Posts

Showing posts from June, 2021

भारत का वो कौन क्रिकेटर है जिसने सबसे पहले 6 बाल में 6 छक्के मारे थे ?

Image
गरी साबस के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे व भारत के पहले खिलाड़ी रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 मे मुंबई में हुआ। शास्त्री ने यह उपलब्धि रणजी ट्राफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए 19 जनवरी, 1985 को बाएं हाथ के स्पिनर तिलक राज के ओवर में हासिल की थी। वे बालिंग में भी कमाल रहे हैं। 1981 में ईरानी ट्राफी में उन्होंने 101 रन देकर नौ विकेट लिए, जो करीब 20 वर्ष तक विश्व रिकार्ड रहा। शास्त्री फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं।  More News in English

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

Image
Movie name : Rangasthalam 2021 Hindi dubbed 480p 720p Quality : HDrip Artist : Ram charan , Smantha akkineni, Adhi Genre : Action drama IMDb Rating : 8.4/10 Director : Sukumar Movie Plot : Rangasthalam 1980 के दशक में एक गांव जिसका नाम Rangasthalam काल्पनिक गांव में स्थापित है यह दो भाई को की चिटी बाबू ( राम चरन ) और दूसरा कुमार बाबू ( पिनिशेटी ) की कहानी बताया है , जो गांव के स्थानीय सरकार और उसके सरपंच भूपेंद्र भू पति के नेतृव वाली भ्रष्ट सरकार के खिलाफ कुमार बाबू सरपंच पद के उम्मीदवार के रूप में खड़ा होते है । और उन्हे जड़ से खत्म करने का प्रण लेते है । Screenshot :  Review : दोस्तों जैसा की अपलोग जानते है । हाल में राम चरन की एक मूवी आई थी , लेकिन बहुत लोग उसे हिंदी में नही देख पाए थे । वो मूवी में तमिल में आई थी । लेकीन आपको हम बता दे कि वो मूवी अब आप आसानी से डाऊनलोड कर सकते है । वो भी बस एक क्लिक में और मैं आपको बता दु की वो मूवी का नाम हा Rangasthalam जो कि बहुत ही बढ़िया मूवी है । उसमे जो भी कहानी बताया गया है , वो एक गांव की है और उसका न

बागमती नरसंहार कब हुआ था ?

Image
1971 में 27 मई की सुबह पाकिस्तानी सेना और अल बदर के लोगों ने बागबती में शरण लिए दो सौ से ज्यादा हिंदुओं की नृशंस हत्या कर दी थी। बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के बाद मारे गए लोगों की याद में वहां स्मारक बनाया गया।

अवैध गिरफ्तारी पर सबसे पहले किस व्यक्ति ने रोक लगाई थी और कहा ?

Image
ब्रिटेन में किंग चार्ल्स द्वितीय ने हैबियस कार्पस, अधिनियम 27 मई, 1679 को लागू किया। हैबियस कार्पस यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण के तहत तय समयसीमा में कैदियों को अदालत में उपस्थित करने की बाध्यता है। इससे पुलिस अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगा।

पूरी दुनिया को लोकतंत्र को है खतरा !

Image
वाशिंगटन, एएनआई अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका सहित पूरी दुनिया में लोकतंत्र पर खतरा है। बाइडन आलिंग्टन में युद्ध में मारे गए अमेरिकी लोगों की याद में हुए कार्यक्रम में विचार व्यक्त कर रहे थे। सीएनएन ने उनके इस वक्तव्य को प्रकाशित किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए जो युद्ध में मारे गए हैं, उनके त्याग और बलिदान का कर्ज किसी भी रूप में नहीं चुकाया जा सकता है। हम अपने शहीदों को किस तरह से याद रखते हैं, इसी पर निर्भर होगा कि भविष्य में लोकतंत्र सुरक्षित रख पाते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि सहानुभूति लोकतंत्र की ताकत है। हमें एक दूसरे को दुश्मन या पड़ोसी की तरह नहीं देखना चाहिए, बल्कि सहानुभूति के साथ देखना चाहिए जब हम असहमत होते हैं तो हमें समझना होगा कि दूसरा किस स्थिति से गुजर रहा है। बाइडन ने दुनिया में बढ़ती तानाशाही के बारे में कहा कि उदारीकरण, अवसर और न्याय मिलने की संभावना तानाशाही वाले शासन से ज्यादा लोकतंत्र में होती है।

कोरोना खत्म होने के कगार पर है लेकिन चीन में मिला एक और नया वायरस : जाने पूरी बाते कैसे फैल सकता है ये वायरस ?

