Posts

Showing posts with the label Daily News Update

आमिर खान और किरण राव का हो गया तलाक आखिर क्या है पूरा मामला

Image
 नई दिल्ली : अमीर खान और किरण राव का तलाक उनके फैंस के लिए बहुत ही बड़ा शॉकिंग है , जबकि बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान और उनकी पत्नी किरण राव ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया , जबकि किरण राव उनकी दूसरी पत्नी थी । जैसा की सभी जानते है की अमीर खान और किरण राव  का एक बेटा भी है , जिसका नाम आजाद है । जिसका जन्म सेरागोसी में हुआ है. अमीर खान और किरण राव के शादी के 15 साल हो गए थे लेकिन अब उनका तलाक होगा है . जबकि इनका शादी 2005 में हुआ था । किरण राव की मुलाकात अमीर खान से आशुतोष गोवारिकर के फिल्म "लगा न" के दौरान हुई थी . जबकि लगान फिल्म में किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर थी, और यह अमीर खान की दूसरी शादी थी , और उनकी शादी के 15 साल होने के बावजूद भी तलाक हो गया । अमीर खान की पहली शादी से उनका एक बेटा और बेटी भी है . अमीर खान और किरण राव ने अपने शादी के बारे में बताया कि इन 15 खूबसूरत वर्षो में हम दोनो ने एक साथ जीवन भर का आनंद और हंसी खुशी साझा की हैं . और हमारा रिस्ता केवल विश्वास और समान में गुजरा है । अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय

दलित मुस्लिम भाई भाई बोल कर ऐसे ऐसे तबाह की गई बस्ती ।

Image
 बिहार के पूर्णिया जिले के मझुवा गांव में 29 मई की रात महादलितों पर हमला देश को झकझोरने वाला साबित होना चाहिए। था। हिंदू समाज के जिस वर्ग को दलितों से भी अधिक पिछड़ा और वंचित मान कर महादलित का दर्जा दिया गया, उन पर मुस्लिम समुदाय को भीड़ ने हमला किया। इस हमले में 50 से ज्यादा घर जला दिए गए और एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला गया हमेशा की तरह इस हमले के पीछे भी जमीन जायदाद का मामला बताया गया। कुछ नेताओं का घटनास्थल पर जाना हुआ और बस दलितों का दर्द भी अब सेक्युलर पाखंड और निर्मम संवेदनहीनता का शिकार हो गया है। यदि यही घटना किसी गैर हिंदू गांव में घटी होती तो हम देखते कि दलित नेताओं की भीड़ वहाँ उमड़ती। सभी विपक्षी नेता वहां मातमपुर्सी के लिए एकत्र होते, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मार्मिक शब्दों में रिपोर्टिंग करने वाले वहीं घंटा गाड़ कर रनिंग कमेंट्री कर रहे होते। सभी एक स्वर में नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे होते सो अलग, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैंने पहले भी कहा है कि हिंदुस्तान में हिंदू के नाते की संख्या भी जोड़ो जाए तो स्थिति को भयावहता जीवन यापन क

पाकिस्तान के सैनिक आखिर क्यों कर रहे अफगानिस्तान के आतंकवादियो की मदद ?

Image
हेलमंद : एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में आतंकवादियों के साथ मिलकर छद्म युद्ध लड़ रहा है। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में हवाई हमलों के दौरान एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी भी मारा गया है। यह पाक अधिकारी अलकायदा के छिपे हुए अड्डे पर था। यहां हवाई हमलों में अलकायदा के कुछ आतंकवादियों के मरने के साथ ही यह पाकिस्तानी। अफसर घायल हुआ। पाक सेना उसको गंभीर हालत में डूरंड लाइन के दूसरी तरफ ले गई। उसे क्वेटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने बाल्ख प्रांत में भी तालिबान के अड्डों पर हवाई हमले किए। इन हमलों में 23 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं। अफगानिस्तान में पाक सैन्य अधिकारी के मारे जाने से पूरी तरह से साफ हो गया है कि आतंकवादियों को पाक सेना संरक्षण ही नहीं दे रही, उनके साथ अफगान सुरक्षा बलों से संघर्ष में सक्रिय रूप से भाग भी ले रही है। ज्ञात हो कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाक से दो टूक कहा था कि वह यह तय करे कि उसको अफगानिस्तान से दोस्ती रखनी है या दुश्मनी ।  Technical issues

