबर में चुनाव कराने की घोषणा कर दी थी। लेकिन राष्ट्रपति के इस फैसले के विरोध में सभी विपक्षी दल और ओली की नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (यूएमएल) का एक धड़ा सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। अब सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। शुक्रवार ने इस बीच नया दांव खेलते हुए ओली ने सभी राजनीतिक दलों के समक्ष मिली-जुली सरकार बनाने का प्रस्ता

IPL की शुरुआत कब से होगी इसी को लेकर बीसीसीआई ने की बैठक : आखिर कब तक होगी बाकी बचे आईपीएल मैच की शुरुआत ?

Image
नई दिल्ली : बीसीसीआइ शनिवार को ऑनलाइन होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में निलंबित आइपीएल के बाकी बचे मैचों को 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के बीच यूएई में कराने पर फैसला कर सकता है। बैठक का एजेंडा भारत में व्याप्त महामारी के मद्देनजर आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा करना है। एजेंडा के व्यापक दायरे में सदस्यों को आइसीसी टी-20 विश्व कप और रद किए गए रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों के लिए विलंबित मुआवजे के पैकेज पर चर्चा करना भी शामिल है। बीसीसीआइ टी-20 विश्व कप को भारत में ही आयोजित करना चाहता है और एक जून को आइसीसी के बोर्ड की बैठक के दौरान वह खेल के इस वैश्विक निकाय को कोई भी फैसला। लेने से पहले भारत कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए इंतजार करने को कहेगा। बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के मुंबई से बैठक की अध्यक्षता करने की उम्मीद है। आइपीएल के 18 से 20 सितंबर के बीच फिर से शुरू होने व 10 अक्टूबर को खत्म होने की उम्मीद है। यूएई के अबू धाबी, दुबई व शारजाह में इसके मैच खेले जा सकते हैं।  IPL 2021

महिला क्रिकेटर सभी को लगा वैक्सीन का पहला डोज : जल्द ही होंगी इंग्लैंड दौरे पर रवाना ।

Image
नई दिल्ली : इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सभी सदस्यों को कोविड-19 टीके की पहली डोज लग गई है। भारतीय टीम अगले महीने के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी जहां 16 जून से एकमात्र टेस्ट मैच के साथ उसका दौरा शुरू होगा  Bcci News Update

जाने कोन बने सीरिया के नए राष्ट्रपति : और कब तक लेंगे अपनी शपथ ?

Image
दमिश्क, एजेंसिया : युद्धग्रस्त सीरिया में लगातार चौथी बार राष्ट्रपति बशर अल-असद सत्ता पर काबिज हुए हैं। गुरुवार को सीरियाई संसद ने यह घोषणा करते हुए बताया कि इसी 26 मई को हुए चुनाव के आधिकारिक परिणामों में बशर अल-असद को करीब एक करोड़ 42 लाख वोट मिले। इसके बाद बशर अल-असद फिर से अगले सात सालों के लिए राष्ट्रपति बने रहेंगे। हालांकि, चुनाव में असद की जीत को लेकर कोई संदेह में नहीं था, क्योंकि करीब 1.8 करोड़ लोग वोट देने के योग्य थे। मगर 10 साल पुराने संघर्ष से तबाह हुए देश में विद्रोहियों या कुर्द नेतृत्व वाले सैनिकों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में मतदान नहीं हुआ। कम से कम 1.8 करोड़ लोग (ज्यादातर विस्थापित) उत्तर-पश्चिम और सीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में रहते हैं। 50 लाख से अधिक शरणार्थी (ज्यादातर पड़ोसी देशों में रह रहे हैं) ने बड़े पैमाने पर अपना मत डालने से परहेज किया है। बता दें कि युद्धग्रस्त सीरिया की सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोग बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे।  विजयी • सात साल के कार्यकाल के लिए सत्ता पर फिर से हुए काबि

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी आसमान से टपके तो खजूर में अटके आज देख भी लीजिए : बस फर्क यहा इतना है की आसमान से टपके और तार में लटके ।

Image
कैलिफोर्निया, एजेंसी : आसमान से टपके और खजूर में अटके की कहावत तो आपने सुनी ही होगी। कैलिफोर्निया में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। यहां पैराशूट से लैंडिंग की कोशिश में एक व्यक्ति 30 फीट ऊपर बिजली के तारों पर अटक गया। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड वालों ने बिजली की सप्लाई रोक कर उसे नीचे उतारा। अच्छी बात यह भी है कि उसे किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है। यह घटना जहां हुई है, उससे कुछ ही दूरी पर एक स्काई डाइविंग सेंटर है।  Paragliding Boy

The Kapil Sharma Show का इंतेज़ार करने वालो लोगो के लिए अच्छी खबर : कब से शुरू हो सकता है शो देखे पूरी खबर ।

Image
The Kapil Sharma Show 'द कपिल शर्मा' के शो का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। शो की शूटिंग जुलाई से आरंभ हो सकती है। कामेडियन कपिल शर्मा के इस शो को फरवरी में कुछ महीनों के लिए बंद किया गया था। उस समय कपिल दूसरी बार पिता बनने वाले थे। अपने दूसरे बच्चे को समय देने के लिए वह पैटर्निटी लीव पर गए थे। शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जुलाई के आखिर में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 का समापन होगा। उसकी जगह द कपिल शर्मा शो को दोबारा आरंभ करने की योजना है। बताया जाता है कि इस बार शो के फार्मेट में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। कुछ नए कलाकार भी शो से जुड़ेंगे। मार्च में कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में कलाकारों और लेखकों से शो का हिस्सा बनने के लिए खुला अवसर होने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि मेरा सेलेक्शन हो गया। अब आपकी बारी है। शूटिंग जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में शूटिंग बंद है। द कपिल शर्मा शो में हर सप्ताह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कुछ खास मेहमानों को आमंत्रित किया जाता है।

आईपीएल की तरह कोरोना से ओलंपिक को भी हो सकता है खतरा : जापान में कोरोना संकर्मण के कारण बढ़ाई गई इमरजेंसी

Image
टोक्यो, एजेंसियां: टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में दो माह से भी कम समय होने के कारण जापान में कोरोना की स्थिति पर दूरी दुनिया की नजर है। यहां संक्रमण पर नियंत्रण में फिलहाल कोई राहत नहीं है। सरकार ने 31 मई तक लगी इमरजेंसी को 20 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने संभावित तीसरी लहर आने को लेकर जनता को आगाह किया है। जापान में टोक्यो सहित आठ क्षेत्रों में इमरजेंसी लगी हुई है। यहां कोरोना संक्रमण से प्रभावित गंभीर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। जापानी अधिकारियों, ओलंपिंक आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पहले ही कह दिया. है कि सख्त वायरस रोकथाम उपायों के साथ ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। यहां अंतरराष्ट्रीय दर्शक तो भाग नहीं ले सकेंगे, लेकिन एथलीट और उनके प्रतिनिधिमंडल के लगभग 90 हजार सदस्यों का आगमन होगा। ब्राजील में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। यहां 24 घंटे में 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका में सरकार ने अपनी जनता को आगाह किया है कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। ऐसी स्थिति में गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। चिली म

