मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया : Dilip Kumar Biography

हिंदी सिनेमा के जाने माने कलाकार दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे, आज मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल उन्होंने ने अपनी आखरी सांस ली बॉलीवुड में ट्रेसडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार 98 साल के थे , पिछले कुछ दिनो से उनका तबियत में लगातार खराब हो रही थी , जबकि उनको कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था , लेकिन अन्त में आज उन्होंने ने अंतिम सांस ली, इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है . और साथ ही खबर ये भी आ रही है की इनको आज शाम 5बजे जुहू कब्रिस्तान में दिलीप कुमार सुपुर्द ए खाक होंगे. तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि दी है , और जुहू कब्रिस्तान जुहू तारा रोड पर स्थित है. जबकि जुहू कब्रिस्तान को एक और नाम से जाना जाता है संताक्रुज कब्रिस्तान और यह पोलिस स्टेशन के सामने है जबकि इस कबर्तिस्तान में बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक मोहमद रफी , प्रसिद्ध अभिनेत्री मधुबाला और मजहुर सुल्तानपुरी सहित कई सेलिब्रेटीज को सुपुर्द ए खाक इसी कब्रिस्तान में किया गया है ।

दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे मुम्बई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल में डॉक्टर पार्कर उनका इलाज कर रहे थे. पिछले लगभग एक माह से उनको दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया होगा , और उनके परिवार में उनकी पत्नी सायरो बानो है , जबकि वह भी गुजरे जमाने के एक दिग्गज अभिनेत्री रह चुकी है , 
कुछ दिन पहले ही दिलीप कुमार को पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने देर रात सोमवार को एक बयान जारी करके दिलीप कुमार को सेहत की जानकारी दी थी और वह बयान दिलीप कुमार के ट्वीटर अकाउंट से जारी किया गया था जिसमे यह जानकारी दी गई थी की : हम दिलीप कुमार साहब पर ईश्वर की असीम कृपा के लिए आभारी है और उनके स्वस्थ में सुधार हो रहा है, हम अभी भी अस्पताल में है और आपसे दुआ करने की अपील करते है की इंशाल्लाह ओ जल्दी ठीक जाए और अपने घर आ जाए , और उनको जल्द से जल्द अस्पताल से छुट्टी मिले ।

लेकिन सायद ईश्वर को यह मंजूर नहीं हुई और उनको अस्पताल से छुट्टी तो मिली लेकिन जब तक वो अपनी जिंदगी की जंग हार गए थे ।

आज सुबह उनके पार्थिक शरीर को 10 बजे घर लाया गया और इस बीच उनकी पत्नी सायरा बानो और कुछ करीबी रिश्तेदार लोग मौजूद रहे । उन्हे कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ हो रही थी उसी के चलते उन्हे 29 जून मुंबई के खार में स्थित हिंदुजा अस्पताल लाया गया था ।

दिलीप कुमार का फिल्मी कैरियर और उनकी जीवनी 

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था. जबकि इनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को किस्सा ख्वानी बाजार , पेशावर पाकिस्तान में हुआ था. और उन्हे हिंदी सिनेमा में The First Khan के नाम से भी जाना जाता है, जबकि हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का श्रेय उन्हें ही जाता है ।

दिलीप कुमार ने अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी , और इस फिल्म को बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था , करीब 5 दशक के एक्टिंग करियर में उन्होंने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया , दिलीप कुमार की कुछ प्रसिद्ध फिल्मे जबकि उनका सारा फिल्म प्रसिद्ध ही रहा है लेकिन मैं कुछ फिल्मों का नाम बता दु : अंदाज (1949), दाग (1952), आन (1952) , आजाद (1955) , देवदास (1955) ,
जबकि उनका सबसे सुपर डुबर हिट फिल्म Mughal-e-Azam (1960) रहा है । और फिर उन्होंने ने 1976 में 5 साल का गैप लिया और उसके बाद उन्होंने 1981 में क्रांति फिल्म से वापसी की , इसके बाद वो कई सारे फिल्मों मे काम किया जैसे शक्ति (1982) , मशाल (1984), कर्मा (1986), सौदागर (1991) और उनकी आखरी फिल्म किल्ला थी जो 1998 में रिलीज हुई थी ।

