Posts

Showing posts with the label International News

पूरी दुनिया को लोकतंत्र को है खतरा !

Image
वाशिंगटन, एएनआई अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका सहित पूरी दुनिया में लोकतंत्र पर खतरा है। बाइडन आलिंग्टन में युद्ध में मारे गए अमेरिकी लोगों की याद में हुए कार्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे। सीएनएन ने उनके इस वक्तव्य को प्रकाशित किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए जो युद्ध में मारे गए हैं, उनके त्याग और बलिदान का कर्ज किसी भी रूप में नहीं चुकाया जा सकता है। हम अपने शहीदों को किस तरह से याद रखते हैं, इसी पर निर्भर होगा कि भविष्य में लोकतंत्र सुरक्षित रख पाते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि सहानुभूति लोकतंत्र की ताकत है। हमें एक दूसरे को दुश्मन या पड़ोसी की तरह नहीं देखना चाहिए, बल्कि सहानुभूति के साथ देखना चाहिए जब हम असहमत होते हैं तो हमें समझना होगा कि दूसरा किस स्थिति से गुजर रहा है। बाइडन ने दुनिया में बढ़ती तानाशाही के बारे में कहा कि उदारीकरण, अवसर और न्याय मिलने की संभावना तानाशाही वाले शासन से ज्यादा लोकतंत्र में होती है।

कोरोना खत्म होने के कगार पर है लेकिन चीन में मिला एक और नया वायरस : जाने पूरी बाते कैसे फैल सकता है ये वायरस ?

Image
बीजिंग : चीन में बर्ड फ्लू के एच10एन3 स्ट्रेन से मानव संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित 41 वर्षीय पुरुष पूर्वी झियांग्सू प्रांत के झेनजियांग शहर का रहनेवाला है। मरीज में एवियन इन्फलुएंजा वायरस के एच10एन3 स्ट्रेन का पता 28 मई को चला था । हालांकि, मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने की संभावना है। फिलहाल स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमित शख्स के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने नहीं दी जानकारी कि कैसे ये शख्स वायरस की चपेट में आया चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को प्रकोप को कमतर करते हुए कहा है कि पोल्ट्री फार्म से इंसानों तक वायरस के संक्रमण का छिटपुट मामला है और महामारी की वजह बनने का खतरा बेहद कम है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने हालांकि इसकी जानकारी नहीं दी कि कैसे ये शख्स वायरस की चपेट में आया। बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है, उसे एवियन इन्फलुएंजा भी कहा जाता है और उसके कई स्ट्रेन होते हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन ने बयान में कहा कि दुनिया भर में एच10एन3 स्ट्र

माउन्ट एवरेस्ट पर कदम रखने वाले व्यक्ति कोन थे और वो किस वर्ष माउन्ट एवरेस्ट पर गए थे?

Image
1914 में जन्मे शेरपा तेनजिंग ने 29 मई 1953 में एडमंड हिलेरी के साथ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर कदम रखकर इतिहास रचा था। उन्हें अपनी असल जन्मतिथि ज्ञात नहीं थी। बाद में एवरेस्ट पर कदम रखने की तारीख यानी 29 मई को ही उन्होंने अपना जन्मदिन मान लिया था। टाइम मैगजीन ने उन्हें 20वीं सदी की 100 सर्वाधिक प्रभावी हस्तियों में शुमार किया था। 2003 में उनके सम्मान में भारत के सर्वोच्च एडवेंचर स्पोर्ट्स अवार्ड का नाम तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड रखा गया।  Image source  GQ.com

अमेरिका में हिंदू समर्थक संगठन को धमका रहा पाकिस्तान : आखिर क्यों हो रहा हिन्दुओं पर जुल्म ?

Image
वाशिंगटन : बांग्लादेश में 1971 में हुए नरसंहार के उजागर होने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। उसकी इन करतूतों की परत दर परत खोलने वाले अमेरिकी हिंदू संगठन को अब पाकिस्तान धमकी दे रहा है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने कहा है कि उसे पाकिस्तान के दूरसंचार प्रधिकरण (पीटीए) से धमकी मिली है कि वह अपनी वेबसाइट के बंगाली हिंदू नरसंहार वाले पेज को 24 घंटों में हटा दे। इस पेज पर 1971 में पाकिस्तानी सेना के द्वारा बर्बरता से नरसंहार और दुष्कर्म करने के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई है।  American Express

जल्द ही हो सकता हैं अमेरिका और चीन में बड़ा युद्ध और आखिर क्यों होगा ये युद्ध क्या है पूरी सच्चाई ?