फिल्म स्टार अर्जुन कपूर जल्द ही नजर आएंगे अपने नए अंदाज में

Image
इस साल अर्जुन कपूर की फिल्म संदीप और पिंकी फरार थिएटर में रिलीज हुई थी। बीते दिनों उनकी फिल्म सरदार का ग्रैंडसन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसके अलावा जॉन अब्राहम के साथ उनकी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की शूटिंग अभी बाकी है। हारर कामेडी फिल्म भूत पुलिस में वह कामेडी करते दिखेंगे। इन सब कामों के बीच अब खबर है कि उन्होंने एक और फिल्म साइन कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन अजय बहल करेंगे। बताया जाता है कि संदीप और पिंकी फरार देखने के बाद अर्जुन को यह किरदार आफर किया गया। अर्जुन को भी अपना किरदार काफी पसंद आया है। अजय बहल इससे पहले बीए पास, सेक्शन 375 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। सेक्शन 375 की दर्शकों और समीक्षकों ने काफी सराहना की थी। शूटिंग पर पाबंदी हटने के बाद फिल्म पर सूत्रों के मुताबिक, यह रोमांटिक थ्रिलर काम शुरू करेंगे अर्जुन इंस्टाग्राम होगी। इसमें अर्जुन के अपोजिट दो हीरोइन होंगी। फिलहाल प्रोडक्शन टीम शूटिंग से पाबंदी हटने का इंतजार कर रही है। इस बारे में दैनिक जागरण ने अजय से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। गुरुवार को ही शाह रुख खान के प्र

चीन ने एक बार फिर मारी बाजी : तमिल भाषा को पछाड़ कर चीनी भाषा कैसे निकला आगे जाने पूरी खबर .?

Image
नई दिल्ली : श्रीलंका में हाल ही में दो सरकारी परियोजनाओं के साइन बोर्डों पर वहां की आधिकारिक और दक्षिण भारतीय भाषा तमिल को हटाकर चीनी भाषा मंडारिन को जगह दी गई है। नेपाल के बाद श्रीलंका में भी चीन ने अपना बर्चस्व बढ़ाने के .लिए सांस्कृतिक दखलंदाजी शुरू कर दी है। इसी हफ्ते श्रीलंकाई अटर्नी जनरल दप्पुला दे लिवेरा ने सिंघला (श्रीलंका की मूल भाषा को सिंघली भी कहते हैं), मंडारिन और अंग्रेजी भाषाओं वाले साइन बोर्ड का अनावरण किया। इससे श्रीलंका में दो तरह के विवाद खड़े हो गए इन साइन बोडौं 5 पर श्रीलंका की आधिकारिक भाषा तमिल क्यों नहीं है और दूसरा विवाद यह उठा कि इस पर चीनी भाषा मंडारिन को क्यों शामिल किया गया है। यह श्रीलंका की तीन आधिकारिक भाषाओं (सिंघला, तमिल और अंग्रेजी) की नीति के विरुद्ध है। यह विवाद तब और बड़ा हो गया जब चीन ने अटर्नी जनरल डिर्पाटमेंट को एक स्मार्ट लाइब्रेरी भेंट की। इस घटनाक्रम पर इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। कड़ी आलोचनाओं के बीच इस साइन बोर्ड को हटा लिया गया। 

अब रेलवे इन पदों को कर रहा है समाप्त : इस वर्ष खत्म होंगे रेलवे में 13,450 पद

Image
 नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच रेलवे ने अपनी कार्य क्षमता को बेहतर करने के नाम पर हजारों पद खत्म करने का किया है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को इसके लिए लक्ष्य भी दे दिया है। लक्ष्य को आधार मानकर उन पदों की पहचान करनी है जिनकी अब जरूरत नहीं रह गई है। एक वर्ष के अंदर यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। यदि इस पर , अमल हुआ तो सबसे ज्यादा 2,350 पद उत्तर रेलवे में खत्म होंगे। पूरे देश में 13,450 पद खत्म करने का • लक्ष्य है। रेलवे बोर्ड के इस कदम . का कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड का कहना है • कि पिछले कुछ वर्षों में तकनीक का प्रयोग बढ़ा है। सभी विभागों में • आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से कई पद अब गैर जरूरी हो गए हैं। इन पदों की पहचान करने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते वैज्ञानिक तरीके से पदों की समीक्षा होनी चाहिए जिससे कि मानव संसाधन का सदुपयोग हो सके। वहीं, रेलवे बोर्ड के इस फैसले से रेल कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है। उनका कहना है कि 55 वर्ष की उम्र या 30 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों की कार्यक्षमता की समीक्षा के बाद अब यह फरमान जारी कर दिया गया है

गुड़ खा के मर जा आपने कहावत तो सुनी होगी लेकिन जान ले गुड़ खाने के फायदे : अब गुड़ खा लोग बढ़ाएंगे अपनी इम्यूनिटी जाने कैसे अब लोगो को गुड़ खाने से सभी बीमारी होगी ठीक ।

Image
बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान में आयुर्वेद संकाय के द्रव्यगुण विभाग में शोधार्थी रहे डा. अभिषेक गुप्ता ने एक-दो नहीं बल्कि 41 तरह के गुड़ तैयार किए हैं। आयुर्वेद में वर्णित संहिता एवं निघंटुओं (आयुर्वेद शास्त्र) के आधार पर तैयार ये गुड़ भिन्न-भिन्न ऋतुओं एवं प्रकृति के अनुरूप स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। डा. अभिषेक नेशनल फैसिलिटी फार ट्राइबल एंड हर्बल मेडिसिन .सेंटर (एनएफटीएचएमसी) में योग एवं वेलनेस एक्सपर्ट हैं। गुण व स्वाद की दृष्टि से इसमें अनूठे प्रयोग किए गए हैं ताकि बच्चे भी इसे चाव से खा सकें। कोरोना संक्रमण काल में बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी यह लाभकारी हैं। इसमें मिंट का प्रयोग किया गया है, जिससे खाने के बाद गले को ठंडक मिलती है। गुड़ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। हालांकि, मधुमेह के रोगियों को गुड़ का सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है। जंगली भिंडी की जड़ से किया गया साफ : गुड़ में फैट की मात्रा नगण्य होती है, पर प्राकृतिक रूप से कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भरपूर होती है। डा. अभिषेक बताते हैं कि यह गुड़ केमिकल मुक्त है। इसको साफ करने में रसायन का उपयोग नहीं हुआ है। जंगल

