Posts

Showing posts from July, 2021

BPSC 65th Result : परीक्षा पास होकर भी जिंदगी की जंग हार गया अविनाश,रिजल्ट के सात दिन पहले मौत

Image
अविनाश कि उम्र लगभग 30 साल की ही होगी. और उनको पढ़ाई के समय की एक अच्छी नौकरी का ऑफर मिला था , लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार नहीं करके , अपना ध्यान पुरा उन्होंने यूपीएससी की त्यारी में लगा दी और वे यूपीएससी की त्यारी करने दिल्ली चल गए , और वह मुखर्जी नगर में रह कर ही कोरोना से संक्रमित हो गया था । आरा : 65वी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) के रिज़ल्ट आए हुए कुछ ही दिन हुए होंगे. इसमें भोजपुर जिले के बैसडीह के रहने वाले विजय शंकर उपाध्य के बेटे जो की एक इंजीनियर भी थे जिनका नाम अविनाश कुमार उन्होंने ने भी 65वी बीपीएससी में सफलता प्राप्त कीया था , लेकिन वे इस सफलता को देखने से पहले ही धरती छोड़ दिया. 24 जून को अविनाश की जिंदगी इस कोरोना ने छीन ली , वह परीक्षा में तो पास हो गए लेकिन जिंदगी की जंग हार गए । जबकि अविनाश नाम का अर्थ बेहद ही यूनिक होता है : अविनाश नाम का अर्थ ' अनन्त , अमर वह जिसकी मृत्यु नही हो सकती , अविनाशी एक कभी नष्ट नही किया जा सकता लेकिन ये सब बस बाते ही रह गई और अविनाश कुमार इस दुनिया में नही रहे. अविनाश की पढ़ाई  अविनाश ने भोपाल से टी आई टी से इलेक्ट्रोन

मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया : Dilip Kumar Biography

Image
हिंदी सिनेमा के जाने माने कलाकार दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे, आज मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल उन्होंने ने अपनी आखरी सांस ली बॉलीवुड में ट्रेसडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 साल के थे , पिछले कुछ दिनो से उनका तबियत में लगातार खराब हो रही थी , जबकि उनको कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था , लेकिन अन्त में आज उन्होंने ने अंतिम सांस ली, इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है . और साथ ही खबर ये भी आ रही है की इनको आज शाम 5बजे जुहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार सुपुर्द ए खाक होंगे. तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि दी है , और जुहू कब्रिस्तान जुहू तारा रोड पर स्थित है. जबकि जुहू कब्रिस्तान को एक और नाम से जाना जाता है संताक्रुज कब्रिस्तान और यह पोलिस स्टेशन के सामने है जबकि इस कबर्तिस्तान में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक मोहमद रफी , प्रसिद्ध अभिनेत्री मधुबाला और मजहुर सुल्तानपुरी सहित कई सेलिब्रेटीज को सुपुर्द ए खाक इसी कब्रिस्तान में किया गया है । दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे मुम्बई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल में डॉक्टर पार्कर उनक

पुष्कर धामी बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री

Image
तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बात उत्तराखंड के राजनीति में उथल पुथल मच गई थी , लेकिन इस बीच एक नया नाम सामने आया की पुष्कर धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज शाम 6 बजे लेंगे शपथ । आखिर कौन है पुष्कर धामी? पुष्कर धामी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है , और उन्हे आरएसएस का भी करीबी माना जाता है, पुष्कर धामी सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा से दो बार विधायक चुने गए है , वे राज्य के मुखमंत्रीयो के मुकाबले एक दम युवा है , बताया जा रहा है की युवा पुष्कर धामी डीडीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे बिशन सिंह या फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत में से कोई भी एक उत्तराखंड का मुख्यमंत्री हो सकता है , लेकिन पुष्कर धामी ने सबको पीछे छोड़ कर आगे आए और उन्हे सीएम चुना गया जबकि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में सीएम पद से इस्तीफा दिया था  इस बीच जब त्रिवेंद्र सिंह रावत से मीडिया द्वारा पूछा गया की आपका नाम सीएम पद में रखा गया है इसमें आप क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने जवाब दिया की _ इसमें आपको बुरा क्यों लग रहा है जबकि अंततः उन्हे भी सीएम का पद नही म

