जानें आखिर एक IAS officer ने ऐसा क्या कर दिया जिससे सभी की हो रही बदनामी : आज कल लोग UPSC कि तैयारी करने में अपनी उम्र निकाल देते है लेकिन एक गलती के लिए क्या से क्या हो जाता है ।

लोकसेवकों का गिरता आचरण

छत्तीसगढ़ में जिलाधिकारी द्वारा आम आदमी पर जिस तरह व्यवहार किया गया, उसके बाद से लोकसेवकों के आचरण को लेकर नई बहस छिड़ गई है। क्या प्रशासन जनता के प्रति ऐसे पेश आ सकता है? अफसरशाही में डूबी सरकारें इन्हें छूट देती तो कभी इनका वास्तविक रूप भी इस जरिए देखने को मिल जाता है। कानून का पालन कराने के 'नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जाता है और कई बार तो जेल में डाल देने की धमकी सामने आती है। इसका शिकार आम आदमी ही नहीं कर्मचारी भी होते हैं। हम ऐसी ही खबरें पढ़ते रहते हैं कि जबरन ड्यूटी कराने या छुट्टी ना देने या लोगों का पक्ष लेन के लिए दवाब बनाए जाते हैं। सवाल उठता है कि इस आचरण को लेकर जिम्मेदार कौन है, इनका प्रशिक्षण या इनके पद की हनक प्रशिक्षण की बात करें तो शानदार ट्रेनिंग के लिए जानी जाने वाली एकेडमी अफसरों को तैयार करने में पूर्णतया सक्ष्म और योग्य है। कड़े अनुशासन में रहकर यहां चयनित अफसर फील्ड में जाने के लिए तैयार होते हैं। उच्च पद पर रहने के दौरान इस आचरण की उम्मीद किसी की लोकसेवक से नहीं की जाती है। ‘लोकसेवक को चाहिए होता है वो पद की गरिमा और अनुशासन में रहकर लोगों की मदद करे। लेकिन कई बार अफसर निजी जीवन व ड्यूटी को अलग करने में सफल नहीं हो पाते हैं, उनको नही पता होता है कि जनता के साथ उनका ये व्यवहार कॅरियर में रोड़े लगा सकता है। समाज में उनके कृत्य से उनके परिवार की भी किरकिरी होती है। गौरव मिश्रा, छात्र, जामिया मिल्लिया विवि 

Comments

Popular posts from this blog

The Family Man Season 2

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

चीन ने एक बार फिर मारी बाजी : तमिल भाषा को पछाड़ कर चीनी भाषा कैसे निकला आगे जाने पूरी खबर .?