128 किलो की पत्नी के नीचे दबकर पति मारा ।

Image
गुजरात में एक अजीब से हादसे में पति की मौत हो गई। राजकोट के रहने वाले नटवरलाल उस समय गंभीर रूप से जख्मी हो गए जब उनकी पत्नी उनके ऊपर गिर पड़ीं। राजकोट के रामधाम सोसाइटी में रहने वाली एक महिला मंजुला का पैर फिसल गया और वो अपने पति के ऊपर गिर पड़ी, जिससे उसके पति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला का वजन 128 किलो था और उसके अपने पति के ऊपर गिरने से उसके पति नटवरलाल के शरीर और सिर पर गंभीर चोटें लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक, 68 साल की महिला मंजुला विट्ठल के बेटे आशीष को सुबह चार बजे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिससे वो घबरा गयीं और जल्दबाजी में सीढ़ियां चढ़कर उसके कमरे में जाने की कोशिश करने लगीं। उन्हीं के पीछे उनके पति नटवरलाल भी चल रहे थे। इसी बीच मंजुला का पैर फिसला और वो नटवरलाल पर गिर पड़ीं। भारी भरकम वजन की वजह से नटवरलाल के सिर पर गंभीर चोट लगी। दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इमरान खान को अब हो सकती है कुर्सी का खतरा : भ्रष्टाचार मामले में होगी केस जाने पूरी खबर

Image
लाहौर, एएनआइ: पाकिस्तान ने भ्रष्टाचार के मामले ने पंजाब प्रांत में रावलपिंडी रिंग मार्ग प्रोजेक्ट से जुड़े घोटाले की जांच शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसको अपना समर्थन दिया है। हालांकि इसको पीएम के लिए एक तगड़े झटके के तौर पर भी देखा जा रहा है। सरकार के प्रवक्ता की तरफ से जानकारी देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के महानिदेशक मुहम्मद गौहर द्वारा नामित जांच दल में कानूनी, तकनीकी और आर्थिक विशेषज्ञ शामिल हैं। प्रवक्ता के मुताबिक इस टीम ने घोटाले की जांच शुरू कर दी है और गहन जांच के बाद परियोजना के सभी तथ्य सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने सीधे तौर पर इमरान खान को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा मांगा है।

अब अमेरिका दिखायेगा तख्त तेवर आतंकवादियों के खिलाफ क्या है पूरी कहानी ।

Image
पाक के लिए ही भारी पड़ने लगे अफगान सीमा के आतंकी पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों को संरक्षण देकर अफगानिस्तान को हिंसा की आग में धकेला, अब वही आतंकवादी सीमा पर उसी के सुरक्षा बल सदस्यों को मार रहे हैं। अफगानिस्तान की सीमा से उसकी सेना पर हो रही लगातार फायरिंग पर पाक सेना ने चिंता जताई है। इस संबंध में सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। अब तक पाक सुरक्षा बल के पांच सदस्य आतंकियों की गोलीबारी का शिकार हो चुके हैं। काबुल, एएनआइ : अफगानिस्तान में हिंसा की लगातार बढ़ रही वारदातों में जनता के भी शिकार होने के बाद अब अमेरिका के तेवर सख्त हुए हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि उसकी अफगानिस्तान के लिए प्रतिबद्धता है और वे इस देश से दूर नहीं जा रहे हैं। नाटो ने भी ऐसा ही आश्वासन दिया है। पेंटागन के प्रवक्ता जान किर्बी ने संवाददाताओं से वार्ता करते हुए परोक्ष रूप से तालिबान व अन्य आतंकी संगठनों चेतावनी देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में सैन्य मिशन समाप्त हो गया है, इसलिए हम अपने सैनिक हटा रहे हैं। इसका यह कतई मतलब नहीं है कि हम इस क्षेत्र से दूर जा रहे हैं।

भारत सरकार अब और भी करेगा सख्ती सीमा पर लगेगा अब ड्रोन घुसापैठियो खैर नहीं जाने पूरी बाते ।

Image
नई दिल्ली, एएनआइ : भारतीय सेना जल्द ही वह इजरायल से अपने एडवांस हेरॉन ड्रोन प्राप्त करने जा रही है। इसी के साथ, सेना को अमेरिका से भी मिनी ड्रोन हासिल होंगे। इनका इस्तेमाल पूर्वी लद्दाख और चीन की सीमा के साथ अन्य क्षेत्रों में दुश्मन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हुई देरी के बाद भी, भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में तैनाती के लिए जल्द ही चार इजरायली ड्रोन मिलने जा रहे हैं। जल्द ही भारत आने वाले ये ड्रोन मौजूदा इन्वेंट्री में हेरॉन की तुलना में ज्यादा एडवांस हैं और उनकी एंटी-जैमिंग क्षमता उनके पिछले वर्जन की तुलना में काफी बेहतर है। चीन की तरफ से पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच भारत ने सितंबर माह में इजरायल के बने हेरॉन ड्रोन को अपग्रेड करने के लिए अनुरोध किया था। भारतीय सेना अमेरिका से भी मिनी ड्रोन प्राप्त करने जा रही है। इन ड्रोनों का अधिग्रहण केंद्र सरकार की ओर से रक्षा बलों को हथियारों की तुरंत खरीदारी के लिए दी गई आपातकालीन शक्तियों (इमरजेंसी फाइनेंशल पावर) के तहत किया जा रहा है। इसके तहत वे अपनी यु

कथित अपराध के लिए अब गंभीर होगा जांच प्रताल : अब अपराधियों की जमानत में होगी कड़ी सुनवाई क्या होगा जब होगा ये कानून पास

Image
नई दिल्ली, : सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी आरोपित को जमानत देते समय अदालत को कथित अपराध की गंभीरता का आकलन करना होगा और बिना कोई कारण दर्शाए आदेश पारित करना न्यायिक प्रक्रियाओं के मौलिक नियमों के विपरीत है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने | इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए यह टिप्पणी की, जिसने दहेज हत्या मामले में एक आरोपित को जमानत दे दी थी। पीठ ने कहा, 'वर्तमान मामले की तरह कथित अपराध की गंभीरता से हाई कोर्ट अनजान नहीं हो सकता, जहां एक महिला की शादी के एक वर्ष के अंदर ही अप्राकृतिक मौत हो गई।' पीठ ने कहा, 'आरोपों को देखते हुए कथित अपराध की गंभीरता का आकलन करना होगा कि दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया गया।' सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दहेज के लिए आरोपित के खिलाफ उत्पीड़न के विशिष्ट आरोप हैं।  शीर्ष न्यायालय ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को किया दरकिनार कहा, बिना कारण दर्शाए आदेश पारित करना मौलिक नियमों के खिलाफ

BPSC 64th के फाइनल रिजल्ट का इंतेज़ार करने वालो सभी छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी जल्द ही जारी होंगे रिजल्ट जाने कब तक आयेगी रिजल्ट ?