Image
वाशिंगटन : अमेरिका चीन से मुकाबले में बहुत आगे जाने की रणनीति बनाए हुए है और उसी के तहत उसने सीनेट में अनुसंधान और विकास के संबंध एक महत्वपूर्ण बिल सीनेट में रखा है। इस बिल के मंजूर होने के बाद शोध कार्यों और तकनीक को उन्नत बनाने में मदद मिलेगी। अमेरिका में ही कंप्यूटर चिप बनाने जैसे कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए 50 बिलियन डालर (तीन लाख साठ हजार करोड़) का प्रविधान किया गया है। यह बिल एक हजार पेज से ज्यादा का है। अमेरिकन इनोवेशन एंड कंपटीशन एक्ट जो बाइडन प्रशासन के ढांचागत विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस पर सीनेट में बहस का कार्य पूरा हो गया है और वोटिंग की जाएगी। संसद में बहस के दौरान कहा गया कि यह बिल चीन को पीछे छोड़ने के लिए नहीं वरन अपने आप को बेहतर बनाने के लिए है, जिससे चीन की चुनौतियों का आसानी से मुकाबला किया जा सके। इस बिल के जरिये अमेरिका में नवाचार और अनुसंधान के मामले में नया अध्याय शुरू होगा। इसके माध्यम से नेशनल साइंस फाउंडेशन को फंड दिया जा सकेगा। तकनीक और नवाचार के लिए निदेशालय की स्थापना भी की जाएगी। अमेरिकी रक्षा मंत्री जान आस्टिन ने कहा कि हमा

अब अमेरिका दिखायेगा तख्त तेवर आतंकवादियों के खिलाफ क्या है पूरी कहानी ।

Image
पाक के लिए ही भारी पड़ने लगे अफगान सीमा के आतंकी पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों को संरक्षण देकर अफगानिस्तान को हिंसा की आग में धकेला, अब वही आतंकवादी सीमा पर उसी के सुरक्षा बल सदस्यों को मार रहे हैं। अफगानिस्तान की सीमा से उसकी सेना पर हो रही लगातार फायरिंग पर पाक सेना ने चिंता जताई है। इस संबंध में सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने सैन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की। अब तक पाक सुरक्षा बल के पांच सदस्य आतंकियों की गोलीबारी का शिकार हो चुके हैं। काबुल, एएनआइ : अफगानिस्तान में हिंसा की लगातार बढ़ रही वारदातों में जनता के भी शिकार होने के बाद अब अमेरिका के तेवर सख्त हुए हैं। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि उसकी अफगानिस्तान के लिए प्रतिबद्धता है और वे इस देश से दूर नहीं जा रहे हैं। नाटो ने भी ऐसा ही आश्वासन दिया है। पेंटागन के प्रवक्ता जान किर्बी ने संवाददाताओं से वार्ता करते हुए परोक्ष रूप से तालिबान व अन्य आतंकी संगठनों चेतावनी देते हुए कहा है कि अफगानिस्तान में सैन्य मिशन समाप्त हो गया है, इसलिए हम अपने सैनिक हटा रहे हैं। इसका यह कतई मतलब नहीं है कि हम इस क्षेत्र से दूर जा रहे हैं।

इसराइल और हमास के बीच हुए युद्ध में होगा अब समझौता : इजरायल व आतंकी संगठन हमास के बीच थमी लड़ाईअमेरिका, मिस्र व अन्य देशों के दबाव का सामने आया परिणाम

Image
यरुशलम एजेंसियां यरुशलम, एजेंसियां : युद्ध का मैदान बने गाजा पट्टी में 11 दिनों बाद इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच लड़ाई थम गई। अमेरिका, मिस्र और अन्य देशों के दबाव के चलते दोनों पक्ष संघर्ष विराम को सहमत हो गए। यह संघर्ष विराम शुक्रवार तड़के से प्रभावी हो गया। इस कदम का संयुक्त राष्ट्र (यूएन) प्रमुख एंतोनियो गुतेरस के अलावा रूस और अन्य देशों ने स्वागत किया है। 2014 के गाजा युद्ध के बाद इजरायल और हमास के बीच यह सबसे भीषण संघर्ष बताया जा रहा है। गत दस मई से छिड़े इस संघर्ष में ढाई सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई। संघर्ष विराम की खबर मिलने पर हमास के शासन वाले गाजा पट्टी में लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपनी खुशी का इजहार किया। इजरायली सिक्यूरिटी कैबिनेट ने गुरुवार देर रात संघर्ष विराम पर मुहर लगाई। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दफ्तर ने एक बयान में कहा कि बिना किसी शर्त संघर्ष विराम को सहमति दी गई है। 11 दिन चले संघर्ष में इजरायल और हमास दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। साथ ही दोनों ने यह भी कहा कि संघर्ष विराम का उल्लंघन होने पर जवाबी कार्रवाई को तैयार हैं। हमास के सियासी ब्यू

