इंटरनेट एक्सप्लोरर अभी नही होगी बंद : माइक्रोसाफ्ट अगले साल बंद करेगा इंटरनेट एक्सप्लोरर



वाशिंगटन, प्रेट्र: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने यूजर्स को झटका देते हुए अपने प्रसिद्ध वेब ब्राउजर को बंद करने का एलान किया है। माइक्रोसाफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर ने पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय तक लोगों को सेवा दी है। माइक्रोसाफ्ट ने एक ब्लाग पोस्ट में कहा कि इस वेब ब्राउजर की पेशकश विंडोज 95 के साथ की गई थी। माइक्रोसाफ्ट ने आधिकारिक रूप से बता दिया है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले वर्ष 2022 में 15 जून को रिटायर हो जाएगा। माइक्रोसाफ्ट ने कहा, वह अगले साल 15 जून को अपने ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को सेवामुक्त कर देगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

The Family Man Season 2