IPL की शुरुआत कब से होगी इसी को लेकर बीसीसीआई ने की बैठक : आखिर कब तक होगी बाकी बचे आईपीएल मैच की शुरुआत ?

नई दिल्ली : बीसीसीआइ शनिवार को ऑनलाइन होने वाली विशेष आम बैठक (एसजीएम) में निलंबित आइपीएल के बाकी बचे मैचों को 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक के बीच यूएई में कराने पर फैसला कर सकता है। बैठक का एजेंडा भारत में व्याप्त महामारी के मद्देनजर आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा करना है।

एजेंडा के व्यापक दायरे में सदस्यों को आइसीसी टी-20 विश्व कप और रद किए गए रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र के लिए घरेलू क्रिकेटरों के लिए विलंबित मुआवजे के पैकेज पर चर्चा करना भी शामिल है।

बीसीसीआइ टी-20 विश्व कप को भारत में ही आयोजित करना चाहता है और एक जून को आइसीसी के बोर्ड की बैठक के दौरान वह खेल के इस वैश्विक निकाय को कोई भी फैसला। लेने से पहले भारत कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए इंतजार करने को कहेगा। बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली के मुंबई से बैठक की अध्यक्षता करने की उम्मीद है। आइपीएल के 18 से 20 सितंबर के बीच फिर से शुरू होने व 10 अक्टूबर को खत्म होने की उम्मीद है। यूएई के अबू धाबी, दुबई व शारजाह में इसके मैच खेले जा सकते हैं। IPL 2021

Comments

Popular posts from this blog

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

The Family Man Season 2