अब रेलवे इन पदों को कर रहा है समाप्त : इस वर्ष खत्म होंगे रेलवे में 13,450 पद

 नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच रेलवे ने अपनी कार्य क्षमता को बेहतर करने के नाम पर हजारों पद खत्म करने का किया है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को इसके लिए लक्ष्य भी दे दिया है। लक्ष्य को आधार मानकर उन पदों की पहचान करनी है जिनकी अब जरूरत नहीं रह गई है।

एक वर्ष के अंदर यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। यदि इस पर , अमल हुआ तो सबसे ज्यादा 2,350 पद उत्तर रेलवे में खत्म होंगे। पूरे देश में 13,450 पद खत्म करने का • लक्ष्य है। रेलवे बोर्ड के इस कदम . का कर्मचारी संगठन विरोध कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड का कहना है • कि पिछले कुछ वर्षों में तकनीक का प्रयोग बढ़ा है। सभी विभागों में • आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से कई पद अब गैर जरूरी हो गए हैं। इन पदों की पहचान करने की जरूरत है। इसे ध्यान में रखते वैज्ञानिक तरीके से पदों की समीक्षा होनी चाहिए जिससे कि मानव संसाधन का सदुपयोग हो सके।

वहीं, रेलवे बोर्ड के इस फैसले से रेल कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है। उनका कहना है कि 55 वर्ष की उम्र या 30 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारियों की कार्यक्षमता की समीक्षा के बाद अब यह फरमान जारी कर दिया गया है। कोरोना काल में रेल कर्मचारी अपना जीवन जोखिम में डालकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं। बावजूद इसके अधिकारी कर्मचारी विरोधी फैसले ले रहे हैं।  

Comments

Popular posts from this blog

The Family Man Season 2

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

अमेरिका में हिंदू समर्थक संगठन को धमका रहा पाकिस्तान : आखिर क्यों हो रहा हिन्दुओं पर जुल्म ?