आमिर खान और किरण राव का हो गया तलाक आखिर क्या है पूरा मामला

Image
 नई दिल्ली : अमीर खान और किरण राव का तलाक उनके फैंस के लिए बहुत ही बड़ा शॉकिंग है , जबकि बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान और उनकी पत्नी किरण राव ने अपने तलाक की खबर को शेयर करते हुए एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया , जबकि किरण राव उनकी दूसरी पत्नी थी । जैसा की सभी जानते है की अमीर खान और किरण राव  का एक बेटा भी है , जिसका नाम आजाद है । जिसका जन्म सेरागोसी में हुआ है. अमीर खान और किरण राव के शादी के 15 साल हो गए थे लेकिन अब उनका तलाक होगा है . जबकि इनका शादी 2005 में हुआ था । किरण राव की मुलाकात अमीर खान से आशुतोष गोवारिकर के फिल्म "लगा न" के दौरान हुई थी . जबकि लगान फिल्म में किरण राव असिस्टेंट डायरेक्टर थी, और यह अमीर खान की दूसरी शादी थी , और उनकी शादी के 15 साल होने के बावजूद भी तलाक हो गया । अमीर खान की पहली शादी से उनका एक बेटा और बेटी भी है . अमीर खान और किरण राव ने अपने शादी के बारे में बताया कि इन 15 खूबसूरत वर्षो में हम दोनो ने एक साथ जीवन भर का आनंद और हंसी खुशी साझा की हैं . और हमारा रिस्ता केवल विश्वास और समान में गुजरा है । अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय

आखिरकार कब सुलझेगी ये कोरोना की गुत्थी , आखिर कोन बना दुनिया भर में करोड़ों लोगो की जान लेने वाले हत्यारे की कहानी

Image
 अमेरिका ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर दी जा रही प्रयोगशाला (लैब) से लीक होने की थ्योरी की जांच नए सिरे से शुरू कर दी है। वह यह आंकने का प्रयास कर रहा है कि क्या कोरोना वायरस चीन की वुहान वायरस लैब से निकला ? कोरोना वायरस कहां से निकला, इस पर बहस जनवरी 2020 में ही छिड़ गई थी, जब चीन ने पहले इन्कार किया और फिर कुंबूल किया कि यह एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकता है। हालांकि चीन सरकार इस पर अड़ी है कि कोरोना वायरस जंगल से निकला है, लेकिन कई जानवरों पर संदेह जताने के बाद भी न तो चीन और न ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) यह बता सका है कि यह वायरस आखिर किस प्रजाति से होता हुआ इंसानों तक पहुंचा ? पहले कहा गया कि यह पैंगोलिन से निकला, फिर चमगादड़ और कई दूसरे जानवरों के नाम लिए गए। सच तो यह है कि महामारी के 16-17 महीने बाद भी हम दावे से नहीं कह सकते कि किन प्रजातियों के माध्यम से यह वायरस इंसानों तक फैला? इससे पहले हमने इंसानों को बीमार करने वाले दो अन्य कोरोना वायरस देखे। सार्स-1 (2002) और मर्स (2012), जिनकी प्रजातियों का पता वैज्ञानिकों ने चार और नौ महीने में लगा लिया था।

दलित मुस्लिम भाई भाई बोल कर ऐसे ऐसे तबाह की गई बस्ती ।

Image
 बिहार के पूर्णिया जिले के मझुवा गांव में 29 मई की रात महादलितों पर हमला देश को झकझोरने वाला साबित होना चाहिए। था। हिंदू समाज के जिस वर्ग को दलितों से भी अधिक पिछड़ा और वंचित मान कर महादलित का दर्जा दिया गया, उन पर मुस्लिम समुदाय को भीड़ ने हमला किया। इस हमले में 50 से ज्यादा घर जला दिए गए और एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मार डाला गया हमेशा की तरह इस हमले के पीछे भी जमीन जायदाद का मामला बताया गया। कुछ नेताओं का घटनास्थल पर जाना हुआ और बस दलितों का दर्द भी अब सेक्युलर पाखंड और निर्मम संवेदनहीनता का शिकार हो गया है। यदि यही घटना किसी गैर हिंदू गांव में घटी होती तो हम देखते कि दलित नेताओं की भीड़ वहाँ उमड़ती। सभी विपक्षी नेता वहां मातमपुर्सी के लिए एकत्र होते, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मार्मिक शब्दों में रिपोर्टिंग करने वाले वहीं घंटा गाड़ कर रनिंग कमेंट्री कर रहे होते। सभी एक स्वर में नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर रहे होते सो अलग, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैंने पहले भी कहा है कि हिंदुस्तान में हिंदू के नाते की संख्या भी जोड़ो जाए तो स्थिति को भयावहता जीवन यापन क

जुनून के साथ बढ़ रहे खिलाड़ी इतने बड़े कोरोना संकट में भी खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी ।

