पुष्कर धामी बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री

तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बात उत्तराखंड के राजनीति में उथल पुथल मच गई थी , लेकिन इस बीच एक नया नाम सामने आया की पुष्कर धामी होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज शाम 6 बजे लेंगे शपथ ।

आखिर कौन है पुष्कर धामी?

पुष्कर धामी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है , और उन्हे आरएसएस का भी करीबी माना जाता है, पुष्कर धामी सीमांत विधानसभा क्षेत्र खटीमा से दो बार विधायक चुने गए है , वे राज्य के मुखमंत्रीयो के मुकाबले एक दम युवा है , बताया जा रहा है की युवा पुष्कर धामी डीडीहाट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे बिशन सिंह या फिर त्रिवेंद्र सिंह रावत में से कोई भी एक उत्तराखंड का मुख्यमंत्री हो सकता है , लेकिन पुष्कर धामी ने सबको पीछे छोड़ कर आगे आए और उन्हे सीएम चुना गया जबकि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में सीएम पद से इस्तीफा दिया था 

इस बीच जब त्रिवेंद्र सिंह रावत से मीडिया द्वारा पूछा गया की आपका नाम सीएम पद में रखा गया है इसमें आप क्या कहना चाहेंगे तो उन्होंने जवाब दिया की _ इसमें आपको बुरा क्यों लग रहा है जबकि अंततः उन्हे भी सीएम का पद नही मिला .

अब जब तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड को एक नया सीएम पुष्कर धामी के रूप में मिल चुका है वही बनेंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री , जबकि नए सीएम के नाम में दो से तीन और लोगो का था और साथ ही साथ यह भी कहा जा रहा थी की अगला सीएम राजपूत या सिंह जाति का सीएम होगा . ऐसे दो और लोग सत्यपाल सिंह और धनसिंह रावत के नाम का भी चर्चा होने लगी.
जबकि यह पहली बार नहीं है की दोनो के नाम मुख्यमंत्री पद के लिए न आ चुके हो.. पहले भी कई बार इन दोनो की नाम की चर्चा हो चुकी हैं , लेकिन उस समय पार्टी ने दूसरो के हाथ में मौका दिया और इस बार भी इनलोग के साथ वही हुआ ।
जबकि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत की बात पर चर्चा करे तो उनके इस्तीफे की पेशकश बहुत पहले से ही जोर पकड़ने लगी थी और राजनीति गलियारों में सुगबुगाहट थी , की उतराखंड में कुछ तो प्रवर्तन होने वाला है ( और अभी बिलकुल वैसा ही हुआ और तीरथ सिंह रावत की जगह उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में पुष्कर धामी को चुना गया ) लेकिन यह बात तब सामने आई जब तीरथ सिंह रावत ने अपना इस्तीफा वाला पत्र बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा और फिर देर रात तीरथ सिंह रावत राज्यपाल को अपना त्याग पत्र सोपा और इस्तीफा दे दिया तो यह रास्ता फिर साफ हो गया की उत्तराखंड में नए सीएम होंगे , जबकि तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान में जायदा कुछ नही कहते हुए उन्होंने ये कहा की _ सैवधानिक संकट खड़ा न हो इसलिए इस्तीफा दे दिया .

पुष्कर सिंह धामी ने क्या कहा ?

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय नेतृव का आभार जताया साथ ही साथ धामी ने यह भी कहा की ओ पूर्व की कामों को आगे बढ़ाएंगे ।

बीजेपी ऑफिस में सीएम का नाम फाइनल होने के बाद पुष्कर धामी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने राज्य भवन पहुंचे ,

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्या आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है तो जान ले ये बाते : ऑनलाइन पढ़ाए कोर्स की परीक्षा भी होगी ऑनलाइन

क्यों ऐसा है की twitter , facebook और ऐसे ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की अमेरिका एवम यूरोप के लिए एक नीति है और भारत के लिए दूसरी ?

The Family Man Season 2