60 साल की उम्र में महिला के दाहिने हिस्से पर लकवा मार गया था : एक हाथ से पेंटिंग बना चर्चित हुई बुजुर्ग महिला

मुसबीतें कभी बताकर नहीं आतीं। बेशक तमाम दुख मिलते हैं, मगर कई बारदुख नए रास्ते भी खोल जाता है। चेन ली की कहानी कुछ ऐसी ही है। शरीर का दाहिना हिस्सा लकवाग्रस्त होने के बाद उन्होंने बेहतरीन पेंटर के रूप में पहचान बनाई।

दाहिने हिस्से के लकवाग्रस्त होने के बाद ली ने सक्रिय रहने के लिए बाएं हिस्से का सहारा लिया। हालांकि यह उनके लिए मुश्किल होने के साथ ही बोरियत भरा भी था। एक दिन उन्होंने अपने पोते के रंग और पेंटिंग ब्रश उठाया और कैनवास पर रंग भरना शुरू कर दिया। इस नए प्रयोग ने चेन के चेहरे की खुशी वापस कर दी। उन्होंने जिंदगी में इससे पहले कभी पेंटिंग या कलाकारी नहीं की थी, मगर बीमारी के दिनों में शौकिया तौर पर शुरू हुई पेंटिंग के अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चे हैं।

महिला ने अब तक 500 पेंटिंग बनाईं: चेन ने कहा कि हर बार थेरेपी के बाद चिकित्सकों को लगता था कि आराम आएगा, मगर मैं पेंटिंग करने लगूंगी यह शायद ही उन्होंने सोचा होगा। अब तक वह 500 पेंटिंग पूरी कर चुकी हैं। चेन के पसंदीदा पेंटर में अमेरिका के बॉब रॉज शामिल हैं। नेशनल स्ट्रोक एवेयरनेस मंथ यानी मई के महीने के दौरान वह रोज एक पेंटिंग बनाती हैं और इसकी एक फोटो अपने प्रोफेशनल आर्टिस्ट फेसबुक पेज पर पोस्ट करती हैं। जागरुकता फैलाने के मकसद से वह ऐसा कर रही हैं। चेन का कहना है कि बोरियत भरे दिनों में मेरे पास कुछ खास था भी नहीं, इसलिए मन लगाने को यही तरीका अपनाया और कैनवास पर रंगों से कुछ न कुछ बनाने लगी।

Comments

Popular posts from this blog

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

The Family Man Season 2

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?