इमरान खान को अब हो सकती है कुर्सी का खतरा : भ्रष्टाचार मामले में होगी केस जाने पूरी खबर

Image
लाहौर, एएनआइ: पाकिस्तान ने भ्रष्टाचार के मामले ने पंजाब प्रांत में रावलपिंडी रिंग मार्ग प्रोजेक्ट से जुड़े घोटाले की जांच शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसको अपना समर्थन दिया है। हालांकि इसको पीएम के लिए एक तगड़े झटके के तौर पर भी देखा जा रहा है। सरकार के प्रवक्ता की तरफ से जानकारी देते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी के महानिदेशक मुहम्मद गौहर द्वारा नामित जांच दल में कानूनी, तकनीकी और आर्थिक विशेषज्ञ शामिल हैं। प्रवक्ता के मुताबिक इस टीम ने घोटाले की जांच शुरू कर दी है और गहन जांच के बाद परियोजना के सभी तथ्य सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने सीधे तौर पर इमरान खान को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके और उनके मंत्रिमंडल का इस्तीफा मांगा है।

भारत सरकार अब और भी करेगा सख्ती सीमा पर लगेगा अब ड्रोन घुसापैठियो खैर नहीं जाने पूरी बाते ।

Image
नई दिल्ली, एएनआइ : भारतीय सेना जल्द ही वह इजरायल से अपने एडवांस हेरॉन ड्रोन प्राप्त करने जा रही है। इसी के साथ, सेना को अमेरिका से भी मिनी ड्रोन हासिल होंगे। इनका इस्तेमाल पूर्वी लद्दाख और चीन की सीमा के साथ अन्य क्षेत्रों में दुश्मन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हुई देरी के बाद भी, भारतीय सेना को पूर्वी लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में तैनाती के लिए जल्द ही चार इजरायली ड्रोन मिलने जा रहे हैं। जल्द ही भारत आने वाले ये ड्रोन मौजूदा इन्वेंट्री में हेरॉन की तुलना में ज्यादा एडवांस हैं और उनकी एंटी-जैमिंग क्षमता उनके पिछले वर्जन की तुलना में काफी बेहतर है। चीन की तरफ से पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव के बीच भारत ने सितंबर माह में इजरायल के बने हेरॉन ड्रोन को अपग्रेड करने के लिए अनुरोध किया था। भारतीय सेना अमेरिका से भी मिनी ड्रोन प्राप्त करने जा रही है। इन ड्रोनों का अधिग्रहण केंद्र सरकार की ओर से रक्षा बलों को हथियारों की तुरंत खरीदारी के लिए दी गई आपातकालीन शक्तियों (इमरजेंसी फाइनेंशल पावर) के तहत किया जा रहा है। इसके तहत वे अपनी यु

जानें आखिर एक IAS officer ने ऐसा क्या कर दिया जिससे सभी की हो रही बदनामी : आज कल लोग UPSC कि तैयारी करने में अपनी उम्र निकाल देते है लेकिन एक गलती के लिए क्या से क्या हो जाता है ।