Image
बीजिंग : चीन में बर्ड फ्लू के एच10एन3 स्ट्रेन से मानव संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित 41 वर्षीय पुरुष पूर्वी झियांग्सू प्रांत के झेनजियांग शहर का रहनेवाला है। मरीज में एवियन इन्फलुएंजा वायरस के एच10एन3 स्ट्रेन का पता 28 मई को चला था । हालांकि, मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने की संभावना है। फिलहाल स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमित शख्स के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने नहीं दी जानकारी कि कैसे ये शख्स वायरस की चपेट में आया चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को प्रकोप को कमतर करते हुए कहा है कि पोल्ट्री फार्म से इंसानों तक वायरस के संक्रमण का छिटपुट मामला है और महामारी की वजह बनने का खतरा बेहद कम है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने हालांकि इसकी जानकारी नहीं दी कि कैसे ये शख्स वायरस की चपेट में आया। बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है, उसे एवियन इन्फलुएंजा भी कहा जाता है और उसके कई स्ट्रेन होते हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन ने बयान में कहा कि दुनिया भर में एच10एन3 स्ट्र

स्पुतनिक V का 30 लाख डोज इंडिया पहुंचा : जल्द मिलेगा सभी को स्पुतनिक V का टीका

नई दिल्ली ं कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए सरकार हर स्रोत से वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिशों में जुटी है। स्वस से कोरीना वैक्सीन स्पुतनिक वी की 30 लाख डोज और हैदराबाद पहुंच गई है। जुलाई के आखिर या अगस्त से रोजाना एक करोड़ टीके लगाने की तैयारी है। सरकार का कहना है कि तब तक पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो जाएंगी। जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (जीएचएसी) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रूस से स्पुतनिक-बी वैक्सीन की खेप लेकर विशेष विमान हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल' एयरपोर्ट पर मंगलवार तड़के 3.43 बजे उतरा। बयान में कहा गया है कि जरूरी कार्यवाहियों को पूरा करते हुए, वैक्सीन को एयरपोर्ट से डेढ़ घंटे के भीतर बाहर भेज दिया गया, क्योंकि इसे माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखना पड़ता है। हैदराबाद स्थित डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज स्पुतनिक-वी वैक्सीन का वितरण और उत्पादन कर रही है। शुरू में 25 करोड़ डोज रूस से आनी है। केंद्र सरकार ने कहा है कि अगस्त तक वैक्सीन की कमी दूर हो जाएगी और उसके बाद रोजाना एक करोड़ डोज लगाई जाएंगी। अभी दो वैक्सीन की डोज को मि

बंगाल पुलिस में हुआ बड़ा फेर बदल चुनाव के बाद इन पदाधिकारियों को किया गया निलंबित ।

कोलकाता निवर्तमान मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के तबादले को लेकर केंद्र से चल रहे टकराव के बीच बंगाल सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने पुलिस विभाग के 55 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें 52 भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) जबकि तीन राज्य पुलिस सर्विस (डब्ल्यूबीपीएस) अधिकारी हैं। सोमवार देर शाम इन अधिकारियों के तबादले का आदेश राज्य सचिवालय से जारी किया गया। चुनाव के बाद यह सबसे बड़ा फेरबदल है। में रखा है। दीप नारायण गोस्वामा का स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का डीआइजी बनाया गया है। प्रवीण त्रिपाठी का नाम उस समय चर्चा में आया था जब बंगाल चुनाव से पहले पिछले साल दिसंबर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। त्रिपाठी तब प्रेसिडेंसी रेंज के डीआइजी थे। दक्षिण 24 परगना जिले में नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्र ने प्रवीण त्रिपाठी को डेपुटेशन पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में भेजने का आदेश जारी किया था। हालांकि, सीएम ममता इधर से उधर किए गए अधिकारियों में सबसे प्रमुख नाम प्रवीण त्रिपाठी का बताया जा रहा

