अमेरिका में नस्ली घृणा अपराध पर चल रहा है बहुत ही बुरा हाल : इसके लिए बनेगा कानून

हेट क्राइम एक्ट पर हस्ताक्षर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में एशियाई-अमेरिकियों के खिलाफ हमलों और अन्य हिंसक अपराधों को लेकर सख्त कानून संबंधी कोविड- 19 हेट क्राइम एक्ट पर हस्ताक्षर किए। 

वाशिंगटन, प्रेट्र : अमेरिका में कोरोना महामारी के दौरान एशियन-अमेरिकन नागरिकों के खिलाफ तेजी से बढ़ रहे नस्ली घृणा अपराधों पर सख्ती की जा रही है। इन अपराधों से निपटने के लिए एक विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि इस कानून से घृणा अपराधों की सटीकता के साथ जांच और रिपोर्ट दर्ज हो सकेगी।
इस कानून के बन जाने से ऐसे अपराधों को रोकने के लिए संसाधन भी मिल सकेंगे, जिससे राज्य और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों मी को इन अपराधों को पहचानने में मी मदद मिल सकेगी। नस्ली अपराधों की गणना भी अब ठीक से की जा सकेगी। इससे पहले प्रतिनिधि सभा ने कोविड-19 नस्ली घृणा अपराध विधेयक को पारित कर दिया था।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

The Family Man Season 2