Posts

Showing posts with the label India News

आमिर खान और किरण राव का हो गया तलाक आखिर क्या है पूरा मामला

Image
 नई दिल्ली : अमीर खान और किरण राव का तलाक उनके फैंस के लिए बहुत ही बड़ा शॉकिंग है , जबकि बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान और उनकी पत्नी किरण राव ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया , जबकि किरण राव उनकी दूसरी पत्नी थी । जैसा की सभी जानते है की अमीर खान और किरण राव  का एक बेटा भी है , जिसका नाम आजाद है । जिसका जन्म सेरागोसी में हुआ है. अमीर खान और किरण राव के शादी के 15 साल हो गए थे लेकिन अब उनका तलाक होगा है . जबकि इनका शादी 2005 में हुआ था । किरण राव की मुलाकात अमीर खान से आशुतोष गोवारिकर के फिल्म "लगा न" के दौरान हुई थी . जबकि लगान फिल्म में किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर थी, और यह अमीर खान की दूसरी शादी थी , और उनकी शादी के 15 साल होने के बावजूद भी तलाक हो गया । अमीर खान की पहली शादी से उनका एक बेटा और बेटी भी है . अमीर खान और किरण राव ने अपने शादी के बारे में बताया कि इन 15 खूबसूरत वर्षो में हम दोनो ने एक साथ जीवन भर का आनंद और हंसी खुशी साझा की हैं . और हमारा रिस्ता केवल विश्वास और समान में गुजरा है । अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय

जुनून के साथ बढ़ रहे खिलाड़ी इतने बड़े कोरोना संकट में भी खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी ।

Image
 कोरोना के संकट ने देश के किशोर-युवा खिलाड़ियों के मनोबल पर भी असर डाला है। बावजूद इसके वे खेल के प्रति अपने जुनून को बरकरार रखे हुए हैं। सीमित संसाधनों व प्रतिकूल माहौल में प्रैक्टिस कर रहे हैं । शारीरिक-मानसिक फिटनेस का ध्यान रख रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि मनोबल ऊंचा रखने में सकारात्मकता ही उनकी मदद करेगी.... बिहार शरीफ के पर्वतारोही बि अभिषेक रंजन को बचपन से ही पर्वतों की चोटियों पर चढ़ाई करने का शौक रहा है। जब कोविड ने दस्तक दी, तो वह थोड़े परेशान हुए कि अब पता नहीं कब पहाड़ों पर जाना होगा, लेकिन बीते 19 अप्रैल को उन्होंने हिम्मत कर अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई करनी शुरू की और महज तीन दिनों में इस चोटी पर तिरंगा लहराने में सफल रहे। अभिषेक बताते हैं, 'खड़ी चढ़ाई पर प्रतिकूल परिस्थितियों में चढ़ना आसान नहीं था। I सिर दर्द के साथ उल्टी आदि हुई। बावजूद इसके, मैंने अपना हौसला नहीं खोया। मैं यही मानता हूं कि हमें विपरीत माहौल में कभी भी टूटना नहीं चाहिए, क्योंकि वही जीवन का सबसे बड़ा सबक देता है।' आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहने

क्या नये नोट छापने से देश कि आर्थिक स्थिति में होगी सुधार : आखिर नई नोट से क्या होगा बदलाव ?

Image
नई दिल्ली: कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 में आर्थिक विकास दर में माइनस 7.3 फीसद की नकारात्मक वृद्धि को बीते चार दशक का सबसे काला वर्ष बताते हुए एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि जीडीपी और अर्थव्यवस्था में हुई गिरावट के कारण न केवल देश की प्रति व्यक्ति आय घटी है, बल्कि बीते दो साल में अधिकांश भारतीय पहले की तुलना में गरीब हुए हैं। अर्थव्यवस्था को मौजूदा मुश्किल दौर से उबारने के लिए चिदंबरम ने सरकार को नए नोट छापने के विकल्प पर भी गौर करने की सलाह दी। जीडीपी के माइनस 7.3 फीसद के नकारात्मक स्तर पर पहुंचने के सरकारी आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चिदंबरम ने कहा कि 1979-80 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने नकारात्मक वार्षिक वृद्धि दर्ज की है और 2020-21 ने चार दशकों में अर्थव्यवस्था का सबसे निराशाजनक समय देखा। उन्होंने कहा कहा कि पिछले साल जब महामारी की पहली लहर कम हो रही थी तो वित्त मंत्री और उनके मुख्य आर्थिक सलाहकार ने 'उज्जवल किरण' की मनगढ़ंत कहानी के साथ वी-आकार की रिकव

