आईपीएल की तरह कोरोना से ओलंपिक को भी हो सकता है खतरा : जापान में कोरोना संकर्मण के कारण बढ़ाई गई इमरजेंसी

टोक्यो, एजेंसियां: टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में दो माह से भी कम समय होने के कारण जापान में कोरोना की स्थिति पर दूरी दुनिया की नजर है। यहां संक्रमण पर नियंत्रण में फिलहाल कोई राहत नहीं है। सरकार ने 31 मई तक लगी इमरजेंसी को 20 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने संभावित तीसरी लहर आने को लेकर जनता को आगाह किया है। जापान में टोक्यो सहित आठ क्षेत्रों में इमरजेंसी लगी हुई है। यहां कोरोना संक्रमण से प्रभावित गंभीर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। जापानी अधिकारियों, ओलंपिंक आयोजकों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पहले ही कह दिया. है कि सख्त वायरस रोकथाम उपायों के साथ ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा। यहां अंतरराष्ट्रीय दर्शक तो भाग नहीं ले सकेंगे, लेकिन एथलीट और उनके प्रतिनिधिमंडल के लगभग 90 हजार सदस्यों का आगमन होगा। ब्राजील में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। यहां 24 घंटे में 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका में सरकार ने अपनी जनता को आगाह किया है कि कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। ऐसी स्थिति में गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। चिली में कोरोना के मरीजों की संख्या काबू में नहीं है। यहां 10 अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा 8100 नए मामले एक दिन में आए हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

The Family Man Season 2