Posts

Facebook , Twitter इंटरनेट मीडिया मंचों ने जारी किया भूल सुधार

Image
सिंगापुर, प्रेट्र: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कोरोना वायरस के नए सिंगापुर वैरिएंट को लेकर किए गए ट्वीट के मामले में फेसबुक, ट्विटर और सिंगापुर के सबसे बड़े मीडिया हाउस ने देश के इंटरनेट मीडिया यूजर्स के लिए सरकार के भूल सुधार नोटिस जारी करने के निर्देश का पालन किया है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में पीओएफएमए लागू किया था। 

10वी के रिजल्ट के बाद परीक्षार्थी इस वर्ष नही दे सकेंगे आंसर शीट

Image
सीबीएसई की ओर से 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद पैरेंट्स या बच्चे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को नहीं देख सकेंगे। साथ ही उनके प्राप्तांकों का वेरीफिकेशन भी नहीं हो सकेगा। यह व्यवस्था बोर्ड की ओर से केवल इसी वर्ष के लिए है। बोर्ड ने यह जानकारी छात्र, अभिभावक, शिक्षक और स्कूलों को दी है। इसके लिए बोर्ड की ओर से एफएक्यू यानी फ्रिक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन जारी किए गए हैं। इसमें बोर्ड से ज्यादातर पूछे गए सवालों के जवाब हैं। केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर के प्राचार्य संजीव सिन्हा ने बताया कि रिजल्ट को लेकर किसी भी तरह का दावा प्रस्तुत नहीं किया जा सकेगा। कारण कि रिजल्ट सीबीएसई की ओर से तैयार किए गए मानकों के आधार पर स्कूल की ओर से ही तैयार हो रहा है। कोई भी अपने अंकों से असंतुष्ट है तो स्थिति सामान्य होते ही परीक्षा होगी। उसमें छात्र शामिल हो सकते हैं। 

जाने कब तक आयेगी फाइजर वैक्सीन : फाइजर की शर्त मानने को केंद्र तैयार, 4 माह में 5 करोड़ टीके मिल सकते हैं

Image
मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन 2022 में टीके लाने की तैयारी में, भारत में पार्टनर तलाश चुकीं पवन कुमार | नई दिल्ली मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन इस साल भले ही टीका देने में असमर्थता जता चुकी हैं, लेकिन फाइजर से भारत को टीके मिलने की उम्मीद अभी बनी हुई है। दरअसल, फाइजर भारत को वैक्सीन देने से पहले नियमों में कुछ छूट चाहती है, जबकि केंद्र सरकार पहले इसके लिए तैयार नहीं थी। लेकिन, सूत्र बता रहे हैं कि सरकार अब फाइजर की शर्त मानने को तैयार हो गई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं। वे वहां फाइजर के संपर्क में हैं। फाइजर चाहती है कि वैक्सीन के दुष्प्रभाव होने पर कंपनी पर कानूनी कार्रवाई ना हो। दुनियाभर में 15 करोड़ लोगों को फाइजर की वैक्सीन लग चुकी है। ऐसे में ब्रिटेन समेत 116 देश फाइजर को नियमों में छूट दे चुके हैं। इ देखते हुए भारत सरकार भी छूट देने को तैयार है। अगर डील होती है तो फाइजर अगले 4 महीने में कुल 5 करोड़ डोज भारत को देने की तैयारी में है। 1-1 करोड़ डोज जुलाई-अगस्त में, 2 करोड़ डोज सितंबर में और .1 करोड़ डोज अक्तूबर में भारत पहुंच सकती है।  पटना एम्स में कोवैक्सीन के बुस्ट

पीएनबी बैंक घोटाले में आरोपी चोकसी एंटीगुआ एवं बरबुडा से लापता

Image
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 13,500 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ एवं बरबुडा से लापता हो गया है। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चोकसी क्यूबा चला गया है। चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने चोकसी के गायब होने की पुष्टि की है। अग्रवाल ने बताया, 'चोकसी के गायब होने से उनका परिवार परेशान है। वे लोग चोकसी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।' चोकसी जनवरी 2018 से एंटीगुआ एवं बरबुडा में रह रहा था। एंटीगुआ की रॉयल पुलिस फोर्स ने कहा है कि चोकसी की तलाश में उसकी तस्वीर के साथ एक बयान जारी किया गया है। ताकि लोगों से जानकारी हासिल की जा सकें। पुलिस ने कहा, 'जॉली हार्बर के निवासी 62 साल के मेहुल चोकसी के लापता होने के मामले की जांच की जा रही है। इस बाबत जॉनसन प्वाइंट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। वह रविवार 23 मई की शाम से लापता है। चोकसी को उसी दिन आखिरी बार शाम में देखा गया था। पुलिस ने कार बरामद कर ली है।' चोकसी के लापता होने की खबर के बाद सीबीआई ने एंटीगुआ में भारतीय दूतावास से संपर्क किया है।

महिलाएं अब 50 साल की उम्र में भी मां बनने का जोखिम ले रहीं. सरोगेट की मदद लिए बिना स्वस्थ बच्चों को जन्म भी दे रहीं : ब्रिटेन में पिछले साल औसतन हर हफ्ते 50 से ज्यादा उम्र वाली तीन महिलाएं मां बनीं