दिलीप कुमार की शादी 

दिलीप कुमार की शादी अभिनेत्री सायरा बानो के साथ 1966 में हुई , विवाह के समय सायरा बानो की उम्र 22 वर्ष जबकि दिलीप कुमार की उम्र 44 साल की थी , फिर भी उन्होंने वर्ष 1980 मे दूसरी शादी आसमा के साथ की थी 

दिलीप कुमार और मधुबाला

वर्ष 1944 में दिलीप कुमार को मुलाकात अभिनेत्री मधुबाला से ज्वार भाटा फिल्म के सेट पर हुई ।
जिसके बाद लगभग 18 साल की मधुवाला के मन में Dilip Kumar के लिए प्रेम जगा उस समय दिलीप कुमार की आयु 21 साल की थी , वर्ष 1951 में दोनो ने फिल्म तराना में एक साथ काम किए और साथ ही यह भी कहा जाता है की फिल्म Mughal-e-Azam की शूटिंग में करीब 9 साल लगे थे , जिस दौरान इन दोनो का प्रेम और भी गहरा होता चला गया और साथ ही साथ कहा जाता है की मधुबाला दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थी , लेकिन दिलीप कुमार ने इसे इंकार कर दिया । यह भी कहा जाता है की दिलीप कुमार इस शादी के लिए त्यार थे लेकिन मधुबाला के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे , और साथ ही वर्ष 1951 में आयतुलाह खान ने कोर्ट में दिलीप कुमार के खिलाफ केस भी दर्ज किया था , जिससे साफ पता चलता है की उनके परिवार वाले कभी नहीं चाहते थे की उनकी शादी दिलीप कुमार से हो , बस वो लोग ये चाहते थे की इनलॉग का प्रेम संबंध जल्द से जल्द खत्म हो ।

दिलीप कुमार को फिल्मफेयर पुरस्कार कब मिला ?

दिलीप कुमार को फिल्मफेयर पुरस्कार 1982 में बनी फिल्म शक्ति के लिए मिला और फिल्म शक्ति में उनके साथ अमिताभ बच्चन ने भी काम किया था , और इस फिल्म के निर्माता रमेश सिप्पी थे ।

दिलीप कुमार की शिक्षा 

दिलीप कुमार कहा तक पढ़े है ये कभी स्कूल या कॉलेज गये की या नही इस बात की जानकारी किसी के पास भी नहीं है , लेकिन यहां तक यह भी कहा जाता है की दिलीप कुमार साहब ने अपनी स्कूल की पढ़ाई नासिक के पास के किसी स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की थी , फिर कुछ दिनो बाद दिलीप कुमार का परिवार बॉम्बे आकार बस गया , और सबलोग हमेशा के लिए ही बस गए ।

दिलीप कुमार का परिवार

दिलीप कुमार का बचपन का नाम मोहम्मद युसूफ खान था लेकिन उन्होंने ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनका नाम Dilip Kumar था और फिर उन्हें बॉलीवुड में ट्रेजेडी किंग से भी जाना जाता था जबकि उनके पिता का नाम लाला गुलाम सर्वर , उनकी माता का नाम आयशा बेगम बहनो का नाम फैजिया खान, सकीना खान, ताज खान, फरीदा खान, साईदा खान ,अख्तर आसिम और भाइयों का नाम नासिर खान (जो की नसीर खान भी फिल्म अभिनेता के रूप में काम कर चुके है ) , अहसान खान, असलम खान , नूर मुहम्मद , आयूब सर्वर और दिलीप कुमार ने दो शादी की थी जिनमे पहली पत्नी सायरा बानो हुई और दूसरी पत्नी आसमा रहमान बनी ।

Comments

Popular posts from this blog

क्या आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है तो जान ले ये बाते : ऑनलाइन पढ़ाए कोर्स की परीक्षा भी होगी ऑनलाइन

क्यों ऐसा है की twitter , facebook और ऐसे ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की अमेरिका एवम यूरोप के लिए एक नीति है और भारत के लिए दूसरी ?

The Family Man Season 2