बहुत ही जल्द इन पांच राज्यों में जल्द होंगे चुनाव : किया जाएगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

नई दिल्ली, प्रेट्र मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) सुशील चंद्रा ने कहा है कि चुनाव आयोग को उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अगले साल समय पर करा पाने का भरोसा है। आयोग समाप्त होने से पहले हम चुनाव कराए को कोरोना वायरस महामारी के बीच और विजयी उम्मीदवारों की सूची बिहार, बंगाल और चार अन्य राज्यों के (राज्यपाल को) सौंप दें। उनसे सवाल विधानसभा चुनावों से काफी अनुभव किया गया था कि क्या आयोग कोरोना मिले हैं। के हालात में पांच राज्यों में विधानसभा गोवा, मणिपुर, पंजाब और चुनाव समय पर करा पाएगा जबकि उत्तराखंड विधानसभाओं का कार्यकाल उसने हाल ही में महामारी की दूसरी मार्च 2022 में समाप्त होगा। वहीं, लहर के कारण लोकसभा और उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल विधानसभा के उप चुनावों को टाल अगले साल मई तक चलेगा। चंद्रा दिया। राज्यसभा की कुछ सीटों के ने एक साक्षात्कार में कहा, निर्वाचन लिए उप चुनाव और विधान परिषद आयोग की यह पहली जिम्मेदारी है के द्विवार्षिक चुनावों को भी महामारी कि विधानसभाओं का कार्यकाल के चलते टाल दिया गया था। चंद्रा ने कहा, जैसा कि आपको पता है कि कोरोना की दूसरी ल

क्या ऐसे समय में वैक्सीन की बर्बादी सही है : आज कल खूब हो रहा वैक्सीन पर सियासत

जोधपुर: राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी के मामले में सियासत तेज हो गई है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जितनी वैक्सीन राज्य में खराब हुई हैं, उनसे तो 10 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो। सकता था। उन्होंने गहलोत सरकार पर ग्लोबल टेंडर के नाम पर सस्ती लोकप्रियता के लिए शिगूफा छोड़ने का आरोप भी लगाया। वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने वैक्सीन बर्बादी की खबर को गलत बताते हुए कहा कि राजस्थान में केवल दो फीसद वैक्सीन की बर्बादी हुई है जोकि राष्ट्रीय औसत 6 फीसद से काफी कम है। बता दें कि प्रदेश में डोज की बर्बादी की खबर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने डा. शर्मा को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने को कहा है। इस बीच, अजमेर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा है कि यह कांग्रेस सरकार की घोर लापरवाही और बदइंतजामी का नमूना है।

जल्द ही होगा अनलॉक भारत : इससे बुजुर्गो में टीकाकरण का मापदंड परीक्षा

Image
नई दिल्ली: संक्रमण दर पांच फीसद से कम होने के बाद अनलाक की प्रक्रिया शुरू कर रहे राज्यों को आइसीएमआर ने आगाह किया है। आइसीएमआर के महानिदेशक डाक्टर बलराम भार्गव ने किसी भी जिले को अनलाक करने के लिए सात दिन तक संक्रमण की दर पांच फीसद से कम होने के साथ- साथ 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 साल से अधिक उम्र के लगभग 350 जिलों में पिछले कुछ गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों में 70 दिनों से संक्रमण पांच फीसद से कम फीसद को टीका लगाना भी जरूरी देखा जा रहा है। संक्रमण दर और बताया है। अधिक प्रभावित होने वाले समूहों को सुरक्षित करने को प्राथमिकता देने की जरूरत बताई। ध्यान देने की बात है कि कोरोना से होने वाली मौतों में 88 फीसद लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं और केंद्र सरकार इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। गौरतलब है कि देश में लगभग 33 करोड़ लोग 45 से ऊपर के हैं। वहीं टीकाकरण के साथ ही डाक्टर बलराम डाक्टर बलराम भार्गव ने पिछले भार्गव ने सामुदायिक भागीदारी छह हफ्ते में कोरोना के हालात में तेजी सुनिश्चित करने को अनलाक का से सुधार को बड़ी उपलब्धि बताते तीसरा मा