चीन ने एक बार फिर मारी बाजी : तमिल भाषा को पछाड़ कर चीनी भाषा कैसे निकला आगे जाने पूरी खबर .?

Image
नई दिल्ली : श्रीलंका में हाल ही में दो सरकारी परियोजनाओं के साइन बोर्डों पर वहां की आधिकारिक और दक्षिण भारतीय भाषा तमिल को हटाकर चीनी भाषा मंडारिन को जगह दी गई है। नेपाल के बाद श्रीलंका में भी चीन ने अपना बर्चस्व बढ़ाने के .लिए सांस्कृतिक दखलंदाजी शुरू कर दी है। इसी हफ्ते श्रीलंकाई अटर्नी जनरल दप्पुला दे लिवेरा ने सिंघला (श्रीलंका की मूल भाषा को सिंघली भी कहते हैं), मंडारिन और अंग्रेजी भाषाओं वाले साइन बोर्ड का अनावरण किया। इससे श्रीलंका में दो तरह के विवाद खड़े हो गए इन साइन बोडौं 5 पर श्रीलंका की आधिकारिक भाषा तमिल क्यों नहीं है और दूसरा विवाद यह उठा कि इस पर चीनी भाषा मंडारिन को क्यों शामिल किया गया है। यह श्रीलंका की तीन आधिकारिक भाषाओं (सिंघला, तमिल और अंग्रेजी) की नीति के विरुद्ध है। यह विवाद तब और बड़ा हो गया जब चीन ने अटर्नी जनरल डिर्पाटमेंट को एक स्मार्ट लाइब्रेरी भेंट की। इस घटनाक्रम पर इंटरनेट मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही हैं। कड़ी आलोचनाओं के बीच इस साइन बोर्ड को हटा लिया गया। 

कथित अपराध के लिए अब गंभीर होगा जांच प्रताल : अब अपराधियों की जमानत में होगी कड़ी सुनवाई क्या होगा जब होगा ये कानून पास

Image
नई दिल्ली, : सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि किसी आरोपित को जमानत देते समय अदालत को कथित अपराध की गंभीरता का आकलन करना होगा और बिना कोई कारण दर्शाए आदेश पारित करना न्यायिक प्रक्रियाओं के मौलिक नियमों के विपरीत है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने | इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए यह टिप्पणी की, जिसने दहेज हत्या मामले में एक आरोपित को जमानत दे दी थी। पीठ ने कहा, 'वर्तमान मामले की तरह कथित अपराध की गंभीरता से हाई कोर्ट अनजान नहीं हो सकता, जहां एक महिला की शादी के एक वर्ष के अंदर ही अप्राकृतिक मौत हो गई।' पीठ ने कहा, 'आरोपों को देखते हुए कथित अपराध की गंभीरता का आकलन करना होगा कि दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया गया।' सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दहेज के लिए आरोपित के खिलाफ उत्पीड़न के विशिष्ट आरोप हैं।  शीर्ष न्यायालय ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को किया दरकिनार कहा, बिना कारण दर्शाए आदेश पारित करना मौलिक नियमों के खिलाफ

आज कल कोरोना के मामले में काफी आ रही कमी लेकिन कभी भी बढ़ सकता है कोरोना का मामला जाने पूरी क्या है सचाई ।