Image
 कोरोना के संकट ने देश के किशोर-युवा खिलाड़ियों के मनोबल पर भी असर डाला है। बावजूद इसके वे खेल के प्रति अपने जुनून को बरकरार रखे हुए हैं। सीमित संसाधनों व प्रतिकूल माहौल में प्रैक्टिस कर रहे हैं । शारीरिक-मानसिक फिटनेस का ध्यान रख रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि मनोबल ऊंचा रखने में सकारात्मकता ही उनकी मदद करेगी.... बिहार शरीफ के पर्वतारोही बि अभिषेक रंजन को बचपन से ही पर्वतों की चोटियों पर चढ़ाई करने का शौक रहा है। जब कोविड ने दस्तक दी, तो वह थोड़े परेशान हुए कि अब पता नहीं कब पहाड़ों पर जाना होगा, लेकिन बीते 19 अप्रैल को उन्होंने हिम्मत कर अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किलिमंजारो पर चढ़ाई करनी शुरू की और महज तीन दिनों में इस चोटी पर तिरंगा लहराने में सफल रहे। अभिषेक बताते हैं, 'खड़ी चढ़ाई पर प्रतिकूल परिस्थितियों में चढ़ना आसान नहीं था। I सिर दर्द के साथ उल्टी आदि हुई। बावजूद इसके, मैंने अपना हौसला नहीं खोया। मैं यही मानता हूं कि हमें विपरीत माहौल में कभी भी टूटना नहीं चाहिए, क्योंकि वही जीवन का सबसे बड़ा सबक देता है।' आस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में रहने

जल्द ही होगा इन 23 बैंकों का विलय । कब तक होगी ये सभी बैंकों का विलय पूरी बाते जाने ।

Image
 प्रदेश के सभी 23 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) का बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में विलय की कवायद शुरू हो गई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों का स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के साथ विलय को लेकर जारी गाइडलाइन का सरकार अध्ययन कराने में जुट गई है। जल्द ही आरबीआई के निर्देशों के तहत जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों का स्टेट कॉपरेटिव बैंक के साथ विलय पर मुहर लगने की संभावना है। सरकार के आला अफसरों का मानना है कि बैंकों का एक बैंक में तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पूर्व को बालू नीति में आवश्यक प्रविधान किए जा रहे हैं। विलय से प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं में क्रांति आ सकती है और राष्ट्रीय बैंको की मनमानी पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है। महज 11 शाखाओं के साथ संचालित बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक का सभी 38 जिलों में जिला व प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक विस्तार होगा। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को तेजी से मजबूती प्रदान करने और रोजगार सृजन आमजनों व किसानों के घरों तक बैंकिंग सेवाओं की सीधे पहुंच होगी। साथ ही प्रदेश में कमजोर हो चुकी सहकारिता को सशक्त और प्

खाद की खरीद पर मिलता है बीमा , लेकिन किसान नही कर पा रहे इसका क्लेम आखिर कितने पैसे मिलते है इस बीमा में ।

Image
लाखों किसान जागरुकता के अभाव में इफको खाद की खरीद पर मिलने वाले मुफ्त बीमा लाभ की योजना से वंचित हैं। यह बीमा इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव (इफको) संकट हरण योजना के तहत करती है। दरअसल, किसानों को यह मालूम नहीं होता है कि इफको खाद की एक बोरी खरीदते ही वह चार हजार रुपये की बीमा के मुफ्त हकदार हो जाते हैं। दिव्यांगता की स्थिति में एक हजार रुपये मिलते हैं। यह बीमा एक साल तंक मान्य रहती है। वहीं, निजी खाद कंपनियां इस तरह की योजना का लाभ किसानों को नहीं देती हैं। क्या हैं संकट हरण योजना खाद की खरीद के साल भर तक कोई किसान अगर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसे बीमा की राशि मिलती है। इसमें सांप काटने, रेल-सड़क दुर्घटना, डूबने, गैस सिलेंडर के फटने, जलने व किसी मशीन से दुर्घटना होने पर किसान और उसके द्वारा नामित परिवार का एक सदस्य बीमा राशि लेने का हकदार होता है। हालांकि प्राकृतिक कारण और आत्महत्या के मामलों में बीमा योजना का लाभ नहीं मिलता है। 65 हजार टन से अधिक की बिक्री बिहार में सीधे तौर पर इफको दो सौ से कुछ अधिक केंद्रों पर खाद बेचती है। इसमें 52 केंद्र सीधे कंपनी के हैं। व