कोरोना के तीसरी लहर में बच्चो को हो सकता है ज्यादा खतरा : ऐसे रहे सावधान

Image
कोरोना की तीसरी लहर का सर्वाधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता है, इस आशंका को महाराष्ट्र में बल मिलता दिख रहा है। राज्य के अहमदनगर जिले में सिर्फ मई के दौरान करीब 10 हजार बच्चे व किशोर कोविड पॉजिटिव पाए गए। इनमें 95 फीसद में कोरोना के लक्षण नहीं थे। अहमदनगर के जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले के अनुसार, जिले में नियमित जांच दौरान मई में 86,182 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें करीब 10 हजार की उम्र 18 वर्ष से कम थी। यह संख्या पॉजिटिव पाए गए लोगों की 11.5 फीसद थी। इनमें 6,700 की उम्र 11 से 18 वर्ष के बीच थी, जबकि 3,100 की एक से 10 वर्ष के बीच। प्रशासन के अनुसार, इनमें से 95 फीसद में कोविड के लक्षण नहीं थे। यह आशंका जताई जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर का सर्वाधिक प्रभाव बच्चों पर पड़ सकता है, इसलिए अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। अहमदनगर में बाल रोगियों से संबंधित टास्क फोर्स के सदस्य डा. सचिन सोलट का कहना है कि फिलहाल जिले के सिविल अस्पताल में भर्ती 350 से 370 रोगियों में पांच या छह ही बच्चे हैं। इसलिए चिंता की विशेष बात नहीं है।  डा. सोलट के अनुसार सोमवार को भी जिले में करीब 1,000 लोग कोविड पॉजि

क्या नये नोट छापने से देश कि आर्थिक स्थिति में होगी सुधार : आखिर नई नोट से क्या होगा बदलाव ?

Image
नई दिल्ली: कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2020-21 में आर्थिक विकास दर में माइनस 7.3 फीसद की नकारात्मक वृद्धि को बीते चार दशक का सबसे काला वर्ष बताते हुए एनडीए सरकार की आर्थिक नीतियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि जीडीपी और अर्थव्यवस्था में हुई गिरावट के कारण न केवल देश की प्रति व्यक्ति आय घटी है, बल्कि बीते दो साल में अधिकांश भारतीय पहले की तुलना में गरीब हुए हैं। अर्थव्यवस्था को मौजूदा मुश्किल दौर से उबारने के लिए चिदंबरम ने सरकार को नए नोट छापने के विकल्प पर भी गौर करने की सलाह दी। जीडीपी के माइनस 7.3 फीसद के नकारात्मक स्तर पर पहुंचने के सरकारी आंकड़े सामने आने के बाद कांग्रेस की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए चिदंबरम ने कहा कि 1979-80 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत ने नकारात्मक वार्षिक वृद्धि दर्ज की है और 2020-21 ने चार दशकों में अर्थव्यवस्था का सबसे निराशाजनक समय देखा। उन्होंने कहा कहा कि पिछले साल जब महामारी की पहली लहर कम हो रही थी तो वित्त मंत्री और उनके मुख्य आर्थिक सलाहकार ने 'उज्जवल किरण' की मनगढ़ंत कहानी के साथ वी-आकार की रिकव

नेपाल की सरकार ने किया नया फैसला जल्द ही बनेगा नेपाल में फिर से सविधान : जाने कब तक हो सकती है लागू

