जल्द ही होगा अनलॉक भारत : इससे बुजुर्गो में टीकाकरण का मापदंड परीक्षा

नई दिल्ली: संक्रमण दर पांच फीसद से कम होने के बाद अनलाक की प्रक्रिया शुरू कर रहे राज्यों को आइसीएमआर ने आगाह किया है। आइसीएमआर के महानिदेशक डाक्टर बलराम भार्गव ने किसी भी जिले को अनलाक करने के लिए सात दिन तक संक्रमण की दर पांच फीसद से कम होने के साथ- साथ 60 से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 साल से अधिक उम्र के लगभग 350 जिलों में पिछले कुछ गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों में 70 दिनों से संक्रमण पांच फीसद से कम फीसद को टीका लगाना भी जरूरी देखा जा रहा है। संक्रमण दर और बताया है।

अधिक प्रभावित होने वाले समूहों को सुरक्षित करने को प्राथमिकता देने की जरूरत बताई। ध्यान देने की बात है कि कोरोना से होने वाली मौतों में 88 फीसद लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं और केंद्र सरकार इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। गौरतलब है कि देश में लगभग 33 करोड़ लोग 45 से ऊपर के हैं। वहीं टीकाकरण के साथ ही डाक्टर बलराम

डाक्टर बलराम भार्गव ने पिछले भार्गव ने सामुदायिक भागीदारी छह हफ्ते में कोरोना के हालात में तेजी सुनिश्चित करने को अनलाक का से सुधार को बड़ी उपलब्धि बताते तीसरा मापदंड बताया। उनके अनुसार समाधान केवल टीकाकरण के माध्यम से ही हासिल किया जा सकता है। टीकाकरण के लिए कोरोना से सबसे

हुए यह साफ कर दिया कि यह स्थायी 60 फीसद आबादी के टीकाकरण तक नहीं है। संक्रमण रोकने का स्थायी इसमें छूट नहीं दी जा सकती है। वैसे उन्होंने यह नहीं बताया कि देश में 60 फीसद आबादी को टीकाकरण का लक्ष्य कब पूरा कर लिया जाएगा।  Image Source 

Comments

Popular posts from this blog

The Family Man Season 2

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

चीन ने एक बार फिर मारी बाजी : तमिल भाषा को पछाड़ कर चीनी भाषा कैसे निकला आगे जाने पूरी खबर .?