कांग्रेस ने किया मोदी सरकार पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर एक बार फिर सरकार को घेरा है। सरकार पर अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र ने टीकाकरण का बोझ राज्यों पर डाल दिया है। इसके साथ उन्होंने केंद्र पर विपक्ष शासित राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए सर्वदलीय बैठक की मांग दोहराई।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि देश में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। टीकाकरण की गति बहुत धीमी है। मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ते हुए 18 से 45 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण के खर्च का बोझ राज्यों पर डाल दिया है। उन्होंने दोहराया कि सभी का मुफ्त टीकाकरण किया जाना चाहिए।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई सीडब्लूसी की बैठक में संभावित तीसरी लहर को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा स्थिति से निपटने में विफल रही है। पिछले 17 अप्रैल को हुई सीडब्लूसी की बैठक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हालत और खराब हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुपर स्प्रेडर कार्यक्रमों को जानबूझकर अनुमति दी गई।

सेंट्रल विस्टा पर सवाल : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कई विशेषज्ञों का कहना है कि केंद्र सरकार टीकाकरण का खर्च वहन करती, तो ज्यादा बेहतर होता। पर सभी जानते हैं कि प्राथमिकताएं अलग हैं। केंद्र की मोदी सरकार जनमत से अलग जाकर भी इस परियोजनाओं को पूरा कि करना चाहती है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार में दारू बंद होने के बावजूद भी चल रही बार में पार्टी : क्या सच मे बिहार में दारू बंद है ?

Rangasthalam Full Movie Hindi Dubbed 2021

The Family Man Season 2