Image
 पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने इंटरनेट मीडिया पर 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी करने में हो रहे विलंब को लेकर सफाई दी है। आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा है कि अंतिम परिणाम घोषित करने के संबंध में सोशल मीडिया में खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। आयोग में परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। लॉकडाउन के कारण थोड़ी परेशानी हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण आयोग के कई अधिकारी व कर्मचारी भी बीमार थे। इससे विलंब हुआ है। परीक्षाफल जून महीने के प्रथम सप्ताह के अंत में प्रकाशित कर दिए जाने की संभावना है। 1460 पदों पर होनी है नियुक्तिः इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में विभिन्न विभागों में 1460 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए साक्षात्कार प्रक्रिया फरवरी में पूरी हो चुकी है। कुछ अभ्यर्थियों के दिव्यांग प्रमाणपत्र सवाल उठाया गया था।

आखिर कहा से आया ये वायरस और इसका नाम कैसे पड़ा कोरोना जाने पूरी क्या है कहानी : वुहान लैंब में बना था वायरस या नहीं

Image
वाशिंगटन, एजेंसियां विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) इस बात का फिर से अध्ययन कर सकता है कि कोरोना (सार्स-सीओवी-2) वायरस की उत्पत्ति और दुनियाभर में उसका प्रसार संभवतः चीन की वुहान स्थित लैब से हुआ है। संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयेसस ने भी आगे के अध्ययन की जरूरत पर सहमति व्यक्त की है। अमेरिका के स्वास्थ्य मंत्री जेवियर बेसेरा ने डब्लूएचओ से अनुरोध किया कि वह सुनिश्चित करे कि कोरोना वायरस उत्पत्ति की अगले चरण की जांच ज्यादा पारदर्शी और और वैज्ञानिक आधार वाली हो। सीएनएन के मुताबिक, वायरस की उत्पत्ति की जांच कर रहे डब्लूएचओ विज्ञानियों की आगे की जांच के लिए जिन क्षेत्रों की पहचान की गई है उनमें महामारी की शुरुआत के समय जानवरों में कोरोना वायरस की विस्तृत जांच के चीन के आंकड़े शामिल हैं जिनकी पहले अनदेखी की गई। इस बात के रिकार्ड डब्लूएचओ पैनल की मार्च की रिपोर्ट के 200 पेज के संलग्न दस्तावेज (एनेक्स) में शामिल हैं। उस समय वैश्विक विशषज्ञों का इस पर बहुत कम ध्यान गया था। लेकिन ये आंकड़े चीन के आलोचकों की ज्यादा पारदर्शिता की मांग और आगे की जांच के लिए चीन लौटने की डब्लूएचओ टीम की

आज कल कोरोना के मामले में काफी आ रही कमी लेकिन कभी भी बढ़ सकता है कोरोना का मामला जाने पूरी क्या है सचाई ।

Image
कोरोना महामारी के कारण इसबार मानसून पूर्व तैयारी में काफी विलंब हुआ। अब और विलंब उचित नहीं। यह अच्छी बात है कि इसबार राज्य सरकार खुद सतर्कता बरत रही है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सभी नगर निकायों को मानसून से पहले नाला उड़ाही व संप हाउसों का काम शीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। साथ ही शर्त लगा दी है कि शहरी निकायों को इस आशय का सर्टिफिकेट देना होगा कि उनके इलाके में जलजमाव की समस्या नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री की इस शर्त से हैरानी नहीं होनी चाहिए, नगर निकायों को अपनी जवाबदेही समझनी होगी। कई शहरों में नाला उड़ाही का काम शुरू भी नहीं हो पाया है। पटना में तो मुकम्मल तैयारी का दावा किया जा रहा, लेकिन मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में अभी बहुत काम करना बाकी है। कुछ जगहों पर नए नाले बनाए जा रहे हैं, जिसे तत्काल पूरा कर लेना होगा। कई जगहों पर नाले पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसे यथाशीघ्र मुक्त कराना होगा।  कई जगहों पर नाला उड़ाही की सुस्त रफ्तार की वजह से ही जलजमाव की समस्या बरकरार है। ऐसे इलाके की पहचान कर जलनिकासी की ठोस व्यवस्था करनी होगी। हाल की बारिश में शहर जलजमाव से जूझता नजर आया। घर

सरकार ही अपने लोगो की जान की दुश्मन बन जाए तो फिर कोई कुछ नही कर सकता : अपने ही देश में शरणार्थी बन कर क्यू रह रहे लोग आखिर ऐसा क्या हुआ ?

Image
आ -खिरकार सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा का शिकार हुए लोगों की पीड़ा सुनने का समय निकाल लिया, लेकिन इसमें उसे 20 दिन से अधिक का समय लग गया और अभी उसने इस मसले पर दायर याचिका पर केवल बंगाल और केंद्र सरकार को नोटिस भर दिया है। मामले की अगली सुनवाई पर ही पता चलेगा अभागे लोगों को कोई राहत मिल कि उन लुटे-पिटे पाती है या नहीं, जिन्हें तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने इस कारण मारा-पीटा, लूटा-खदेड़ा, क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर भाजपा को वोट दिया। भाजपा समर्थकों को मारने-पीटने, उनके घर जलाने और उनकी महिलाओं से छेड़छाड़ करने का सिलसिला चुनाव परिणाम आने वाले दिन तभी शुरू हो गया था, जब यह साफ हो गया था कि तृणमूल कांग्रेस फिर सत्ता में आने जा रही है। तृणमूल कांग्रेस प्रायोजित इस हिंसा के दौरान बंगाल पुलिस ने ऐसे व्यवहार किया, जैसे वह अस्तित्व में ही नहीं है। वह तृणमूल कार्यकर्ताओं की खुली नग्न गुंडागर्दी के समक्ष मूक दर्शक बनी रही। इसी कारण उसकी मौजूदगी में हिंसा और लूट का नंगा नाच हुआ। कोई भी यह समझ सकता है कि ऐसा ऊपर से मिले निर्देशों के तहत ही हुआ होगा। यह भी समझा जा सकता है कि कम

किसान मोर्चा अब फिर से शुरू करेगा अपना हक का मांग जाने क्या है पूरी कहानी

Image
इस पर आश्चर्य नहीं कि अपनी साख के साथ धार भी खो चुके संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध प्रदर्शन फीका रहा। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान लहराए गए काले झंडे वस्तुतः किसान संगठनों का ही मुंह चिढ़ाते दिखे। अपने आंदोलन के छह माह पूरे होने पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन एक ऐसे समय किया गया, जब कृषि मंत्रालय का यह आकलन सामने आया है कि कोरोना संकट के बाद भी खाद्यान्न की रिकॉर्ड पैदावार होने जा रही है। निःसंदेह इसके पीछे अच्छे मानसून और किसानों की लगन की भूमिका है, लेकिन इसी के साथ खेती को सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न उपायों का भी योगदान है। इनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य और खाद्य सब्सिडी से लेकर किसान सम्मान निधि जैसे कई कदम भी शामिल हैं। यह एक तथ्य है कि पिछले सात वर्षों में कृषि की दशा सुधारने के लिए जैसे और जितने प्रयास मोदी सरकार ने किए हैं, उतने इतने कम समय में पहले कभी नहीं हुए। इस सरकार ने हाल में कृषि उपज की खरीद का पैसा सीधे किसानों के खाते में भेजने का जो काम शुरू किया, उससे बिचौलियों को भले मायूस होना पड़ रहा हो, लेकिन इसमें संदेह नहीं कि किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इसके बावजूद आंदोल

