जाने कोन बने सीरिया के नए राष्ट्रपति : और कब तक लेंगे अपनी शपथ ?

दमिश्क, एजेंसिया : युद्धग्रस्त सीरिया में लगातार चौथी बार राष्ट्रपति बशर अल-असद सत्ता पर काबिज हुए हैं। गुरुवार को सीरियाई संसद ने यह घोषणा करते हुए बताया कि इसी 26 मई को हुए चुनाव के आधिकारिक परिणामों में बशर अल-असद को करीब एक करोड़ 42 लाख वोट मिले। इसके बाद बशर अल-असद फिर से अगले सात सालों के लिए राष्ट्रपति बने रहेंगे। हालांकि,

चुनाव में असद की जीत को लेकर कोई संदेह में नहीं था, क्योंकि करीब 1.8 करोड़ लोग वोट देने के योग्य थे। मगर 10 साल पुराने संघर्ष से तबाह हुए देश में विद्रोहियों या कुर्द नेतृत्व वाले सैनिकों द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में मतदान नहीं हुआ। कम से कम 1.8 करोड़ लोग (ज्यादातर विस्थापित) उत्तर-पश्चिम और सीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्रों में रहते हैं। 50 लाख से अधिक शरणार्थी (ज्यादातर पड़ोसी देशों में रह रहे हैं) ने बड़े पैमाने पर अपना मत डालने से परहेज किया है। बता दें कि युद्धग्रस्त सीरिया की सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोग बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे। 

विजयी

• सात साल के कार्यकाल के लिए सत्ता पर
फिर से हुए काबिज

• चुनाव परिणामों में बशर अल-असद को एक करोड़ 42 लाख वोट मिले
जीत का जश्न : युद्ध प्रभावित सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की लगातार चौथी बार सत्ता में वापसी हुई है। शुक्रवार को परिणामों की घोषणा के बाद दमिश्क में उनके समर्थकों ने आतिशबाजी कर जीत का शानदार जश्न मनाया। रायटर दें कि युद्धग्रस्त सीरिया की सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में लोग बुधवार को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे। Syria News

Comments

Popular posts from this blog

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

The Family Man Season 2

अमेरिका में हिंदू समर्थक संगठन को धमका रहा पाकिस्तान : आखिर क्यों हो रहा हिन्दुओं पर जुल्म ?