Image
काठमांडू : नेपाल में प्रतिनिधि सभा भंग करने के मामले की सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठता के आधार पर संविधान पीठ का गठन किया जाएगा। इस मुद्दे पर जजों के बीच मतभेद के चलते फिलहाल मामले की सुनवाई स्थगित कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर कर प्रतिनिधि सभा भंग किए जाने को चुनौती दी गई है। संशोधन लागू कर दिया जाएगा। वरिष्ठ वकील पूर्ण मान शाक्य ने बताया कि नियमों में संशोधन के जरिये पीठ में वरिष्ठता के आधार पर जजों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस घटनाक्रम के बाद मंगलवार को भी मामले सुनवाई स्थगित रहने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट को सोमवार को इस मुद्दे पर फैसला लेना था कि संविधान पीठ के दो न्यायाधीशों- तेज बहादुर केसी और बम कुमार श्रेष्ठ को संसद भंग करने की सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान के मामले में सुनवाई कर रही संविधान पांच सदस्यीय संविधान पीठ का पीठ में रहने दिया जाए या नहीं। लेकिन, नेतृत्व कर रहे प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र संविधान पीठ के जजों के बीच मतभेद शमशेर राणा ने कहा कि वे अदालत के कारण इस मुद्दे पर फैसला नहीं लिया के कामकाज से

न्यूटन द्वारा लिखा गया हस्तलिखित लेख जल्द ही नीलम होगा : कितनी हो सकती है कीमत

Image
लंदन, एपी विश्व के महान वैज्ञानिक आइजैक न्यूटन के हस्तलिखित लेखों की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी ब्रिटेन की कंपनी क्रिस्टीज के द्वारा की जा रही है। उनके लिखे लेखों से यह जानने में रुचि हो सकती है कि उनका दिमाग किस तरह से काम करता था। अगले महीने होने वाली नीलामी में कंपनी को उम्मीद है कि ये लेख साढ़े आठ लाख डालर से तेरह लाख डालर (छह करोड़ से साढ़े नौ करोड़ रुपये) तक बिकने की उम्मीद है। ये लेख 1687 में न्यूटन के प्राकृतिक गणितीय सिद्धांत के संबंध में हैं।    Image source  Chaltapurza.com

सभी के लिए अच्छी खबर जल्द होगा कोरोना का अन्त : सभी देशों से हारेगा कोरोना

Image
नई दिल्ली : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे देश के लिए अच्छी खबर है। देश के उत्तरी और दक्षिणी भाग में सामान्य तो मध्य क्षेत्र में जमकर बरसात होने का अनुमान पूरब और पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर इस साल मानसून सामान्य रहने वाला है। इस साल केरल के तट पर मानसून दो दिन की देरी से तीन जून को पहुंचने वाला है। प्रदेश में आंधी-बारिश ने उमस से दी राहत पटना : प्रदेश में मंगलवार की दक्षिण पश्चिम मानसून 2021 के शाम आंधी के साथ बारिश होने से मौसम होता है। कुल मिलाकर इस साल मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस सामान्य मानसून रहने का अनुमान है। तरह की स्थिति अभी आगे भी बनी रहने में महापात्र ने कहा कि इस साल बजे आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही हो गई। करीब एक घंटे तक यही स्थिति बनी रही। लिए अपना दूसरा पूर्वानुमान जारी सुहावना हो गया, लेकिन आम व लीची करते हुए आइएमडी के महानिदेशक की फसल पर इसका बुरा असर पड़ा। मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि देश वहीं, कई जगह पेड़ टूट गए। बिजली के में जून में मानसून सामान्य रहने का पोल भी क्षतिग्रस्त

