जाने कब तक आयेगी फाइजर वैक्सीन : फाइजर की शर्त मानने को केंद्र तैयार, 4 माह में 5 करोड़ टीके मिल सकते हैं

मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन 2022 में टीके लाने की तैयारी में, भारत में पार्टनर तलाश चुकीं

पवन कुमार | नई दिल्ली

मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन इस साल भले ही टीका देने में असमर्थता जता चुकी हैं, लेकिन फाइजर से भारत को टीके मिलने की उम्मीद अभी बनी हुई है। दरअसल, फाइजर भारत को वैक्सीन देने से पहले नियमों में कुछ छूट चाहती है, जबकि केंद्र सरकार पहले इसके लिए तैयार नहीं थी। लेकिन, सूत्र बता रहे हैं कि सरकार अब फाइजर की शर्त मानने को तैयार हो गई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका के दौरे पर हैं। वे वहां फाइजर के संपर्क में हैं। फाइजर चाहती है कि वैक्सीन के दुष्प्रभाव होने पर कंपनी पर कानूनी कार्रवाई ना हो। दुनियाभर में 15 करोड़ लोगों को फाइजर की वैक्सीन लग चुकी है। ऐसे में ब्रिटेन समेत 116 देश फाइजर को नियमों में छूट दे चुके हैं। इ देखते हुए भारत सरकार भी छूट देने को तैयार है। अगर डील होती है तो फाइजर अगले 4 महीने में कुल 5 करोड़ डोज भारत को देने की तैयारी में है। 1-1 करोड़ डोज जुलाई-अगस्त में, 2 करोड़ डोज सितंबर में और .1 करोड़ डोज अक्तूबर में भारत पहुंच सकती है। 

पटना एम्स में कोवैक्सीन के बुस्टर डोज का ट्रायल शुरू, पहले दिन 10 पर परीक्षण

पटना | एम्स में कोवैक्सीन के बुस्टर डोज का ट्रायल मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन 10 लोगों पर ट्रायल हुआ। ट्रायल के बाद इन्हें दो घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा गया। राहत की बात यह है कि किसी भी लोगों पर ट्रायल बाद किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। दो घंटे तक आब्जर्वेशन में रखने के बाद इन्हें वहां से रवाना कर दिया गया।

जीरो से 18 साल के बीच बच्चों के कोरोना वैक्सीन का ट्रायल जल्द शुरू होगा एम्स में

पटना | तीसरी लंहर में बच्चों के कोरोना के चपेट में आने की आशंका के मद्देनजर जीरो से 18 साल के बच्चों को दिए जाने वाले वैक्सीन का एम्स में जल्द ही ट्रायल शुरू होने वाला है। एम्स ने तैयारी पूरी कर ली है।

मॉडर्ना की 5 करोड़ डोज भारत आएंगी, लेकिन 2022 में

मॉडर्ना 2022 तक भारत में वैक्सीन लाने की तैयारी में है। भारतीय दवा कंपनी सिप्ला ने साल 2022 में मॉडर्ना से 5 करोड़ डोज खरीदने का समझौता कर लिया है।

बॉयोलॉजिकल ई ने मदद मांगी

भारतीय कंपनी बॉयोलॉजिकल ई. .कहा कि वैक्सीन का कच्चा माल आयात करना पड़ता है। यह काफी महंगा भी हो गया है। इसलिए उसे आर्थिक मदद चाहिए।


विदेश मंत्री एस जयशंकर फाइजर के संपर्क में

फाइजर चाहती है भारत में वैक्सीन के साइड इफेक्ट होने पर कानूनी कार्रवाई से छूट मिले

■ सूत्र बता रहे भारत छूट देने के लिए तैयार, क्योंकि ब्रिटेन समेत 116 देश यह छूट दे चुके हैं

जॉनसन के टीके की 100 करोड़ डोज भारत में ही बननी हैं, सभी विदेश जाएंगी; सरकार चाहती है कि इनमें से कुछ हमें मिले 

केंद्रीय कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में हाल में हुई एक अहम बैठक में देश में वैक्सीन की ताजा स्थिति का ब्योरा रखा गया। इसमें यह भी बताया कि मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन इस साल मिलनी लगभग नामुमकिन है। जॉनसन एंड जॉनसन की अगले एक साल तक बनने वाली सभी डोज दुनियाभर के देशों ने बुक कर रखी हैं। जॉनसन एंड जॉनसन की 100 करोड़ डोज भारत में ही बनेंगी, लेकिन ये सभी बाहर चली जाएंगी। सरकार संभावना तलाश रही हैं कि इनमें से कुछ डोज भारत को भी मिले।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

The Family Man Season 2