अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको भी हो सकती है जेल : कृप्या सावधानी से आर्टिकल लिखे ।

बीजिंग, एएनआई : भारत के साथ गलवन घाटी में झड़प के दौरान सैनिकों के हताहत होने पर टिप्पणी करने वाले लोकप्रिय ब्लागर कियू जिमिंग को चीन में आठ महीने जेल की सजा सुनाई गई है। जिमिंग को इस साल की शुरुआत में ही हिरासत में ले लिया गया था।

चीन में इंटरनेट की एक हस्ती माने जाने वाले जिमिंग के 25 लाख से ज्यादा फालोवर हैं। उनको कथित रूप से शहीदों का अपमान करने के लिए आठ महीने जेल की सजा सुनाई गई है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन
में आपराधिक कानून में संशोधन किए जाने के बाद किसी व्यक्ति को सजा देने का यह पहला मामला है।

जियांग्सू प्रांत की नानजिंग अदालत ने इसके साथ ही जिमिंग को प्रमुख घरेलू पोर्टलों और राष्ट्रीय मीडिया के जरिये 10 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का भी आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि जिमिंग ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और कहा है कि वे इस तरह की गलती फिर नहीं करेंगे। इसे देखते हुए उन्हें हल्की सजा दी जा रही है। Corona News

Comments

  1. Please also visit my blog techgadgetslifestyle.com

    Based on latest Technology Gadgets and lifestyle news.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

The Family Man Season 2