अमेरिका में नस्ली घृणा अपराध पर चल रहा है बहुत ही बुरा हाल : इसके लिए बनेगा कानून

Image
हेट क्राइम एक्ट पर हस्ताक्षर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ हमलों और अन्य हिंसक अपराधों को लेकर सख्त कानून संबंधी कोविड- 19 हेट क्राइम एक्ट पर हस्ताक्षर किए।  वाशिंगटन, प्रेट्र : अमेरिका में कोरोना महामारी के दौरान एशियन-अमेरिकन नागरिकों के खिलाफ तेजी से बढ़ रहे नस्ली घृणा अपराधों पर सख्ती की जा रही है। इन अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि इस कानून से घृणा अपराधों की सटीकता के साथ जांच और रिपोर्ट दर्ज हो सकेगी। इस कानून के बन जाने से ऐसे अपराधों को रोकने के लिए संसाधन भी मिल सकेंगे, जिससे राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों मी को इन अपराधों को पहचानने में मी मदद मिल सकेगी। नस्ली अपराधों की गणना भी अब ठीक से की जा सकेगी। इससे पहले प्रतिनिधि सभा ने कोविड-19 नस्ली घृणा अपराध विधेयक को पारित कर दिया था। Job Related  

महिलाएं अब 50 साल की उम्र में भी मां बनने का जोखिम ले रहीं. सरोगेट की मदद लिए बिना स्वस्थ बच्चों को जन्म भी दे रहीं : ब्रिटेन में पिछले साल औसतन हर हफ्ते 50 से ज्यादा उम्र वाली तीन महिलाएं मां बनीं

Image
'लॉकडाउन मेरे लिए बेहद खूबसूरत समय रहा है और इसी दौरान मैंने बेटी को जन्म दिया। मां बनना जिंदगी का सबसे सुखद अहसास है।' यह बात ब्रिटिश अदाकारा और मॉडल नाओमी कैम्पबेल ने हाल ही एक इंटरव्यू में कही। 50 साल की नाओमी ने यह खबर देकर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। पर नाओमी ऐसी उपलब्धि वाली अकेली नहीं हैं, उनके जैसी कई अन्य सेलेब्रिटी महिलाओं ने 50 की उम्र या उसके बाद मां बनने का फैसला किया। ब्रिटेन के एनएचएस ट्रस्ट के इसी हफ्ते जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले साल औसतन हर हफ्ते 50 साल से ज्यादा उम्र की तीन महिलाएं मां बनीं। इन कुल 139 महिलाओं में खास बात यह है कि इन्होंने किसी सरोगेट की मदद न लेते हुए खुद ही बच्चों को गर्भ में पाला। इनमें से 14 महिलाएं तो 55 साल से ज्यादा उम्र की हैं। 50 पार मां बनने वालों की यह संख्या पिछले पांच साल में सर्वाधिक है। इन सभी ने फर्टिलिटी उपचार लिया था। 2016 में 93 ऐसी महिलाएं मां बनीं थीं, जिनकी उम्र 55 से ज्यादा थी। विशेषज्ञों के मुताबिक इस ट्रेंड के पीछे बड़ी वजह करियर पर फोकस और सही जीवनसाथी मिलने में देरी है। सेलेब्रिटी इसे 'जेनेट जैक्सन इ