Image
'लॉकडाउन मेरे लिए बेहद खूबसूरत समय रहा है और इसी दौरान मैंने बेटी को जन्म दिया। मां बनना जिंदगी का सबसे सुखद अहसास है।' यह बात ब्रिटिश अदाकारा और मॉडल नाओमी कैम्पबेल ने हाल ही एक इंटरव्यू में कही। 50 साल की नाओमी ने यह खबर देकर अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। पर नाओमी ऐसी उपलब्धि वाली अकेली नहीं हैं, उनके जैसी कई अन्य सेलेब्रिटी महिलाओं ने 50 की उम्र या उसके बाद मां बनने का फैसला किया। ब्रिटेन के एनएचएस ट्रस्ट के इसी हफ्ते जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले साल औसतन हर हफ्ते 50 साल से ज्यादा उम्र की तीन महिलाएं मां बनीं। इन कुल 139 महिलाओं में खास बात यह है कि इन्होंने किसी सरोगेट की मदद न लेते हुए खुद ही बच्चों को गर्भ में पाला। इनमें से 14 महिलाएं तो 55 साल से ज्यादा उम्र की हैं। 50 पार मां बनने वालों की यह संख्या पिछले पांच साल में सर्वाधिक है। इन सभी ने फर्टिलिटी उपचार लिया था। 2016 में 93 ऐसी महिलाएं मां बनीं थीं, जिनकी उम्र 55 से ज्यादा थी। विशेषज्ञों के मुताबिक इस ट्रेंड के पीछे बड़ी वजह करियर पर फोकस और सही जीवनसाथी मिलने में देरी है। सेलेब्रिटी इसे 'जेनेट जैक्सन इ

नाखुश रहने की तैयारी में छिपी खुशी के बारे में बता रहे हैं : एलन मस्क

Image
टेस्ला के मालिक एलन मस्क मानते हैं कि उन्होंने भले ही जीवन में कई बड़ी-बड़ी सफलताएं देखी हों, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा खुशी बच्चों और परिवार का साथ ही देता है। साथ ही वे कहते हैं कि हम इसलिए ज्यादा नाखुश होते हैं क्योंकि हम असफलता से मिलने वाले दुःख के लिए तैयार नहीं होते। अगर नाखुश रहने के लिए तैयार रहेंगे तो दोबारा खुशी जल्दी मिलेगी। असफलता को नए तरीके से देखेंगे तो खुश रहेंगे। अगर असफल नहीं हो रहे हैं तो इसका मतलब है आप कुछ नया करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। जानिए एलन के विभिन्न पॉडकास्ट से उनके खुशी पर विचार | 1 नाखुश रहने के लिए तैयार रहें... जब कोई सफलता मिलती तो आप खुशी होते हैं। फिर धीरे-धीरे दिक्कतें शुरू होने लगती हैं और आप नाखुश होने लगते हैं, जिसके लिए हम तैयार नहीं रहते। दोबारा खुशी के लिए नाखुश रहने भी तैयार रहें। 2 बच्चों का साथ जरूरी है... मैं अपने जीवन का खुशी का स्रोत अपने बच्चों को मानता हूं। मैंने जीवन में अब तक जो भी हासिल किया है, उससे मुझे उतनी खुशी नहीं मिलती, जितनी मुझे मेरे बच्चों के साथ मिलती है। 3 जानें क्या महत्वपूर्ण है... सबसे पहले यह जानें कि आपके लिए =

अब युवाओं की तरह सोचना बुजुर्गो के लिए फायदेमंद : और अब बुजुर्गो में याददस्त में सुधार के साथ बिमारिया दूर होंगी

Image
अक्सर कहा जाता है कि हमारे विचार और भाव हमारी जिंदगी को प्रभावित करते हैं। यह बात काफी हद तक सही है। यहां तक की सेहत पर भी हमारी सोच और भावनाओं का असर दिखता है। एक हालिया अध्ययन की मानें तो जो बुजुर्ग खुद को युवा महसूस करते हैं, उनका जीवन अपने अन्य बुजुर्ग साथियों के मुकाबले अधिक खुशियों भरा होता है और आयु लंबी होती है। हाल में अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित अध्ययन में व्यक्ति की उम्र और स्वास्थ्य के बीच संबंध का एक संभावित कारण पता चला है। इसके मुताबिक युवा महसूस करना मध्यम आयु वर्ग और बुजुर्गों में तनाव के हानिकारक प्रभावों को कम करने में सहायक होता है। इतना ही नहीं, उनकी याददाश्त बेहतर होती है, तनाव व बीमारियों से बचे रहते हैं, अस्पताल में भर्ती होने का खतरा कम रहता है। 5039 प्रतिभागियों पर अध्ययनः इस अध्ययन में जर्मन सेंटर ऑफ जेरोन्टोलॉजी के शोधकर्ताओं ने जर्मन एजिंग सर्वे में शामिल 5,039 प्रतिभागियों के तीन साल के आंकड़ों का विश्लेषण किया। यह जर्मनी के 40 वर्ष और उससे अधिक उम्र के निवासियों का सर्वे था। ज्यादा तनाव वालों की सेहत में गिरावट सर्वेक्षण में लोगों के जीवन