स्पुतनिक V का 30 लाख डोज इंडिया पहुंचा : जल्द मिलेगा सभी को स्पुतनिक V का टीका

नई दिल्ली ं कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए सरकार हर स्रोत से वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिशों में जुटी है। स्वस से कोरीना वैक्सीन स्पुतनिक वी की 30 लाख डोज और हैदराबाद पहुंच गई है। जुलाई के आखिर या अगस्त से रोजाना एक करोड़ टीके लगाने की तैयारी है। सरकार का कहना है कि तब तक पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो जाएंगी।

जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (जीएचएसी) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रूस से स्पुतनिक-बी वैक्सीन की खेप लेकर विशेष विमान हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल' एयरपोर्ट पर मंगलवार तड़के 3.43 बजे उतरा। बयान में कहा गया है कि जरूरी कार्यवाहियों को पूरा करते हुए, वैक्सीन को एयरपोर्ट से डेढ़ घंटे के भीतर बाहर भेज दिया गया, क्योंकि इसे माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखना पड़ता है। हैदराबाद स्थित डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज स्पुतनिक-वी वैक्सीन का वितरण और उत्पादन कर रही है। शुरू में 25 करोड़ डोज रूस से आनी है। केंद्र सरकार ने कहा है कि अगस्त तक वैक्सीन की कमी दूर हो जाएगी और उसके बाद रोजाना एक करोड़ डोज लगाई जाएंगी। अभी दो वैक्सीन की डोज को मिलाने पर अंतिम फैसला नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि जिसे पहली डोज कोविशील्ड की लगी है,

उसे दूसरी डोज भी इसी वैक्सीन की लगाई जाएगी।

राज्यों के पास अभी 157 करोड डीज केंद्र सरकार ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना वैक्सीन की 223 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई गई हैं। इनमें से 21.51 करोड़ से ज्यादा डोज का इस्तेमाल किया जा चुका है, जिसमें बर्बाद हुई वैक्सीन भी शामिल हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 157 करोड़ डोज शेष है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के निःशुल्क टीके उपलब्ध करवा रहा है, इसके अलावा उन्हें टीकों की सीधी खरीद की सुविधा भी दे रहा है। 

Comments

Popular posts from this blog

The Family Man Season 2

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

चीन ने एक बार फिर मारी बाजी : तमिल भाषा को पछाड़ कर चीनी भाषा कैसे निकला आगे जाने पूरी खबर .?