आखिर हमारी सरकार कब तक जगेगी कब तक चलता रहेगा ये मौत का खेल : अब तो जाग जाओ सरकार

Image
संपादकीय पृष्ठ पर एनके सिंह का विद्वता पूर्ण लेख 'अब तो प्राथमिकता में आए स्वास्थ्य' भारत के सदा से ही खोखली रही चिकित्सा व्यवस्था और इसके कारणों का विश्लेषण करता है। कड़वा सत्य है कि कोरोना महामारी ने तो आज मात्र इसे विश्व के सामने 'एक्सपोज' किया है, जबकि पहले इक्का-दुक्का हल्ले-गुल्ले को छोड़कर इस विषय को सदा दबाया ही जाता रहा है। क्योंकि नीति-निर्धारकों (राजनेताओं, नौकरशाहों) और धनवान लोगों को विशेषाधिकार के तहत उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं सहज उपलब्ध हो जाती हैं। इसलिए यदा-कदा बीमार होने पर भी वे भारतीय चिकित्सा व्यवस्था और चिकित्सकों का गुणगान करते हुए ही अस्पताल से बाहर आते हैं। काश इन्होंने कभी सरकारी अस्पतालों की लापरवाही, अव्यवस्था तथा भ्रष्टाचार और अधिकांश प्राइवेट अस्पतालों की लूटने खसोटने की प्रवृत्ति को व्यक्तिगत रूप से झेला होता तो स्वास्थ्य कब का राज्य और देश की प्राथमिकताओं में शामिल हो चुका होता। देश की जर्जर चिकित्सा व्यवस्था का दुष्परिणाम गरीब और मध्यमवर्ग दशकों से झेल रहा है और न जाने कब तक झेलता रहेगा? आखिर यह बात समझ से परे है कि सार्वजनिक हित में सरकार

जानें आखिर एक IAS officer ने ऐसा क्या कर दिया जिससे सभी की हो रही बदनामी : आज कल लोग UPSC कि तैयारी करने में अपनी उम्र निकाल देते है लेकिन एक गलती के लिए क्या से क्या हो जाता है ।

Image
लोकसेवकों का गिरता आचरण छत्तीसगढ़ में जिलाधिकारी द्वारा आम आदमी पर जिस तरह व्यवहार किया गया, उसके बाद से लोकसेवकों के आचरण को लेकर नई बहस छिड़ गई है। क्या प्रशासन जनता के प्रति ऐसे पेश आ सकता है? अफसरशाही में डूबी सरकारें इन्हें छूट देती तो कभी इनका वास्तविक रूप भी इस जरिए देखने को मिल जाता है। कानून का पालन कराने के 'नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जाता है और कई बार तो जेल में डाल देने की धमकी सामने आती है। इसका शिकार आम आदमी ही नहीं कर्मचारी भी होते हैं। हम ऐसी ही खबरें पढ़ते रहते हैं कि जबरन ड्यूटी कराने या छुट्टी ना देने या लोगों का पक्ष लेन के लिए दवाब बनाए जाते हैं। सवाल उठता है कि इस आचरण को लेकर जिम्मेदार कौन है, इनका प्रशिक्षण या इनके पद की हनक प्रशिक्षण की बात करें तो शानदार ट्रेनिंग के लिए जानी जाने वाली एकेडमी अफसरों को तैयार करने में पूर्णतया सक्ष्म और योग्य है। कड़े अनुशासन में रहकर यहां चयनित अफसर फील्ड में जाने के लिए तैयार होते हैं। उच्च पद पर रहने के दौरान इस आचरण की उम्मीद किसी की लोकसेवक से नहीं की जाती है। ‘लोकसेवक को चाहिए होता है वो पद की गरिमा और अनुशासन में

क्या भारत में वैक्सीन खत्म हो गई है : आखिर क्यों हो रही है वैक्सीन पर इतनी सियासत जाने पूरी खबर

Image
वैक्सीन पर राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर आरोप -प्रत्यारोप थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। अभी जाति धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर मौजूदा सरकार का साथ निभाकर देश पर आई इस विपदा से बाहर निकलने की दरकार है। जनता में त्राहिमाम है, वही नेताओं का वाकयुद्ध जोरों पर हैं। ऐसी भयावह परिस्थिति में वैक्सीन की कमी पहले से ही चिंताजनक है। भले ही 18 साल से ऊपर को वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है, पर इस मामले में लोग पूर्णतः आश्वस्त नहीं हैं। देश पर आई विपदा को परिवार पर आई विपदा समझने की आवश्यकता थी क्योंकि देश हमारा पहला परिवार हैं। 

क्या आपको भी तलाश है एक ऐसे नायक की जो आपको सही रास्ता दिखाएं और आपको हीरो बनाए तो अब आपकी तलाश हुई खत्म जाने कैसे .??

Image
हम सभी को जीवन में एक नायक की आवश्यकता महसूस होती है, जो हमें संकटों से उबार सके और जिसके चमत्कार हमें खुशियों से भर दें। नायक की अपनी अपनी अवधारणा है, किंतु एक सामान्य तत्व है उसका सामर्थ्यवान होना इतिहास में कई महापुरुष मिलते हैं जिन्होंने स्थितियों को बदल दिया। जिन्होंने आम जन के मन आशा और विश्वास से भर दिए। ऐसे महापुरुषों को सच का ज्ञान था और सच के लिए खड़े रहने का संकल्प। उन्होंने सच से लोगों को जोड़ा जिससे सच का बलशाली स्वरूप प्रकट हुआ। नायक वास्तव में एक माध्यम बनता है सच के मुखर होने का। इसीलिए वह आदरणीय हो जाता है। सच तो सदैव अविजित है। झूठ, ढोंग, आडंबर, अन्याय कभी भी सच के सामने ठहर नहीं सकते। जब मनुष्य अपने अंदर परमात्मा को पा लेता है अर्थात उसकी दया, क्षमा, संतोष, संयम जैसे गुणों को धारण कर लेता है तो उसका जीवन बदल जाता है। विकार और माया उसे स्वयं ही तज जाते हैं, क्योंकि गुण और अवगुण एक साथ नहीं रह सकते। मान-अपमान, सुख-दुख, निंदा प्रशंसा आदि से ऊपर उठ मनुष्य जल में कमल जैसा निर्लिप्त हो जाता है। यह उसका सबसे बड़ा बल है, जो उसे अविजित बना देता है। एक गुणी मनुष्य स्वयं अपना ज

यास तूफान ने मचाया कोहराम लाखों लोगो का उजड़ गया घर : कुदरत का कहर

Image
 नई दिल्ली: ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में कहर बरपाने के बाद चक्रवात यास कमजोर पड़ने लगा है। अति गंभीर श्रेणी से गंभीर श्रेणी के चक्रवात में परिवर्तित होकर यास झारखंड की तरफ बढ़ गया। बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा में चक्रवात यास तट से टकराया। लँडफॉल (तट से टकराना) करीब साढ़े चार घंटे तक चला और इस दौरान हवा की गति 130-145 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। बालासोर और भद्रक जिले के कई गांवों में समुद्र का पानी भर गया। यही स्थिति बंगाल के तटीय इलाकों की रही जहां पर्यटन स्थल दीघा में समुद्र का पानी घुस गया। गंगासागर का विख्यात कपिल मुनि मंदिर परिसर भी जलमग्न हो गया। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के कई गांवों में पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कृषि को पहुंचा। खेतों में समुद्र का लवण युक्त पानी घुसने से तैयार फसलें नष्ट हो गई हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार, बंगाल में चक्रवात से एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं जबकि तीन लाख घरों को नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के साथ