जानलेवा हो सकती है ब्रेन ट्यूमर : ऐसे बचे ब्रेन ट्यूमर से क्या है पूरी जानकारी

Image
लगातार सिरदर्द, चक्कर आना, सिर में भारीपन और शरीर पर नियंत्रण न होना ब्रेन ट्यूमर का कारण हो सकता है। इन लक्षण को हल्के में न लें, तुरंत जांच कराएं.. मस्तिष्क हमारे शरीर का बहुत ही आवश्यक और संवेदनशील अंग है। जब इसमें ट्यूमर विकसित हो जाता है तो जीवन के लिए खतरा बढ़ जाता है। अगर ट्यूमर का विकास बहुत धीमा है तो इसके उपचार के लिए थोड़ा समय मिल जाता है, लेकिन, की समस्या हो रही हो तो इसे नजरअंदाज कराना जरूरी होता है, क्योंकि उपचार कराने मस्तिष्क में प्रेशर बढ़ रहा है और मस्तिष्क में देरी कई बार मृत्यु का कारण बन सकती में प्रेशर बढ़ने का कारण ब्रेन ट्यूमर है। उपचार के लिए हर वर्ष आठ जून को वर्ल्ड की स्थिति का सामना कर रहे हैं तो सतर्क ह लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा इतने घातक होते हैं कि जांच के 9-12 महीन सके। अगर ट्यूमर हाई ग्रेड का है तो तुरंत उपचार नहीं करना चाहिए। इसका मतलब है कि है। ब्रेन ट्यूमर की सही समय पर जांच व अगर आप पिछले कुछ दिनों से इस तरह ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है ताकि आम जाएं और तुरंत जांच कराएं। कुछ ब्रेन ट्यूम में मृत्यु का कारण बनते हैं। हालांकि सम कभी-कभी सिरदर्

माउन्ट एवरेस्ट पर कदम रखने वाले व्यक्ति कोन थे और वो किस वर्ष माउन्ट एवरेस्ट पर गए थे?

Image
1914 में जन्मे शेरपा तेनजिंग ने 29 मई 1953 में एडमंड हिलेरी के साथ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर कदम रखकर इतिहास रचा था। उन्हें अपनी असल जन्मतिथि ज्ञात नहीं थी। बाद में एवरेस्ट पर कदम रखने की तारीख यानी 29 मई को ही उन्होंने अपना जन्मदिन मान लिया था। टाइम मैगजीन ने उन्हें 20वीं सदी की 100 सर्वाधिक प्रभावी हस्तियों में शुमार किया था। 2003 में उनके सम्मान में भारत के सर्वोच्च एडवेंचर स्पोर्ट्स अवार्ड का नाम तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड रखा गया।  Image source  GQ.com

The Family Man Season 2

Image
Hello friends jaise ki hamlog sabhi jante hai ki The Family Man web series Ka season 2 jalad hi ane wala tha to o aj aa chuka ap bas ek click me yha diye gaye link se download kr sakte hai..  Description Amazon Prime Video presents the Official Trailer of The Family Man Season 2. Created, Produced by Raj & DK Written by Suman Kumar, Raj & DK Directed by Raj & DK, Suparn S Varma In loving memory of Asif Basra Starring: Manoj Bajpayee, Samantha Akkineni, Priyamani, Sharib Hashmi, Shreya Dhanwanthary, Sunny Hinduja, Sharad Kelkar, Darshan Kumaar, Dalip Tahil, VipinKumar Seema Biswas, Asif Sattar Basra, Shahab Ali, Ashlesha Thakur, Vedant Sinha, Ravindra Vijay, Devadarshini Chetan, Mime Gopi, N Alagamperumal, Anandsami, Abhay Verma, and others Show Release Date - June 4, 2021 in Hindi, Tamil, Telugu only on Amazon Prime Video Director of Photography: Cameron Eric Bryson Production Design: Saini S Johray Editor: Sumeet Kotian Background Music: Ketan Sodha Associate Pr

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Image
image Source  Patrika.com  आरा: कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघट्टा स्थित एक बैट्री फैक्ट्री में सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर बार बालाओं के साथ शराब पार्टी करते एक हत्यारोपित प्रेम कुमार राय समेत 16 को धर सकड्डी गांव का निवासी है। दबोचा। तलाशी के दौरान शराब की पुलिस ने मौके से कोईलवर के खाली और भरी बोतलें भी बरामद की सकड्डी निवासी प्रेम कुमार राय, गईं। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दूबे अखिलेश राय उर्फ जेडा राय, केदार ने बताया कि इस मामले में उत्पाद गुप्ता, रंजीत कुमार, राजेश कुमार, रवि अधिनियम, अश्लीलता व कोविड रंजन कुमार, बबलू चौधरी, ब्रजेश गाइडलाइन अधिनियम के उल्लंघन कुमार उर्फ गोविंद, टुनटुन चौधरी, के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। तरारी के गोपालपुर निवासी पंकज गिरफ्तार हत्यारोपित प्रेम कुमार राय कुमार, तापा जलपुरा निवासी मो. जावेद, कोईलवर के धर्मपुर निवासी अमरेश उर्फ तुलसी कुमार, कोईलवर के कुल्हड़िया निवासी कन्हैया यादव, अभिषेक कुमार उर्फ अभय कुमार, कोईलवर के सोनघट्टा निवासी धनजी कुमार, कोईलवर के धनडीहा निवासी अभिषेक उर्फ अभय कुमार को धर दबोचा। तलाशी के दौरान 375 एमएल का दो खाली