नाखुश रहने की तैयारी में छिपी खुशी के बारे में बता रहे हैं : एलन मस्क

Image
टेस्ला के मालिक एलन मस्क मानते हैं कि उन्होंने भले ही जीवन में कई बड़ी-बड़ी सफलताएं देखी हों, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा खुशी बच्चों और परिवार का साथ ही देता है। साथ ही वे कहते हैं कि हम इसलिए ज्यादा नाखुश होते हैं क्योंकि हम असफलता से मिलने वाले दुःख के लिए तैयार नहीं होते। अगर नाखुश रहने के लिए तैयार रहेंगे तो दोबारा खुशी जल्दी मिलेगी। असफलता को नए तरीके से देखेंगे तो खुश रहेंगे। अगर असफल नहीं हो रहे हैं तो इसका मतलब है आप कुछ नया करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। जानिए एलन के विभिन्न पॉडकास्ट से उनके खुशी पर विचार | 1 नाखुश रहने के लिए तैयार रहें... जब कोई सफलता मिलती तो आप खुशी होते हैं। फिर धीरे-धीरे दिक्कतें शुरू होने लगती हैं और आप नाखुश होने लगते हैं, जिसके लिए हम तैयार नहीं रहते। दोबारा खुशी के लिए नाखुश रहने भी तैयार रहें। 2 बच्चों का साथ जरूरी है... मैं अपने जीवन का खुशी का स्रोत अपने बच्चों को मानता हूं। मैंने जीवन में अब तक जो भी हासिल किया है, उससे मुझे उतनी खुशी नहीं मिलती, जितनी मुझे मेरे बच्चों के साथ मिलती है। 3 जानें क्या महत्वपूर्ण है... सबसे पहले यह जानें कि आपके लिए =

अब युवाओं की तरह सोचना बुजुर्गो के लिए फायदेमंद : और अब बुजुर्गो में याददस्त में सुधार के साथ बिमारिया दूर होंगी

Image
अक्सर कहा जाता है कि हमारे विचार और भाव हमारी जिंदगी को प्रभावित करते हैं। यह बात काफी हद तक सही है। यहां तक की सेहत पर भी हमारी सोच और भावनाओं का असर दिखता है। एक हालिया अध्ययन की मानें तो जो बुजुर्ग खुद को युवा महसूस करते हैं, उनका जीवन अपने अन्य बुजुर्ग साथियों के मुकाबले अधिक खुशियों भरा होता है और आयु लंबी होती है। हाल में अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित अध्ययन में व्यक्ति की उम्र और स्वास्थ्य के बीच संबंध का एक संभावित कारण पता चला है। इसके मुताबिक युवा महसूस करना मध्यम आयु वर्ग और बुजुर्गों में तनाव के हानिकारक प्रभावों को कम करने में सहायक होता है। इतना ही नहीं, उनकी याददाश्त बेहतर होती है, तनाव व बीमारियों से बचे रहते हैं, अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम रहता है। 5039 प्रतिभागियों पर अध्ययनः इस अध्ययन में जर्मन सेंटर ऑफ जेरोन्टोलॉजी के शोधकर्ताओं ने जर्मन एजिंग सर्वे में शामिल 5,039 प्रतिभागियों के तीन साल के आंकड़ों का विश्लेषण किया। यह जर्मनी के 40 वर्ष और उससे अधिक उम्र के निवासियों का सर्वे था। ज्यादा तनाव वालों की सेहत में गिरावट सर्वेक्षण में लोगों के जीवन

जाने क्यों रोने लगा प्रवासी वो भी एक मददगार लड़की को देख कर ।

Image
मैड्रिड इंसानियत बयां करती यह तस्वीर स्पेन के सेउता की है। रेडक्रॉस वॉलेंटियर लूना रेयस (20) सेनेगल से आए प्रवासी को बेहद अपनेपन के साथ गले लगाती दिख रही हैं। उनकी यह तस्वीर स्पेन के सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई, तो पहले उन्हें भद्दी और नस्लवादी टिप्पणियां झेलनी पड़ीं। स्पेन की दक्षिणपंथी वोक्स पार्टी के समर्थकों ने उन्हें निशाना बनाया था। लेकिन कुछ घंटे बाद दुनियाभर से उन्हें सराहना मिलने लगी। लोग तस्वीर देख भावुक हुए और हैशटेग 'ग्रेशियस लूना' ट्रेंड करने लगा। बता दें, मोरक्को से करीब 8,000 प्रवासी स्पेन पहुंचे हैं।  वह मेरा हाथ पकड़कर रोने लगा जैसे में ही जीवन रेखा हूं: लूना लूना ने कहा, 'उसने जब मुझे पास आता देखा, तो मेरा हाथ पकड़कर रोने लगा और लिपट गया। जैसे मैं ही उसकी जीवनरेखा हूं।' वहीं फोटोग्राफर बर्नेट अर्मांग ने कहा, 'ये एक इंसान का दूसरे से रिश्ता बयां करती तस्वीर है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन, कहां का और किस रंग का है। दोनों सिर्फ इंसान थे।'

न्यूजीलैंड: घर बनाने में एक छोटी सी गलती के लिए भारतीय मूल के दीपक को देना होगा 1.65 करोड