Image
लोकसेवकों का गिरता आचरण छत्तीसगढ़ में जिलाधिकारी द्वारा आम आदमी पर जिस तरह व्यवहार किया गया, उसके बाद से लोकसेवकों के आचरण को लेकर नई बहस छिड़ गई है। क्या प्रशासन जनता के प्रति ऐसे पेश आ सकता है? अफसरशाही में डूबी सरकारें इन्हें छूट देती तो कभी इनका वास्तविक रूप भी इस जरिए देखने को मिल जाता है। कानून का पालन कराने के 'नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जाता है और कई बार तो जेल में डाल देने की धमकी सामने आती है। इसका शिकार आम आदमी ही नहीं कर्मचारी भी होते हैं। हम ऐसी ही खबरें पढ़ते रहते हैं कि जबरन ड्यूटी कराने या छुट्टी ना देने या लोगों का पक्ष लेन के लिए दवाब बनाए जाते हैं। सवाल उठता है कि इस आचरण को लेकर जिम्मेदार कौन है, इनका प्रशिक्षण या इनके पद की हनक प्रशिक्षण की बात करें तो शानदार ट्रेनिंग के लिए जानी जाने वाली एकेडमी अफसरों को तैयार करने में पूर्णतया सक्ष्म और योग्य है। कड़े अनुशासन में रहकर यहां चयनित अफसर फील्ड में जाने के लिए तैयार होते हैं। उच्च पद पर रहने के दौरान इस आचरण की उम्मीद किसी की लोकसेवक से नहीं की जाती है। ‘लोकसेवक को चाहिए होता है वो पद की गरिमा और अनुशासन में

यास तूफान ने मचाया कोहराम लाखों लोगो का उजड़ गया घर : कुदरत का कहर

Image
 नई दिल्ली: ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में कहर बरपाने के बाद चक्रवात यास कमजोर पड़ने लगा है। अति गंभीर श्रेणी से गंभीर श्रेणी के चक्रवात में परिवर्तित होकर यास झारखंड की तरफ बढ़ गया। बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे ओडिशा के भद्रक जिले के धामरा में चक्रवात यास तट से टकराया। लँडफॉल (तट से टकराना) करीब साढ़े चार घंटे तक चला और इस दौरान हवा की गति 130-145 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। बालासोर और भद्रक जिले के कई गांवों में समुद्र का पानी भर गया। यही स्थिति बंगाल के तटीय इलाकों की रही जहां पर्यटन स्थल दीघा में समुद्र का पानी घुस गया। गंगासागर का विख्यात कपिल मुनि मंदिर परिसर भी जलमग्न हो गया। पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के कई गांवों में पानी घुसने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कृषि को पहुंचा। खेतों में समुद्र का लवण युक्त पानी घुसने से तैयार फसलें नष्ट हो गई हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुसार, बंगाल में चक्रवात से एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं जबकि तीन लाख घरों को नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के साथ

किसी भी केस के लिए कोर्ट जाने की जरूरत नही : अब से हाई कोर्ट मे भी होगी वर्चुअल सुनवाई

Image
न्यायालय संवाददाता, पटना पटना जंजशिप के सभी न्यायालयों में 27 मई से जमानत सहित ही आवश्यक मैटर की सुनवाई वर्चुअल तरीके से होगी। इस आशय का पत्र पटना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा ने बुधवार को जारी किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि पटना जजशिप के सभी न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी गुरुवार से जमानत सहित बहुत ही आवश्यक मामले की सुनवाई वर्चुअल मोड से करेंगे। साथ ही पत्र में यह भी कहा गया है कि न्यायिक पदाधिकारी अपनी सुविधानुसार वर्चुअल मोड से 1 सुनवाई न्यायालय से या अपने घर से कर सकते हैं। साथ ही, अधिवक्ताओं से कहा गया है कि वर्चुअल मोड की सुनवाई में अपने घर से ही भाग लेंगे। ई फाइलिंग के दो दिनों के बाद कॉज लिस्ट में मैटर लिस्टेड होगा। जिला जज ने पटना जज इंचार्ज को कोर्ट परिसर और कार्यालयों को सैनिटाइज कराने का भी निर्देश दिया है।