बाइडेन और पुतिन का जेनेवा में होगा आमना सामना

Image
वाशिंगटन एजेंसियां : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने में जून में जेनेवा में होने वाले पहले सम्मेलन में मुलाकात करेंगे। स्विटजरलैंड के इस शहर में 16 जून को यह अहम बैठक होगी। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बताया कि अहम मुद्दों पर दोनों नेता गहन बातचीत करेंगे। उनका मकसद अमेरिका और रूस के बीच संबंधों में अधिक स्थिरता और स्पष्टता लाना है ।

अब हाथियों को रोकेगी मधुमक्खियों की आवाज : जाने कैसे करना है ये काम

Image
 नेपाल के जंगलों से निकलकर सीमावर्ती इलाकों में उत्पात मचाने वाले हाथियों को रोकने के लिए अब मधुमक्खियों की आवाज का सहारा लिया जाएगा। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मधुमक्खी की भिनभिनाहट वाले उपकरण लगाए जाएंगे। प्रयोग के तौर पर वन विभाग द्वारा दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में कुछ संवेदनशील स्थलों का चयन कर उपकरण लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पूर्व में नार्थ-ईस्ट के डुअर्स इलाके में नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे द्वारा इसका प्रयोग किया गया था। फिलहाल 20 उपकरण लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा गया है। प्रयोग सफल होने पर इसका विस्तार किया जाएगा। मक्के की फसल के समय में जनवरी से लेकर मई-जून तक किशनगंज समेत कोसी-सीमांचल के जिलों में हाथियों का उत्पात जारी रहता है। नेपाल के जंगली हाथियों का झुंड किशनगंज से लेकर अररिया, कटिहार व सुपौल तक उत्पात मचाता है। इस साल सिर्फ किशनगंज जिले में दो दर्जन से अधिक बार प्रवेश कर दर्जनों कच्चे मकान और सैंकड़ों एकड़ में लगी मक्के की फसल को हाथी नुकसान पहुंचा चुके हैं। पिछले वर्ष दिघलबैंक में हाथी ने एक किसान की जान भी ले ली थी। इस साल दिघलबैंक प्रखंड के धनतोला, बिह

किसी भी केस के लिए कोर्ट जाने की जरूरत नही : अब से हाई कोर्ट मे भी होगी वर्चुअल सुनवाई

Image
न्यायालय संवाददाता, पटना पटना जंजशिप के सभी न्यायालयों में 27 मई से जमानत सहित ही आवश्यक मैटर की सुनवाई वर्चुअल तरीके से होगी। इस आशय का पत्र पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा ने बुधवार को जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि पटना जजशिप के सभी न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी गुरुवार से जमानत सहित बहुत ही आवश्यक मामले की सुनवाई वर्चुअल मोड से करेंगे। साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि न्यायिक पदाधिकारी अपनी सुविधानुसार वर्चुअल मोड से 1 सुनवाई न्यायालय से या अपने घर से कर सकते हैं। साथ ही, अधिवक्ताओं से कहा गया है कि वर्चुअल मोड की सुनवाई में अपने घर से ही भाग लेंगे। ई फाइलिंग के दो दिनों के बाद कॉज लिस्ट में मैटर लिस्टेड होगा। जिला जज ने पटना जज इंचार्ज को कोर्ट परिसर और कार्यालयों को सैनिटाइज कराने का भी निर्देश दिया है।

क्यों ऐसा है की twitter , facebook और ऐसे ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की अमेरिका एवम यूरोप के लिए एक नीति है और भारत के लिए दूसरी ?

Image
जिस देश की आजादी की लड़ाई राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़ी गई, उसी देश में आज राष्ट्रवाद की गाली बनाने की कोशिश हो रही है। जी हां, मैं अपने ही देश की बात कर रहा हूँ। ऐसा करने वाले बहुत जल्दी में हैं। वैसे तो दुनिया भर में जहां भी राष्ट्रवादी ताकतें मजबूत हो रही हैं, उसे एक वर्ग खतरे के रूप में देख रहा है, पर अपने देश में मामला थोड़ा अलग है। यहां इस मुद्दे पर कोई वैचारिक या तार्किक बहस नहीं हो रही है। , फैसला सुना दिया गया है, क्योंकि यहां बस, विरोध का आधार सिद्धांत नहीं व्यक्ति है। इस लड़ाई में सबसे आगे वही पार्टी खड़ी है, जिसने आजादी की लड़ाई का नेतृत्व किया था। एक व्यक्ति के खिलाफ तर्कहीन घृणा के बूते अभियान चलाया जा रहा है। जैसे पारस पत्थर के स्पर्श से लोहे के भी सोना हो जाने की बात कही जाती है, वैसे ही ऐसे लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी के छूने से सोना भी कोयला हो जाता है। इनकी समस्या यह है कि प्रधानमंत्री इस सबसे बेपरवाह हाथी की तरह चले जा रहे हैं। हाथी की यह विशेषता होती है कि यह सामने आदर भाव से खड़े लोगों के लिए रुकता नहीं और पीछे से भौंकने वालों को पलटकर कभी देखता नहीं, पर ऐसा ल

क्या आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है तो जान ले ये बाते : ऑनलाइन पढ़ाए कोर्स की परीक्षा भी होगी ऑनलाइन

Image
नई दिल्ली: कोरोना संकटकाल में पढ़ाई को लेकर शैक्षणिक संस्थानों के सामने जिस तरह की चुनौती खड़ी हुई है, उसे देखते हुए आने वाले दिनों में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। फिलहाल जो अहम बदलाव होने जा रहा है, उनमें उच्च शिक्षण संस्थानों में अब प्रत्येक कोर्स की पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में मिलीजुली होगी। जो प्रस्ताव है उसके तहत 40 फीसद या उससे ज्यादा का कोर्स ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा, जबकि 60 फीसद कोर्स ऑफलाइन ही पढ़ाया जाएगा। यूजीसी की उच्च स्तरीय कमेटी ने फिलहाल इसकी सिफारिश की है। जिसे सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को रायशुमारी के लिए भेजा गया है। माना जा रहा है कि उच्च शिक्षण संस्थानों की राय आने के बाद इस पर कोई अंतिम फैसला . लिया जाएगा। इस ड्राफ्ट में पढ़ाई के  साथ परीक्षा भी इसी पैटर्न पर कराने का प्रस्ताव है। यानी परीक्षा भी कोर्स के 40 फीसद हिस्से की आनलाइन होगी, जबकि बाकी कोर्स की परीक्षा आफलाइन होगी। आनलाइन परीक्षा के लिए अलग-अलग तरीकों का प्रस्ताव किया गया है, इनमें वाया वाइस (आवाज), ओपन बुक एक्जाम, आनलाइन असेसमेंट आदि जैसे उपाय सुझाए गए हैं।

