ऐसे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है उनके लिए कोरोना से ज्यादा खतरा हो सकता है : डेंगू का सामना करनेवालों में कोरोना का खतरा ज्यादा

 यह जाहिर हो चुका है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) उन लोगों के लिए ज्यादा घातक साबित हो रहा है, जो पहले से ही किसी बीमारी से जूझ रहे हैं। अब एक नए अध्ययन में पाया गया है कि पूर्व में डेंगू का सामना करने वाले लोगों में इस खतरनाक वायरस का खतरा ज्यादा हो सकता है। ऐसे लोगों में कोरोना संक्रमण का जोखिम दोगुना ज्यादा पाया गया है। ब्राजील की साओ पाउलो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, 1,285 लोगों पर किए गए एक अध्ययन के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला गया है। इन लोगों के रक्त के नमूनों में डेंगू वायरस और कोरोना का कारण बनने वाले सार्स-कोव-2 के खिलाफ एंटीबॉडी की मौजूदगी पाई गई है। ये नमूने नवंबर, 2019 से नवंबर, 2020 के दौरान एकत्र किए गए थे। नतीजों से पता चला कि 37 फीसद लोग नवंबर, 2019 से पहले डेंगू की चपेट में आए थे और 35 फीसद नवंबर, 2020 से पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे। अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर मार्सेलो उरबानो फरेरा ने कहा, 'डेंगू से पीड़ित हो चुके लोग अगर कोरोना की चपेट में आते हैं तो वे गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। अतीत में डेंगू का सामना करने वालों

में कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा पाया गया है।' 

Comments

Popular posts from this blog

The Family Man Season 2

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

चीन ने एक बार फिर मारी बाजी : तमिल भाषा को पछाड़ कर चीनी भाषा कैसे निकला आगे जाने पूरी खबर .?