ब्लैक फंगस को कैसे हराए : पहले तीन चरण में पहचान कर घर में ही दे सकते ब्लैक फंगस को मात

Image
 पटना म्यूकोर माइक (ब्लैक फंगस) एक सामान्य रोग है। कोरोना उपचार के दौरान स्टेरॉयड की हाई डोज, इम्यूनो सप्रेस्टिव दवाओं, मधुमेह या अन्य क्रॉनिक रोगों के कारण हाल के दिनों में इसके रोगियों की संख्या बढ़ी है। अबतक प्रदेश में 6 लाख 76 हजार 45 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। वहीं, म्यूकोर पीड़ित सौ लोग ही इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। जो कुल संक्रमितों का महज 0.014 फीसद है। म्यूकोर माइकोसिस से डरने की बजाय शुरुआती चरण में इसके लक्षणों को पहचानकर डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाएं ले घर या नजदीकी अस्पताल में स्वस्थ हुआ जा सकता है। ये बातें पीएमसीएच में न्यूरो मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर सह विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने कहीं। डॉ. संजय कुमार ने कहा कि भूकंप, बाढ़ की चपेट में आए इलाकों के लोगों, बीमारी, चोट लगने या किडनी, इम्यूनो सप्रेस्टिव दवाएं लेने वालों, डायलिसिस कराने वालों को पहले भी म्यूकोर माइकोसिस होता था। कोरोना संक्रमितों में भी यह उन्हीं लोगों को ज्यादा हो रहा है, जो अस्पताल में भर्ती हुए हैं और उन्हें शुगर था और हाई डोज स्टेरॉयड दिया गया है। शरीर में आयरन होने पर म्यूकोर का खत

इंटरनेट एक्सप्लोरर अभी नही होगी बंद : माइक्रोसाफ्ट अगले साल बंद करेगा इंटरनेट एक्सप्लोरर

Image
वाशिंगटन, प्रेट्र: दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने यूजर्स को झटका देते हुए अपने प्रसिद्ध वेब ब्राउजर को बंद करने का एलान किया है। माइक्रोसाफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर ने पिछले 25 वर्षों से ज्यादा समय तक लोगों को सेवा दी है। माइक्रोसाफ्ट ने एक ब्लाग पोस्ट में कहा कि इस वेब ब्राउजर की पेशकश विंडोज 95 के साथ की गई थी। माइक्रोसाफ्ट ने आधिकारिक रूप से बता दिया है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर अगले वर्ष 2022 में 15 जून को रिटायर हो जाएगा। माइक्रोसाफ्ट ने कहा, वह अगले साल 15 जून को अपने ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को सेवामुक्त कर देगा।

अब सड़क टूटने पर तुरंत बनने के आदेश : बाढ़ में सड़क टूटने पर 48 घंटे में आवागमन होगा शुरू

Image
राज्य ब्यूरो, पटना: बाढ़ के दौरान अगर कोई सड़क क्षतिग्रस्त होती है तो 48 घंटे के भीतर उसे दुरुस्त कर उसे परिचालन के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बाद को लेकर पथ निर्माण विभाग की चल रही तैयारियों पर समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग के पास एक हजार मीटर का बेली ब्रिज उपलब्ध है। अगर कहीं से भी पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना. मिलती है तो इसका उपयोग कर तीन दिनों के भीतर आवागमन को चालू कर पाना संभव हो सकेगा। सभी विधायकों के सुझावों पर भी विभाग के स्तर से सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। पथ निर्माण मंत्री ने यह निर्देश दिया कि बाढ़ को लेकर विभाग के स्तर पर जो तैयारी चल रही है उसे हर हाल में 31 मई तक पूरा करें। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक चले प्रमंडलवार बैठक में सारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, कोसी, पूर्णिया, पटना, भागलपुर, मगध एवं मुंगेर के विधायकों द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाढ़ एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई थी। पथ निर्माण मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि राज्य के जितने