इसराइल और हमास के बीच हुए युद्ध में होगा अब समझौता : इजरायल व आतंकी संगठन हमास के बीच थमी लड़ाईअमेरिका, मिस्र व अन्य देशों के दबाव का सामने आया परिणाम

Image
यरुशलम एजेंसियां यरुशलम, एजेंसियां : युद्ध का मैदान बने गाजा पट्टी में 11 दिनों बाद इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच लड़ाई थम गई। अमेरिका, मिस्र और अन्य देशों के दबाव के चलते दोनों पक्ष संघर्ष विराम को सहमत हो गए। यह संघर्ष विराम शुक्रवार तड़के से प्रभावी हो गया। इस कदम का संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रमुख एंतोनियो गुतेरस के अलावा रूस और अन्य देशों ने स्वागत किया है। 2014 के गाजा युद्ध के बाद इजरायल और हमास के बीच यह सबसे भीषण संघर्ष बताया जा रहा है। गत दस मई से छिड़े इस संघर्ष में ढाई सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई। संघर्ष विराम की खबर मिलने पर हमास के शासन वाले गाजा पट्टी में लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपनी खुशी का इजहार किया। इजरायली सिक्यूरिटी कैबिनेट ने गुरुवार देर रात संघर्ष विराम पर मुहर लगाई। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने एक बयान में कहा कि बिना किसी शर्त संघर्ष विराम को सहमति दी गई है। 11 दिन चले संघर्ष में इजरायल और हमास दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। साथ ही दोनों ने यह भी कहा कि संघर्ष विराम का उल्लंघन होने पर जवाबी कार्रवाई को तैयार हैं। हमास के सियासी ब्यू

ब्लैक फंगस को कैसे हराए : पहले तीन चरण में पहचान कर घर में ही दे सकते ब्लैक फंगस को मात

Image
 पटना म्यूकोर माइक (ब्लैक फंगस) एक सामान्य रोग है। कोरोना उपचार के दौरान स्टेरॉयड की हाई डोज, इम्यूनो सप्रेस्टिव दवाओं, मधुमेह या अन्य क्रॉनिक रोगों के कारण हाल के दिनों में इसके रोगियों की संख्या बढ़ी है। अबतक प्रदेश में 6 लाख 76 हजार 45 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं, म्यूकोर पीड़ित सौ लोग ही इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। जो कुल संक्रमितों का महज 0.014 फीसद है। म्यूकोर माइकोसिस से डरने की बजाय शुरुआती चरण में इसके लक्षणों को पहचानकर डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाएं ले घर या नजदीकी अस्पताल में स्वस्थ हुआ जा सकता है। ये बातें पीएमसीएच में न्यूरो मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने कहीं। डॉ. संजय कुमार ने कहा कि भूकंप, बाढ़ की चपेट में आए इलाकों के लोगों, बीमारी, चोट लगने या किडनी, इम्यूनो सप्रेस्टिव दवाएं लेने वालों, डायलिसिस कराने वालों को पहले भी म्यूकोर माइकोसिस होता था। कोरोना संक्रमितों में भी यह उन्हीं लोगों को ज्यादा हो रहा है, जो अस्पताल में भर्ती हुए हैं और उन्हें शुगर था और हाई डोज स्टेरॉयड दिया गया है। शरीर में आयरन होने पर म्यूकोर का खत

ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है उनके लिए कोरोना से ज्यादा खतरा हो सकता है : डेंगू का सामना करनेवालों में कोरोना का खतरा ज्यादा

Image
 यह जाहिर हो चुका है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) उन लोगों के लिए ज्यादा घातक साबित हो रहा है, जो पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अब एक नए अध्ययन में पाया गया है कि पूर्व में डेंगू का सामना करने वाले लोगों में इस खतरनाक वायरस का खतरा ज्यादा हो सकता है। ऐसे लोगों में कोरोना संक्रमण का जोखिम दोगुना ज्यादा पाया गया है। ब्राजील की साओ पाउलो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, 1,285 लोगों पर किए गए एक अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है। इन लोगों के रक्त के नमूनों में डेंगू वायरस और कोरोना का कारण बनने वाले सार्स-कोव-2 के खिलाफ एंटीबॉडी की मौजूदगी पाई गई है। ये नमूने नवंबर, 2019 से नवंबर, 2020 के दौरान एकत्र किए गए थे। नतीजों से पता चला कि 37 फीसद लोग नवंबर, 2019 से पहले डेंगू की चपेट में आए थे और 35 फीसद नवंबर, 2020 से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर मार्सेलो उरबानो फरेरा ने कहा, 'डेंगू से पीड़ित हो चुके लोग अगर कोरोना की चपेट में आते हैं तो वे गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। अतीत में डेंगू का सामना करने वालों में कोरोना संक्रमण का ज्याद

इंटरनेट एक्सप्लोरर अभी नही होगी बंद : माइक्रोसाफ्ट अगले साल बंद करेगा इंटरनेट एक्सप्लोरर

Image
वाशिंगटन, प्रेट्र: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने यूजर्स को झटका देते हुए अपने प्रसिद्ध वेब ब्राउजर को बंद करने का एलान किया है। माइक्रोसाफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर ने पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय तक लोगों को सेवा दी है। माइक्रोसाफ्ट ने एक ब्लाग पोस्ट में कहा कि इस वेब ब्राउजर की पेशकश विंडोज 95 के साथ की गई थी। माइक्रोसाफ्ट ने आधिकारिक रूप से बता दिया है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले वर्ष 2022 में 15 जून को रिटायर हो जाएगा। माइक्रोसाफ्ट ने कहा, वह अगले साल 15 जून को अपने ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को सेवामुक्त कर देगा।

अमेरिका में नस्ली घृणा अपराध पर चल रहा है बहुत ही बुरा हाल : इसके लिए बनेगा कानून

Image
हेट क्राइम एक्ट पर हस्ताक्षर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ हमलों और अन्य हिंसक अपराधों को लेकर सख्त कानून संबंधी कोविड- 19 हेट क्राइम एक्ट पर हस्ताक्षर किए।  वाशिंगटन, प्रेट्र : अमेरिका में कोरोना महामारी के दौरान एशियन-अमेरिकन नागरिकों के खिलाफ तेजी से बढ़ रहे नस्ली घृणा अपराधों पर सख्ती की जा रही है। इन अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि इस कानून से घृणा अपराधों की सटीकता के साथ जांच और रिपोर्ट दर्ज हो सकेगी। इस कानून के बन जाने से ऐसे अपराधों को रोकने के लिए संसाधन भी मिल सकेंगे, जिससे राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों मी को इन अपराधों को पहचानने में मी मदद मिल सकेगी। नस्ली अपराधों की गणना भी अब ठीक से की जा सकेगी। इससे पहले प्रतिनिधि सभा ने कोविड-19 नस्ली घृणा अपराध विधेयक को पारित कर दिया था। Job Related  

