कोरोना खत्म होने के कगार पर है लेकिन चीन में मिला एक और नया वायरस : जाने पूरी बाते कैसे फैल सकता है ये वायरस ?

बीजिंग : चीन में बर्ड फ्लू के एच10एन3 स्ट्रेन से मानव संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित 41 वर्षीय पुरुष पूर्वी झियांग्सू प्रांत के झेनजियांग शहर का रहनेवाला है। मरीज में एवियन इन्फलुएंजा वायरस के एच10एन3 स्ट्रेन का पता 28 मई को चला था । हालांकि, मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और अस्पताल से जल्द छुट्टी मिलने की संभावना है। फिलहाल स्वास्थ्य अधिकारियों ने संक्रमित शख्स के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने नहीं दी जानकारी कि कैसे ये शख्स वायरस की चपेट में आया चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को प्रकोप को कमतर करते

हुए कहा है कि पोल्ट्री फार्म से इंसानों तक वायरस के संक्रमण का छिटपुट मामला है और महामारी की वजह बनने का खतरा बेहद कम है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने हालांकि इसकी जानकारी नहीं दी कि कैसे ये शख्स वायरस की चपेट में आया।

बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है, उसे एवियन इन्फलुएंजा भी कहा जाता है और उसके कई स्ट्रेन होते हैं। नेशनल हेल्थ कमीशन ने बयान में कहा कि दुनिया भर में एच10एन3 स्ट्रेन से मानव संक्रमण का कोई भी मामला पहले उजागर नहीं हुआ था।

महामारी बनने की वजह है कम

एच10एन3 कम रोगजनक है या तुलनात्मक रूप से पोल्ट्री में वायरस का कम गंभीर स्ट्रेन है और बड़े पैमाने पर उसके फैलने का खतरा बहुत कम है। चीन में एवियन इन्फलुएंजा के कई अलग-अलग स्ट्रेन पाए जाते हैं और कुछ बीच-बीच में लोगों को संक्रमित करते रहे हैं। 2016-2017 के बीच करीब 300 लोगों की मौत का कारण बननेवाले एच7एन9 स्ट्रेन के बाद बर्ड फ्लू से मानव संक्रमण का कोई महत्वपूर्ण संख्या नहीं रही है। इन्फ्लुएंजा टाइप ए वायरस की मदद से फैलनेवाला बर्ड फ्लू एक संक्रामक रोग है। आमतौर पर इसका वायरस मुर्गे, कबूतर और अन्य पक्षियों में पाया जाता है। इन्फलुएंजा वायरस के बहुत सारे स्ट्रेन में से कुछ हल्के होते हैं जबकि कुछ अधिक संक्रामक और उससे बड़े पैमाने पर पक्षियों की मौत का खतरा पैदा हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

The Family Man Season 2

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

चीन ने एक बार फिर मारी बाजी : तमिल भाषा को पछाड़ कर चीनी भाषा कैसे निकला आगे जाने पूरी खबर .?