Image
कोरोना महामारी के कारण इसबार मानसून पूर्व तैयारी में काफी विलंब हुआ। अब और विलंब उचित नहीं। यह अच्छी बात है कि इसबार राज्य सरकार खुद सतर्कता बरत रही है। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सभी नगर निकायों को मानसून से पहले नाला उड़ाही व संप हाउसों का काम शीघ्र पूरा कर लेने का निर्देश दिया है। साथ ही शर्त लगा दी है कि शहरी निकायों को इस आशय का सर्टिफिकेट देना होगा कि उनके इलाके में जलजमाव की समस्या नहीं होगी। उपमुख्यमंत्री की इस शर्त से हैरानी नहीं होनी चाहिए, नगर निकायों को अपनी जवाबदेही समझनी होगी। कई शहरों में नाला उड़ाही का काम शुरू भी नहीं हो पाया है। पटना में तो मुकम्मल तैयारी का दावा किया जा रहा, लेकिन मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में अभी बहुत काम करना बाकी है। कुछ जगहों पर नए नाले बनाए जा रहे हैं, जिसे तत्काल पूरा कर लेना होगा। कई जगहों पर नाले पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसे यथाशीघ्र मुक्त कराना होगा।  कई जगहों पर नाला उड़ाही की सुस्त रफ्तार की वजह से ही जलजमाव की समस्या बरकरार है। ऐसे इलाके की पहचान कर जलनिकासी की ठोस व्यवस्था करनी होगी। हाल की बारिश में शहर जलजमाव से जूझता नजर आया। घर

किसानों से कोई नहीं कर पाएगा जबरन खरीदारी या बिक्री इसके लिए वो जा सकते है जेल

Image
प्रदेश में गेहूं की खरीदारी के लिए सरकार एक्शन में है। सरकार ने गेहूं बेचने वाले किसानों के साथ मनमानी और भयादोहन करने वाले पैक्सों-व्यापार मंडलों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला स्तर पर गेहूं खरीद में तेजी लाने और खरीदारी करने वाली एजेंसियों पर निगरानी बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स गठित कर जिलाधिकारियों को कमान सौंपी गई है। इसके अलावा मुख्यालय से 14 अफसरों को अलग-अलग जिलों में समीक्षा करने व एक्शन लेने की खास जिम्मेदारी दी गई है। ये अफसर जिलों में रवाना कर दिए गए हैं। किसानों की कठिनाई या समस्या सुनने को जिला नियंत्रण कक्ष और मुख्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम का टाल फ्री नंबर 8003456290 एवं फोन नंबर 0612-2200693 भी उपलब्ध कराया गया है। सख्ती • सरकार ने गेहूं की खरीदारी में तेजी लाने को हर जिले में बनाया टास्क फोर्स • टाल फ्री नंबर 1800345 6290 एवं फोन नंबर 0612-2200693 पर अपनी समस्या बता सकते हैं किसान धान क्रय में पैक्सों व व्यापार मंडलों का दो माह का ब्याज माफ सरकार ने पैक्सों और व्यापार मंडलों को भी बड़ी राहत

पीएनबी बैंक घोटाले में आरोपी चोकसी एंटीगुआ एवं बरबुडा से लापता

Image
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ एवं बरबुडा से लापता हो गया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चोकसी क्यूबा चला गया है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने चोकसी के गायब होने की पुष्टि की है। अग्रवाल ने बताया, 'चोकसी के गायब होने से उनका परिवार परेशान है। वे लोग चोकसी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।' चोकसी जनवरी 2018 से एंटीगुआ एवं बरबुडा में रह रहा था। एंटीगुआ की रॉयल पुलिस फोर्स ने कहा है कि चोकसी की तलाश में उसकी तस्वीर के साथ एक बयान जारी किया गया है। ताकि लोगों से जानकारी हासिल की जा सकें। पुलिस ने कहा, 'जॉली हार्बर के निवासी 62 साल के मेहुल चोकसी के लापता होने के मामले की जांच की जा रही है। इस बाबत जॉनसन प्वाइंट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। वह रविवार 23 मई की शाम से लापता है। चोकसी को उसी दिन आखिरी बार शाम में देखा गया था। पुलिस ने कार बरामद कर ली है।' चोकसी के लापता होने की खबर के बाद सीबीआई ने एंटीगुआ में भारतीय दूतावास से संपर्क किया है।