Image
ऑकलैंड | न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में रह रहे भारतीय मूल के दीपक लाल के मकान में निर्माण में गलती होने के कारण अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे घर को 1 मीटर खिसकाएं या पड़ोसियों को 1.65 करोड़ रुपए का भुगतान करें। बकौल दीपक, 'डिजाइनिंग में हुई गलती के कारण घर तय जगह से 1 मीटर आगे बन गया है।' जैसा कि मैं बता दूं कि हमारे यहां छोटी सी गलती होती है तो उसकी सुनवाई आपस में मिल कर भी सुलझा ली जाती है या फिर कुछ पैसे देकर जमीन खरीद लिया जाता है लेकिन न्यूजीलैंड में रह रहे दीपक लाल को यह पड़ा महंगा क्युकी घर बनाते वक्त उनका डिजाइन के वजह से  1 मीटर जमीन पड़ोसी के नक्शे चली गई है जिसके वजह से इन पर न्यूजीलैंड पुलिस द्वारा उन्हें कहा गया ही की वे या तो अपना घर 1 मीटर पीछे करे नही तो अपने पड़ोसी को 1.65 करोड़ अपने पड़ोसी को चुकाए ।

दहशत : माउन्ट एवरेस्ट पर सीमा रेखा बनाएगा चीन

Image
Corona महामारी की दूसरी लहर अपना प्रकोप दिखा रही है। जहां एक ओर भारत इससे सबसे ज्यादा पीड़ित नजर आ रहा है, वहीं दूसरे देशों में भी इसका खौफ चरम पर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चीन ने अब दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्ट पर 'सीमा रेखा' बनाने का फैसला लिया है। चीन की सरकारी मीडिया की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि नेपाल की ओर से माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले कुछ पर्वतारोही कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में चीन बिल्कुल भी नहीं चाहता कि ऐसे पर्वतारोही चीन में प्रवेश करें, इसीलिए यह फैसला लिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में एवरेस्ट पर चढ़ने वाले कुछ पर्वतारोही कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिनमें एक इटली का निवासी था। इसके बाद 30 से ज्यादा पर्वतारोहियों और के सदस्यों के भी बीमार होने की जानकारी मिली। जिन्हें काठमांडू के अस्पताल में भर्ती कराया गया। नेपाल में भी दूसरी लहर का प्रकोपः भारत के साथ नेपाल भी कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, इसके बावजूद उसने पर्वतारोहियों पर रोक नहीं लगाई है। माउंट एवरेस्ट पर्वत ही नेपाल और

60 साल की उम्र में महिला के दाहिने हिस्से पर लकवा मार गया था : एक हाथ से पेंटिंग बना चर्चित हुई बुजुर्ग महिला

Image
मुसबीतें कभी बताकर नहीं आतीं। बेशक तमाम दुख मिलते हैं, मगर कई बारदुख नए रास्ते भी खोल जाता है। चेन ली की कहानी कुछ ऐसी ही है। शरीर का दाहिना हिस्सा लकवाग्रस्त होने के बाद उन्होंने बेहतरीन पेंटर के रूप में पहचान बनाई। दाहिने हिस्से के लकवाग्रस्त होने के बाद ली ने सक्रिय रहने के लिए बाएं हिस्से का सहारा लिया। हालांकि यह उनके लिए मुश्किल होने के साथ ही बोरियत भरा भी था। एक दिन उन्होंने अपने पोते के रंग और पेंटिंग ब्रश उठाया और कैनवास पर रंग भरना शुरू कर दिया। इस नए प्रयोग ने चेन के चेहरे की खुशी वापस कर दी। उन्होंने जिंदगी में इससे पहले कभी पेंटिंग या कलाकारी नहीं की थी, मगर बीमारी के दिनों में शौकिया तौर पर शुरू हुई पेंटिंग के अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चे हैं। महिला ने अब तक 500 पेंटिंग बनाईं: चेन ने कहा कि हर बार थेरेपी के बाद चिकित्सकों को लगता था कि आराम आएगा, मगर मैं पेंटिंग करने लगूंगी यह शायद ही उन्होंने सोचा होगा। अब तक वह 500 पेंटिंग पूरी कर चुकी हैं। चेन के पसंदीदा पेंटर में अमेरिका के बॉब रॉज शामिल हैं। नेशनल स्ट्रोक एवेयरनेस मंथ यानी मई के महीने के दौरान वह रोज एक पेंटिंग ब