GST ने उलझा दिए दर्द के रिश्तों को : लॉकडॉन ने सिखाया बहुत कुछ

Image
दर्द का रिश्ता कुछ इस तरह होता है कि आप पास रहें या सात समंदर पार, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कोरोना की दूसरी लहर में एक वाकया इस तरह का सामने आया है कि कर (टैक्स) ने दर्द के रिश्ते को उलझा कर रख दिया है। मामला मात्र सादे चार लाख की जीएसटी से जुड़ा है। बिहार सरकार ने इसे जीएसटी काउंसिल में भी रखा, लेकिन समाधान नहीं निकला। क्या है मामला उत्तरी अमेरिका में रह रहे बिहार और झारखंड के प्रोफेशनल्स व उद्यमियों का एक संगठन है बजाना। कुछ माह पहले इस संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात भी की थी। कोरोना की दूसरी लहर में जब शवदाह के लिए श्मशान घाट पर लाइन लगने लगी तो बजाना ने अमेरिका में चंदा कर बिहार के लिए एलपीजी संचालित शवदाह फर्नेस भेजना तय किया। अमेरिका से इसे भेजने में किस्म-किस्म की ड्यूटी आड़े आ रही थी। इसलिए बजाना ने फरीदाबाद की एक कंपनी के साथ इसके लिए करार किया। कंपनी फर्जी तो नहीं, इस बारे में बिहार के मंत्री संजय झा से पता लगाने का अनुरोध किया। कंपनी सही थी। उसके बाद बजाना ने 22 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। अब जब शवदाह फर्नेस की डिलीवरी का म

CBSE ने रद को 12वी कि परीक्षा कब तक आयेगा अगला तारीख जाने पूरी खबर

Image
नई दिल्ली : सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद कर दी गई है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, निर्मला सीतारमण और शिक्षा मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 12 वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा रद करने के फैसले पर पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारी प्राथमिकता है। उस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच चिंता खत्म होनी चाहिए। छात्रों को ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार पिछले साल की तरह यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा। कोविड के कारण अनिश्चित परिस्थितियों और हितधारकों से प्राप्त प्रतिक्रिया को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। सीबीएसई कक्

अब सरकार भी करेगी आपकी मदद : वेब पोर्टल को भी सरकारी विज्ञापन वेब इंडिया नियमवाली को मिली मंजूरी ।

Image
बदलते दौर में अखबारों और टीवी चैनलों के बीच वेब पोर्टल का महत्व भी काफी बढ़ा है। सरकार ने माना है कि तकनीकी के नए साधन विकसित होने से प्रचार-प्रसार के नए माध्यम भी उपलब्ध हुए हैं। इसे मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार की नीतियों, योजनाओं, कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से सरकार ने वेब मीडिया नियमावली-2021 का गठन किया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा गठित वेब मीडिया नियमावली को मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति दी गई। नियमावली गठन के साथ ही वेब पोर्टल को सरकारी विज्ञापन प्राप्त होने का रास्ता साफ हो गया है। नई गठित नियमावली के मुताबिक राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में वैसे ही वेब पोर्टल सूचीबद्ध किए जाएंगे, जो कम से कम दो वर्ष से अस्तित्व में होंगे।  • विज्ञापन के लिए पांच श्रेणियों • में बांटे गए वेब पोर्टल, संस्था या व्यक्ति का आचरण प्रमाण पत्र भी देना होगा वेबसाइट का दो वर्ष से अस्तित्व में होना होगा जरूरी डीएवीपी द्वारा होगा विज्ञापन की दर का निर्धारण वेब पोर्टल को पांच श्रेणियों में बांटा गया समूह क- 50

