भारत में जल्द ही आयेगा 5G : केंद्र सरकार ने सभी टेलीकॉम कंपनी को दी मंजूरी कब तक आ सकता है 5g जाने पूरी खबर

नई दिल्ली, दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने देश में 5जी के परीक्षण के लिए टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षण दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुजरात, हैदराबाद तथा अन्य चुनिंदा लोकेशंस पर किया जाएगा। टेलीकॉम कंपनियों को 700 मेगाहर्ट्ज बैंड, 3.3-3.6 गीगाहर्ट्ज बैंड तथा 24.25-28.50 गीगाहर्ट्ज बैंड में विभिन्न लोकेशन पर स्पेक्ट्रम मुहैया कराया गया है।

डीओटी ने पांच मई को रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआइएल) तथा महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) को देश में 5जी परीक्षण की इजाजत दे दी थी। हालांकि परीक्षण में चीन की कंपनियों के उपरकणों के उपयोग पर रोक लगा दी गई है। डीओटी के अनुसार 5जी तकनीक में 4जी के मुकाबले 10 गुना बेहतर डाउनलोड स्पीड मिलेगी। परीक्षण अवधि छह महीने की होगी। इसमें कंपनियों द्वारा उपकरण हासिल करने और उन्हें स्थापित करने में लगने वाला दो महीनों का समय शामिल है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, गुजरात, हैदराबाद तथा अन्य चुनिंदा लोकेशंस पर होंगे परीक्षण, छह महीने की होगी परीक्षण अवधि 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

The Family Man Season 2