अब सड़क टूटने पर तुरंत बनने के आदेश : बाढ़ में सड़क टूटने पर 48 घंटे में आवागमन होगा शुरू

Image
राज्य ब्यूरो, पटना: बाढ़ के दौरान अगर कोई सड़क क्षतिग्रस्त होती है तो 48 घंटे के भीतर उसे दुरुस्त कर उसे परिचालन के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाद को लेकर पथ निर्माण विभाग की चल रही तैयारियों पर समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग के पास एक हजार मीटर का बेली ब्रिज उपलब्ध है। अगर कहीं से भी पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना. मिलती है तो इसका उपयोग कर तीन दिनों के भीतर आवागमन को चालू कर पाना संभव हो सकेगा। सभी विधायकों के सुझावों पर भी विभाग के स्तर से सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। पथ निर्माण मंत्री ने यह निर्देश दिया कि बाढ़ को लेकर विभाग के स्तर पर जो तैयारी चल रही है उसे हर हाल में 31 मई तक पूरा करें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक चले प्रमंडलवार बैठक में सारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, कोसी, पूर्णिया, पटना, भागलपुर, मगध एवं मुंगेर के विधायकों द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाढ़ एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई थी। पथ निर्माण मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य के जितने

किसानों से कोई नहीं कर पाएगा जबरन खरीदारी या बिक्री इसके लिए वो जा सकते है जेल

Image
प्रदेश में गेहूं की खरीदारी के लिए सरकार एक्शन में है। सरकार ने गेहूं बेचने वाले किसानों के साथ मनमानी और भयादोहन करने वाले पैक्सों-व्यापार मंडलों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला स्तर पर गेहूं खरीद में तेजी लाने और खरीदारी करने वाली एजेंसियों पर निगरानी बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर जिलाधिकारियों को कमान सौंपी गई है। इसके अलावा मुख्यालय से 14 अफसरों को अलग-अलग जिलों में समीक्षा करने व एक्शन लेने की खास जिम्मेदारी दी गई है। ये अफसर जिलों में रवाना कर दिए गए हैं। किसानों की कठिनाई या समस्या सुनने को जिला नियंत्रण कक्ष और मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का टाल फ्री नंबर 8003456290 एवं फोन नंबर 0612-2200693 भी उपलब्ध कराया गया है। सख्ती • सरकार ने गेहूं की खरीदारी में तेजी लाने को हर जिले में बनाया टास्क फोर्स • टाल फ्री नंबर 1800345 6290 एवं फोन नंबर 0612-2200693 पर अपनी समस्या बता सकते हैं किसान धान क्रय में पैक्सों व व्यापार मंडलों का दो माह का ब्याज माफ सरकार ने पैक्सों और व्यापार मंडलों को भी बड़ी राहत

लालू और मांझी के दामाद हुआ लडाई जाने क्या है मामला और आखिर सच क्या है ?

Image
 ट्वीटर की लड़ाई में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री डा. रोहिणी आचार्य क्या शामिल हुईं, उनके पक्ष और विपक्ष में कई मोर्चे खुल गए। आचार्य और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बीच दो तीनों तक खूब वार-पलटवार चला। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी भी इस लड़ाई में शरीक हो गईं। यह दीपा की संभवतः पहली राजनीतिक टिप्पणी है, जो उन्होंने अपने श्वसुर (ससुर) के बचाव में की है। जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी नीतीश कैबिनेट में लघु जल संसाधन मंत्री हैं। दीपा उनकी पत्नी हैं। ट्वीटर लड़ाई के नए मोर्चे पर लालू प्रसाद और जीतन राम मांझी की दूसरी पीढ़ी आमने-सामने है। रोहिणी ने एक ट्वीट के जरिए जीतन राम मांझी पर परिवारवाद का आरोप लगाया था। आरोप यह कि मांझी गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं। समधिन (विधायक ज्योति मांझी) और दामाद (देवेंद्र मांझी) को राजनीति में ले आए हैं। उनके पुत्र होटल में रंगरेलियां मनाते पकड़े गए थे। यह भी कि मांझी के पुत्र किसी लायक नहीं हैं।  रोजा और उपवास के जरिए चर्चा में रोहिणी कभी राजनीतिक रूप से अधिक सक्रिय नहीं रहीं। कभी-कभी परिवार की सला

एक विवाहित महिला के साथ ऐसा दुष्कर्म हुआ की सभी को जाना पड़ा जैल

Image
 गोह थाना क्षेत्र 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है। महिला ने जयराम सिंह व परशुराम पासवान पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगया है। पीड़िता ने गुरुवार को लिखित आवेदन गोह थाने में दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला ने आवेदन में बताया है कि दो-तीन दिनों से तबियत खराब थी। रात्रि में जब शौच के लिए गांव के बाहर बाधार में गई तो पूर्व से ही घात लगाए युवकों ने जबरदस्ती हाथ पकड़ लिया। महिला द्वारा काफी आरजू विनती करने पर भी उसके मुंह को कपड़े से बांध दिया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई। इसके बाद जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि मामले में महिला के बयान पर कांड संख्या 94/21 दर्ज किया गया है। जिसमें जयराम सिंह एवं परशुराम पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। 

अब आपको सरकार भी देगी YouTube पर वीडियो बनाने के पैसे आपको मिल सकता हैं ₹1500, ₹3000 से लेकर ₹10,000 तक जानें कैसे मिलेगा और उसके लिए क्या करना होगा ..?

Image
कोरोना में प्रोत्साहित करने वाली सरकार की योजना से कलाकारों में खुशी की लहर है। सरकार ने एक व्यवस्था दी है कि कलाकार अपना वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करें। सरकार ने इसके लिए कोरोना को लेकर जागरूकता करने वाले या सरकार द्वारा जनहित के लिए किए जा रहे कार्यों से जुड़ा वीडियो ही बनाने को कहा है। सरकार की तरफ से चुनी हुई एकल प्रस्तुति को 1500 रुपए जबकि समूह प्रस्तुति को 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। दूसरी तरफ सभी प्रविष्टियों में जो श्रेष्ठ 3 होंगे उनके लिए 10,000, 7000 और 5000 रुपये का पुरस्कार रखा गया है जो उनके खाते में जाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 15 जुलाई 2021 है। इसमें गीत, संगीत, नृत्य, नाटक, वाद्य यंत्र, पेंटिंग सहित सभी विधाओं से जुड़े कलाकार प्रविष्टि भेज सकते हैं। कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने इसके लिए एक लिंक उपलब्ध कराया है। इस फैसले के बाद कलाकारों में काफी खुशी है। यहां के कलाकार क्या सोचते हैं यह जानना दिलचस्प होगा। चुनी हुई एकल प्रस्तुति को 15 सौ व समूह प्रस्तुति को तीन हजार देगी राज्य सरकार, प्रतियोगिता में सफल होने पर भी पुरस्कार ।