भारत में कोरोना की तिसरी लहर से बच्चो को है ज्यादा खतरा : बच्चो को कोरोना से ऐसे बचाएं ओर इम्यूनिटी सिस्टम को भी बढ़ाए ।

Image
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका में बच्चों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है। ऐसे जरूरी है कि अभिभावक रहें सजग और बच्चों खानपान व व्यायाम का रखा जाए खास खयाल ... संक्रमण का प्रभाव लक्षण समय के साथ नए-नए रूप में दिख रहे हैं। पहली लहर से चार गुना ज्यादा मरीज और मौतें दूसरी लहर में हुई। देश में चल रहे के टीकाकरण को देखते हुए तीसरी लहर में अपेक्षाकृत कम सुरक्षित 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा खतरे में बताया जा रहा है। हालांकि यह पूर्ण सत्य नहीं है। दो लहरों के आंकड़ों को आधार मानें तो हर वयस्क पर 10 बच्चों के संक्रमित होने की आशंका है। लहर में जितनी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित होंगे, उसके 10 फीसद बच्चे ही कोरोना की चपेट में आएंगे। चार से छह हफ्ते उभर सकते हैं लक्षण, एहतियात जरूरी: बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी कि अभिभावक खुद को कोरोना से बचाएं। बच्चों को उन्हीं से संक्रमण होता है। यदि घर किसी को संक्रमण हो जाए तो सख्ती से आइसोलेशन के नियमों का पालन करें। फिर भी बच्चे चपेट में आ जाएं तो घबराएं नहीं 90 फीसद तक बच्चों में गंभीर लक्षण होते, वे दो से तीन दिन ठीक हो ज

महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय का जन्म कब हुआ था और ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की ?

Image
22 मई 1772 बंगाल के राधानगर में महान सुधारक राजा राम मोहन राय का जन्म हुआ था। समाज से बाल विवाह, सती प्रथा जैसी कुरीतियों को खत्म करने में उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने 1816 में देश के पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की, जिसे बाद में एंग्लो-हिंदू स्कूल के तौर पर जाना गया गोपाल कृष्ण गोखले ने उन्हें आधुनिक भारत का पिता कहा था। वह एकेश्वरवाद को वेदांत के मूल सिद्धांतों में मानते थे। उन्होंने 1828 में ब्रह्म सभा की स्थापना की, जिसे बाद में ब्रह्म समाज के नाम से जाना गया।  Image source  Medium.com

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको भी हो सकती है जेल : कृप्या सावधानी से आर्टिकल लिखे ।

Image
बीजिंग, एएनआई : भारत के साथ गलवन घाटी में झड़प के दौरान सैनिकों के हताहत होने पर टिप्पणी करने वाले लोकप्रिय ब्लागर कियू जिमिंग को चीन में आठ महीने जेल की सजा सुनाई गई है। जिमिंग को इस साल की शुरुआत में ही हिरासत में ले लिया गया था। चीन में इंटरनेट की एक हस्ती माने जाने वाले जिमिंग के 25 लाख से ज्यादा फालोवर हैं। उनको कथित रूप से शहीदों का अपमान करने के लिए आठ महीने जेल की सजा सुनाई गई है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन में आपराधिक कानून में संशोधन किए जाने के बाद किसी व्यक्ति को सजा देने का यह पहला मामला है। जियांग्सू प्रांत की नानजिंग अदालत ने इसके साथ ही जिमिंग को प्रमुख घरेलू पोर्टलों और राष्ट्रीय मीडिया के जरिये 10 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का भी आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि जिमिंग ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और कहा है कि वे इस तरह की गलती फिर नहीं करेंगे। इसे देखते हुए उन्हें हल्की सजा दी जा रही है।  Corona News