Posts

Showing posts with the label Bihar News

खाद की खरीद पर मिलता है बीमा , लेकिन किसान नही कर पा रहे इसका क्लेम आखिर कितने पैसे मिलते है इस बीमा में ।

Image
लाखों किसान जागरुकता के अभाव में इफको खाद की खरीद पर मिलने वाले मुफ्त बीमा लाभ की योजना से वंचित हैं। यह बीमा इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव (इफको) संकट हरण योजना के तहत करती है। दरअसल, किसानों को यह मालूम नहीं होता है कि इफको खाद की एक बोरी खरीदते ही वह चार हजार रुपये की बीमा के मुफ्त हकदार हो जाते हैं। दिव्यांगता की स्थिति में एक हजार रुपये मिलते हैं। यह बीमा एक साल तंक मान्य रहती है। वहीं, निजी खाद कंपनियां इस तरह की योजना का लाभ किसानों को नहीं देती हैं। क्या हैं संकट हरण योजना खाद की खरीद के साल भर तक कोई किसान अगर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसे बीमा की राशि मिलती है। इसमें सांप काटने, रेल-सड़क दुर्घटना, डूबने, गैस सिलेंडर के फटने, जलने व किसी मशीन से दुर्घटना होने पर किसान और उसके द्वारा नामित परिवार का एक सदस्य बीमा राशि लेने का हकदार होता है। हालांकि प्राकृतिक कारण और आत्महत्या के मामलों में बीमा योजना का लाभ नहीं मिलता है। 65 हजार टन से अधिक की बिक्री बिहार में सीधे तौर पर इफको दो सौ से कुछ अधिक केंद्रों पर खाद बेचती है। इसमें 52 केंद्र सीधे कंपनी के हैं। व

बागमती नरसंहार कब हुआ था ?

Image
1971 में 27 मई की सुबह पाकिस्तानी सेना और अल बदर के लोगों ने बागबती में शरण लिए दो सौ से ज्यादा हिंदुओं की नृशंस हत्या कर दी थी। बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के बाद मारे गए लोगों की याद में वहां स्मारक बनाया गया।

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Image
image Source  Patrika.com  आरा: कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा स्थित एक बैट्री फैक्ट्री में सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर बार बालाओं के साथ शराब पार्टी करते एक हत्यारोपित प्रेम कुमार राय समेत 16 को धर सकड्डी गांव का निवासी है। दबोचा। तलाशी के दौरान शराब की पुलिस ने मौके से कोईलवर के खाली और भरी बोतलें भी बरामद की सकड्डी निवासी प्रेम कुमार राय, गईं। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे अखिलेश राय उर्फ जेडा राय, केदार ने बताया कि इस मामले में उत्पाद गुप्ता, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, रवि अधिनियम, अश्लीलता व कोविड रंजन कुमार, बबलू चौधरी, ब्रजेश गाइडलाइन अधिनियम के उल्लंघन कुमार उर्फ गोविंद, टुनटुन चौधरी, के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। तरारी के गोपालपुर निवासी पंकज गिरफ्तार हत्यारोपित प्रेम कुमार राय कुमार, तापा जलपुरा निवासी मो. जावेद, कोईलवर के धर्मपुर निवासी अमरेश उर्फ तुलसी कुमार, कोईलवर के कुल्हड़िया निवासी कन्हैया यादव, अभिषेक कुमार उर्फ अभय कुमार, कोईलवर के सोनघट्टा निवासी धनजी कुमार, कोईलवर के धनडीहा निवासी अभिषेक उर्फ अभय कुमार को धर दबोचा। तलाशी के दौरान 375 एमएल का दो खाली

एक विवाहित महिला के साथ ऐसा दुष्कर्म हुआ की सभी को जाना पड़ा जैल

Image
 गोह थाना क्षेत्र 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है। महिला ने जयराम सिंह व परशुराम पासवान पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगया है। पीड़िता ने गुरुवार को लिखित आवेदन गोह थाने में दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला ने आवेदन में बताया है कि दो-तीन दिनों से तबियत खराब थी। रात्रि में जब शौच के लिए गांव के बाहर बाधार में गई तो पूर्व से ही घात लगाए युवकों ने जबरदस्ती हाथ पकड़ लिया। महिला द्वारा काफी आरजू विनती करने पर भी उसके मुंह को कपड़े से बांध दिया गया। विरोध करने पर मारपीट की गई। इसके बाद जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि मामले में महिला के बयान पर कांड संख्या 94/21 दर्ज किया गया है। जिसमें जयराम सिंह एवं परशुराम पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। 

गरीबों को दिए जा रहे भोजन में भी हो रही मिलावट : भोजन की गुणवाता सही नही

Image
लॉकडाउन में कोई भी गरीब मजदूर भूखा न रह जाए, इसलिए जिले के सभी 11 प्रखंडों में कम्युनिटी किचन संचालित किया जा रहा है। जिससे गरीबों व मजदूरों को भोजन मिल रहा है। हालांकि कुछ प्रखंडों में इसमें अनियमितता की भी बात सामने आ रही है। जिसको लेकर डीएम से शिकायत की गई है। कुछ प्रखंडों में संचालित कम्युनिटी किचन का संचालन सही तरीके से किया जा रहा है। कुछ प्रखंडों में अनियमितता बरती जा रही है। सिर्फ कम्युनिटी किचन की खानापूर्ति की गई है। इसका लाभ लोगों को कम ही मिल रहा है। जिले के मदनपुर व देव प्रखंड में संचालित कम्यूनिटी किचन में लापरवाही की बात सामने आयी है। जबकि अन्य प्रखंडों में इसकी व्यवस्था ठीक-ठाक है। गरीब व मजदूर को लाभ मिल रहा है। लोग कम्यूनिटी किचन पर पहुंचकर भोजन कर रहे हैं। 'देव प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला समीप संचालित कम्यूनिटी किचन में अनियमितता की शिकायत मिलने पर रविवार को आपदा प्रबंधन पदाधिकारी फतेह फैयाज ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि देव में संचालित कम्यूनिटी किचन में अनियमितता बरती जा रही है। न तो बैठने की व्यवस्था की गई है और न ही भोजन की गुणवत्ता सही