Posts

Showing posts with the label Healthy Tips

जानलेवा हो सकती है ब्रेन ट्यूमर : ऐसे बचे ब्रेन ट्यूमर से क्या है पूरी जानकारी

Image
लगातार सिरदर्द, चक्कर आना, सिर में भारीपन और शरीर पर नियंत्रण न होना ब्रेन ट्यूमर का कारण हो सकता है। इन लक्षण को हल्के में न लें, तुरंत जांच कराएं.. मस्तिष्क हमारे शरीर का बहुत ही आवश्यक और संवेदनशील अंग है। जब इसमें ट्यूमर विकसित हो जाता है तो जीवन के लिए खतरा बढ़ जाता है। अगर ट्यूमर का विकास बहुत धीमा है तो इसके उपचार के लिए थोड़ा समय मिल जाता है, लेकिन, की समस्या हो रही हो तो इसे नजरअंदाज कराना जरूरी होता है, क्योंकि उपचार कराने मस्तिष्क में प्रेशर बढ़ रहा है और मस्तिष्क में देरी कई बार मृत्यु का कारण बन सकती में प्रेशर बढ़ने का कारण ब्रेन ट्यूमर है। उपचार के लिए हर वर्ष आठ जून को वर्ल्ड की स्थिति का सामना कर रहे हैं तो सतर्क ह लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा इतने घातक होते हैं कि जांच के 9-12 महीन सके। अगर ट्यूमर हाई ग्रेड का है तो तुरंत उपचार नहीं करना चाहिए। इसका मतलब है कि है। ब्रेन ट्यूमर की सही समय पर जांच व अगर आप पिछले कुछ दिनों से इस तरह ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है ताकि आम जाएं और तुरंत जांच कराएं। कुछ ब्रेन ट्यूम में मृत्यु का कारण बनते हैं। हालांकि सम कभी-कभी सिरदर्

गुड़ खा के मर जा आपने कहावत तो सुनी होगी लेकिन जान ले गुड़ खाने के फायदे : अब गुड़ खा लोग बढ़ाएंगे अपनी इम्यूनिटी जाने कैसे अब लोगो को गुड़ खाने से सभी बीमारी होगी ठीक ।

Image
बीएचयू चिकित्सा विज्ञान संस्थान में आयुर्वेद संकाय के द्रव्यगुण विभाग में शोधार्थी रहे डा. अभिषेक गुप्ता ने एक-दो नहीं बल्कि 41 तरह के गुड़ तैयार किए हैं। आयुर्वेद में वर्णित संहिता एवं निघंटुओं (आयुर्वेद शास्त्र) के आधार पर तैयार ये गुड़ भिन्न-भिन्न ऋतुओं एवं प्रकृति के अनुरूप स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं। डा. अभिषेक नेशनल फैसिलिटी फार ट्राइबल एंड हर्बल मेडिसिन .सेंटर (एनएफटीएचएमसी) में योग एवं वेलनेस एक्सपर्ट हैं। गुण व स्वाद की दृष्टि से इसमें अनूठे प्रयोग किए गए हैं ताकि बच्चे भी इसे चाव से खा सकें। कोरोना संक्रमण काल में बड़ों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी यह लाभकारी हैं। इसमें मिंट का प्रयोग किया गया है, जिससे खाने के बाद गले को ठंडक मिलती है। गुड़ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। हालांकि, मधुमेह के रोगियों को गुड़ का सेवन नहीं करने की सलाह दी जाती है। जंगली भिंडी की जड़ से किया गया साफ : गुड़ में फैट की मात्रा नगण्य होती है, पर प्राकृतिक रूप से कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भरपूर होती है। डा. अभिषेक बताते हैं कि यह गुड़ केमिकल मुक्त है। इसको साफ करने में रसायन का उपयोग नहीं हुआ है। जंगल