जल्द ही हो सकता हैं अमेरिका और चीन में बड़ा युद्ध और आखिर क्यों होगा ये युद्ध क्या है पूरी सच्चाई ?

वाशिंगटन : अमेरिका चीन से मुकाबले में बहुत आगे जाने की रणनीति बनाए हुए है और उसी के तहत उसने सीनेट में अनुसंधान और विकास के संबंध एक महत्वपूर्ण बिल सीनेट में रखा है। इस बिल के मंजूर होने के बाद शोध कार्यों और तकनीक को उन्नत बनाने में मदद मिलेगी। अमेरिका में ही कंप्यूटर चिप बनाने जैसे कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 50 बिलियन डालर (तीन लाख साठ हजार करोड़) का प्रविधान किया गया है। यह बिल एक हजार पेज से ज्यादा का है।

अमेरिकन इनोवेशन एंड कंपटीशन एक्ट जो बाइडन प्रशासन के ढांचागत विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस पर सीनेट में बहस का कार्य पूरा हो गया है और वोटिंग की जाएगी। संसद में बहस के दौरान कहा गया कि यह बिल चीन को पीछे छोड़ने के लिए नहीं वरन अपने आप को बेहतर बनाने के लिए है, जिससे चीन की चुनौतियों का आसानी से मुकाबला किया जा सके। इस बिल के जरिये अमेरिका में नवाचार और अनुसंधान के मामले में नया अध्याय शुरू होगा। इसके माध्यम से नेशनल साइंस फाउंडेशन को फंड दिया जा सकेगा। तकनीक और नवाचार के लिए निदेशालय की स्थापना भी की जाएगी। अमेरिकी रक्षा मंत्री जान आस्टिन ने कहा कि हमारी ताकत बढ़ाने में हमारे साथ कई सहयोगी हैं, लेकिन चीन के पास कोई नहीं। यही ताकत हमें चीन से अलग करती है और हमारी क्षमता को बढ़ाती है। 

अमेरिकी सीनेट में अनुसंधान एंव विकास बिल पर वोटिंग, शोध और नवाचार पर खर्च करेगा 50 विलियन डॉलर American Express

Comments

Popular posts from this blog

The Family Man Season 2

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

चीन ने एक बार फिर मारी बाजी : तमिल भाषा को पछाड़ कर चीनी भाषा कैसे निकला आगे जाने पूरी खबर .?