तीसरी लहर से बच्चो को ज्यादा है खतरा : समय रहते ही तयारी शुरू कर तीसरी लहर से अपने बच्चो को ऐसे रखे ।

• थर्ड वेब रोकने के लिए बच्चों वाले घर में युवा . से लेकर बुजुर्गों तक को वैक्सीनेशन जरूरी 
• 
बाजार में सोशल दूरी व मास्क जरूरी, ताकि न आए घर में संक्रमण, बरतें सावधानी

समय से पहले जिले में थर्ड वेब की तैयारी शुरू कर दी गई है, लेकिन अगर आप सतर्क रहे तो इसकी नौबत नहीं आएगी। हालांकि तैयारी करना बेहद जरूरी है। क्योंकि थर्ड वेब में बुजुर्ग और युवा के साथ कोरोना बच्चों को भी चपेट में ले सकता है। इसलिए डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल के शिशु वार्ड में मूल्यांकन करना शुरू कर दिया है। रविवार को शिशु वार्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें डॉक्टर रूम, सिस्टर रूम, रिसेप्शन एरिया, ट्राएज रूम, एचडीयू व जनरल वार्ड का निरीक्षण किया गया। ट्राएंज रूम में बच्चों की स्थिति का मूल्यांकन कर बेड पर शिफ्ट किया जाता है। ट्राएज रूम में फिलहाल दो बेड हैं। वहीं एचडीयू वार्ड में दो बेड और जनरल वार्ड में छह बेड लगे हैं। शिशु वार्ड में फिलहाल रोस्टर ड्यूटी के अनुसार छह नर्स काम कर रही हैं। वहीं हर शिफ्ट में एक डॉक्टर लगाए गए हैं। यह सुविधा काफी है, लेकिन हालात बिगड़ने पर ये कम पड़ सकते हैं, लेकिन भगवान इसकी नौबत न आने दें। इसकी कामना हर कोई कर रहा है।

डरिए मत, दूसरी लहर में भी छोटे-छोटे बच्चे मिले पॉजिटिव, लेकिन जल्द हुए ठीक

दूसरी लहर के आंकड़े के अनुसार जिले में चार साल से लेकर 15 साल तक के बच्चे भी पॉजिटिव मिले, लेकिन उनपर कोरोना का असर काफी कम पड़ा। क्योंकि बच्चों की इम्युनिटी मजबूत होती है और उन्हें वायरस काफी कम परेशान कर पाता है। इसलिए

ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है। अगर मन में थोड़ा सा भी संशय है तो अच्छे से घर में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों की खाना में प्रोटिन और विटामिन की मात्रा बढ़ा देनी चाहिए। दूध और फ्रूट उन्हें देना चाहिए।


Comments

Popular posts from this blog

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

The Family Man Season 2