BPSC 65th Result : परीक्षा पास होकर भी जिंदगी की जंग हार गया अविनाश,रिजल्ट के सात दिन पहले मौत

अविनाश कि उम्र लगभग 30 साल की ही होगी. और उनको पढ़ाई के समय की एक अच्छी नौकरी का ऑफर मिला था , लेकिन उन्होंने उसे स्वीकार नहीं करके , अपना ध्यान पुरा उन्होंने यूपीएससी की त्यारी में लगा दी और वे यूपीएससी की त्यारी करने दिल्ली चल गए , और वह मुखर्जी नगर में रह कर ही कोरोना से संक्रमित हो गया था ।

आरा : 65वी बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) के रिज़ल्ट आए हुए कुछ ही दिन हुए होंगे. इसमें भोजपुर जिले के बैसडीह के रहने वाले विजय शंकर उपाध्य के बेटे जो की एक इंजीनियर भी थे जिनका नाम अविनाश कुमार उन्होंने ने भी 65वी बीपीएससी में सफलता प्राप्त कीया था , लेकिन वे इस सफलता को देखने से पहले ही धरती छोड़ दिया. 24 जून को अविनाश की जिंदगी इस कोरोना ने छीन ली , वह परीक्षा में तो पास हो गए लेकिन जिंदगी की जंग हार गए ।
जबकि अविनाश नाम का अर्थ बेहद ही यूनिक होता है : अविनाश नाम का अर्थ ' अनन्त , अमर वह जिसकी मृत्यु नही हो सकती , अविनाशी एक कभी नष्ट नही किया जा सकता लेकिन ये सब बस बाते ही रह गई और अविनाश कुमार इस दुनिया में नही रहे.

अविनाश की पढ़ाई 

अविनाश ने भोपाल से टी आई टी से इलेक्ट्रोनिक कम कॉमिकेशन से बीटेक किया था. इंजीनियरिंग की फाइनल परीक्षा में अविनाश पूरे स्टेट में सेकंड टॉपर बना था. बीते कुछ दिन पहले पिछले बुधवार को बीपीएससी की ओर से 65वी मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था , जिसमे अविनाश भी पास हो गया था वही घटना के बाद अब परिजन शोक में है , 

दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुआ था संकर्मित 

अविनाश यूपीएससी की त्यारी दिल्ली के मुखर्जी नगर में रह कर कर रहा था और मुखर्जी नगर में रहते हुए ही कोरोना से संक्रमित हुआ था , लगभग एक से दो महीना तक करना से जंग लड़ने के बाद अविनाश की मौत हो गई ,

अविनाश के चाचा निलेश उपाध्याय द्वारा बताया गया है की अभिनाश शुरू से ही पढ़ाई में बहुत तेज था , कैंपस सलेक्शन अच्छा मिलने के बाद भी उसने नौकरी का ऑफर ठुकरा दिया , बीपीएससी मैंस में बाजी मरने के बाद भी वह अपने सपने को पूरा नहीं कर सका , और जिंदगी की जंग हार गया.



Comments

Popular posts from this blog

क्या आप ऑनलाइन पढ़ाई करते है तो जान ले ये बाते : ऑनलाइन पढ़ाए कोर्स की परीक्षा भी होगी ऑनलाइन

क्यों ऐसा है की twitter , facebook और ऐसे ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की अमेरिका एवम यूरोप के लिए एक नीति है और भारत के लिए दूसरी ?

The Family Man Season 2